प्री मेट्रिक मीन्स इन हिंदी | Pre Matric Kya Hota hai | Pre Matric Scholarship

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

किसी भी देश का विकास वहां कि शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है. अगर आपकी शिक्षा व्यवस्था मजबूत है तो आप रोज़गार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं. गरीबी दूर कर सकते हैं. बेरोज़गारी दूर कर सकते हैं. एक सभी समाज बना सकते हैं. लेकिन शिक्षा को आज एक बाज़ार बना दिया गया है. जहाँ अमीर परिवार के बच्चे तो अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर लेते है. लेकी गरीब और वंचित परिवार के बच्चे वैसी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते और पिछड़ जाते हैं. जिसके कारण अमीर और गरीब के बीच कि खाई बढती जाती है. लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए हमारी सरकारें और कई निजीं संस्थाएं वंचित और पिछड़े हुए लोगों के बच्चों के लिए कई स्कॉलरशिप चलाती हैं. और उन्हें पढ़ाई करने के लिए उत्साहित करती है. ऐसी ही एक स्कॉलरशिप योजना प्री मेट्रिक छात्रों  लिए चलाई जाती है. आज कि पोस्ट में हम ओ आपको बतायंगे कि प्री मैट्रिक किसे कहते हैं, matriculation meaning in Hindi, Pre Matric Scholarship  क्या होती है और Pre Matric Meaning in Hindi.

post matric means in hindi

यह भी पढ़ें – 

प्री मैट्रिक का मतलब | Pre Matric Means Hindi | Pre Matric Meaning in Hindi

अगर आप प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आखिर प्री मेट्रिक मीन्स क्या होता है . तो आपको बता दें कि Pre Matric दो शब्दों ‘Pre और Matric’ से मिलकर बना है. और यह दोनों शब्द अंग्रजी के शब्द है. जिसमें Pre का हिंदी में अर्थ  होता  है पूर्व या पहले. और मेट्रिक का हिंदी में अर्थ (Matriculation meaning in Hindi) है 10वां या 10वीं या हाई स्कूल.  तो इस प्रकार दोनों शब्दों Pre Matric को मिलाकर देखें तो  प्री मेट्रिक का मतलब होता है 10वीं से पहले या हाई स्कूल से पहले.

प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप – पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना Pre Matric Scholarship Meaning in Hindi

अब अगर प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप – Pre Matric Scholarship की बात करें  तो इसका हिंदी में  अर्थ होगा 10वीं से पहले कि छात्रवृत्ति या  हाई स्कूल से पहले दी जाने वाली स्कॉलरशिप.  यह स्कॉलरशिप उन ग़रीब अल्पसंख्यक और वंचित परिवारों के बच्चों को दी जाती है जो किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर सकते.  घर कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई छात्र फीस नहीं . और कम उम्र में काम करने के लिए विवश हो जाते हैं. ऐसे छात्र प्रतिभावान तो होते हैं लेकिन उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक जाने के कारण वह दब के रह जाते हैं. इन छात्रों के  लिए Pre Matric Scholarship किसी वरदान से कम नहीं है.

निष्कर्ष –

आज की पोस्ट में हमनेजाना की प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या होती है. मेट्रिक (matric ka arth kya hota hai), matriculation meaning क्या होता है. अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें. और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें. फेसबुक पेज पर संपर्क करें.

दोस्तों pre मेट्रिक की जानकारी के बाद आप पोस्ट मेट्रिक का मतलब भी हिंदी (post matric means in hindi ) में जरुर जानना चाहते होंगे. इसीलिए हमने आपके लिए एक और पोस्ट लिखी है जिसमे आपको पोस्ट मेट्रिक की पूरी जानकारी हिंदी में बताई गई है.  पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह भी पढ़ें – 

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join