ANM Full Form in Hindi : एएनएम फुल फॉर्म

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! जैसा की आप जानते हैं कि अच्छा स्वास्थ्य हम सबके लिए बहुत जरुरी है | जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तो हम सभी कार्य अच्छी तरह कर सकते हैं | जब हमारी तबियत किसी वजह से खराब हो जाती है तो डॉक्टर और नर्स ही हमारी सेवा करते हैं | इसीलिए किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए एक अच्छा डॉक्टर या नर्स मिलना बहुत ही आवश्यक है | आज की पोस्ट में हम आपको नर्स बनने से सम्बंधित एक कोर्स की उपयोगी जानकारी शेयर कर रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि ANM क्या है | ANM Full Form in Hindi Meaning है और ANM के क्या कार्य है, ANM का पाठ्यक्रम क्या है , ANM का क्या स्कोप है आदि

ANM Full Form

एएनएम फुल फॉर्म (ANM Ka Full Form Kya Hai)

ANM कोर्स के बारे में जानने से पहले, हम ANM का फुल फॉर्म जानते हैं ।

  • A- AUXILIARY, सहायक
  • N- NURSE, नर्स और
  • M- MIDWIFE, दाई या सहायक नर्स ।

अब तीनो शब्दों को जोड़कर देखें तो ANM का फुल फॉर्म होता है “AUXILIARY NURSE MIDWIFE | और ANM का हिंदी में मतलब होता है “सहायक नर्स दाई” |

ANM कोर्स क्या है (A N M Kya Course Hai)

जो भी लड्की अपना करीयर मैडिकल फ़ील्ड में बनना चाहती हैं, वो ANM का कोर्स करके अपना भविष्य बना सकती है।
ये एक ऐसा कोर्स हैं, जिसमे आप नर्स के पद मैं काम कर सकते हो, किसी भी हॉस्पिटल में या सामुदायिक हेल्थ सेंटर में ।

ANM के लिये योग्यता ?

ANM कोर्स करने के लिये आपको 12th पास होना अनिवार्य हैं । किसी भी स्ट्रीम से 45% अंक प्राप्त होना चाहिए ।

आयु सीमा | Age for ANM Course

न्युनतम- 17 वर्ष
अधिकतम- 35 वर्ष

ANM कोर्स कहां से करे (A N M Colllege)

ANM कोर्स आप किसी भी मैडिकल कॉलेज से कर सकते हैं प्राइवेट और सरकारी। सरकारी कॉलेज के लिये आपको पहले एन्ट्रस एग्ज़ाम क्लियर करना होगा।

ANM कोर्स की अवधि 

ANM कोर्स 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है।

ANM कोर्स की फीस

प्राइवेट कॉलेज में ANM की फीस ,2 साल की 1 से 2 लाख तक लग जाती है।
सरकारी कॉलेज में प्राइवेट के मुताबिक थोडा कम फीस होती है |
ANM कोर्स पाठ्यक्रम

किसी भी कोर्स को करने से पहले उसे पाठ्यक्रमको जानना बहुत अव्ह्स्यक है | इसीलिए हम यहाँ आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं | आपको बता दें की anm का कोर्स 2 वर्ष का होता है | जिनमें निम्नलिखित विषय से सम्बंधित पढ़ाई करवाई जाती है |

प्रथम वर्ष विषय

1. कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग 1
2. हेल्थ प्रोमोशन
3. प्राइमरी हेल्थ केयर 1
4. चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

दितीय वर्ष विषय | ANM Second Year Subjects

1. मिडवाइफरी
2. हेल्थ सेंटर मैनजमएन्ट

कोर्स करने के बाद क्या करे (ANM Registration in Medical Council)

कोर्स करने के बाद आपको अपने राज्य के मैडिकल ऑफ़िस मै जाकर रेजिस्टेर्ड़ करवाना पडेगा। इसके बाद आप रेजिस्टेर्ड़ नर्स हो जायंगे ।

ANM का कार्य (work for ANM Job)

  • ANM का काम या तो हॉस्पिटल मै होता है।
  • या कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मैं रहकर उनको काम करना पड्ता है।
  • जिस जगह मैं आप काम कर रहे हो, आपको वहां के गृभवती महिलाओ का डाटा, और सारे टीकाकरण का डाटा रखना पड्ता है।
  • आप NGO के द्वारा भी आप ANM की जॉब कर सकते है।
  • किसी भी नर्सिंग होम मैं भी काम कर सकते है।
  • आप किसी भी संस्था से जुडकर अपना काम, यानी मरीजो की सेवा कर सकते है।
  • साथ ही पैसे भी कमा सकते है।

निष्कर्ष : ANM फुल फॉर्म इन हिंदी

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ANM क्या है | ANM Full Form क्या है और ANM के क्या कार्य है, ANM का पाठ्यक्रम क्या है , ANM का क्या स्कोप है आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *