नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण शब्द IFSC की फुल फॉर्म लेकर आये हैं. पैसा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है | और हमें अक्सर पैसों की जरुरत पड़ती रहती है | जिसके लिए हम अधिकतर बैंक पर ही निर्भर है | लेकिन जब कभी हमें किसी दुसरे बैंक से अपने बैंक में या अपने बैंक से किसी दुसरे बैंक में पैसा भेजना या मंगवाना होता है तो उसके लिए हमें IFSC की जरुरत होती है | आज की पोस्ट में हम आपको IFSC CODE के सम्बन्ध में ही बताने जा रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि IFSC क्या है | IFSC Full Form क्या है, IFSC Code Meaning in Hindi और IFSC का प्रयोग कहाँ होता है |
IFSC Ka Full Form in Hindi (Full Form of IFSC)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि बैंक में उपयोग होने वाले IFSC की फुल फॉर्म होती है “Indian Finance System Code“ . और IFSC Code का हिंदी में मतलब (IFSC Code Meaning in Hindi) होता हैं “भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता” |
जब हम एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो हमें बैंक अकाउंट नंबर के अलावा एक कोड की भी जरूरत पड़ती है जिसे हम IFSC code कहते हैं | इसके बिना किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे का लेनदेन नहीं किया जा सकता |
हर एक बैंक का IFSC code होता है | अगर आप किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक का IFSC code पता होना जरूरी है| यह कोड 11 अंकों का होता है इसके पहले 4 अंक बैंक के नाम को बताता है 5 वा अंक 0 होता है और आखिरी के 6 अंक Branch code बताता है जिससे Branch की लोकेशन का पता चलता है|
हमारे देश के सभी बैंक का IFSC कोड (Indian Bank IFSC Code) उसके नाम के अनुसार अलग अलग होता है | जैसे bank of baroda ifsc code BOB से शुरू होता है | sbi ifsc code यानि की स्टेट बैंक का IFSC CODE SBIN से शुरू होता है |
ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए IFSC code का इस्तेमाल किया जाता है हर बैंक की ब्रांच का अलग-अलग IFSC code होता है
इस कोड की मदद से उस ब्रांच की पहचान होती है|
IFSC code ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को इस्तेमाल करते समय किया जाता है| जब आप को किसी बैंक खाते में ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग सिस्टम के जरिए पैसा जमा करना होता है तब यह IFSC Code आपके काम आता है|
IFSC Code देखने के तरीके
दोस्तों हम अपने बैंक का IFSC Code तीन ततरीकों से देख सकते हैं |
- Online Website या App से.
- अपनी अकाउंट की पासबुक खाते से.
- बैंक द्वारा जारी की गई चेक बुक से.
IFSC code उन सभी Branch को दिया जाता है जो बैंक में Neet Transaction system की सुविधा प्रदान करती है| अगर आप किसी बैंक के ग्राहक है तो आपको IFSC code के बारे में जरूर पता होना चाहिए | क्योंकि जब आप किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको IFSC code की आवश्यकता होती है| IFSC code का महत्व बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत जरूरी है|
निष्कर्ष : IFSC Code Full Form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि IFSC क्या है | IFSC Full Form क्या है और IFSC का प्रयोग कहाँ होता है |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :