NEET Full Form in Hindi : NEET Kya Hota Hai

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
नमस्कार दोस्तों ! हम हमेशा जॉब और शिक्षा से जुडी जानकारी अपने ब्लॉग में शेयर करते रहते हैं | आज  की पोस्ट में भी हम आपको मेडिकल शिक्षा से जुडी एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको NEET के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दे रहे हैं | आज आप जान पायंगे कि NEET Full Form क्या होती है | NEET क्या होता है | NEET Exam की योग्यता क्या है, आदि |
 
वैसे तो बहुत सारे लोगों ने NEET  के बारे में सबने सूना होगा, और आज के नौजवान इससे भली-भाँति परिचित भी हैं । जो बच्चे अपना करीयर मेडिकल फ़ील्ड में बनना चाहते हैं, उन्होने इसको क्लियर करने की तैयारी कर भी ली होगी। लेकिन अब भी बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि कि आखिर ये NEET हैं क्या। और इसका मेडिकल फील्ड में क्या काम है । तो चलिए जानते हैं कि आखिर नीट क्या है ? 
 
NEET Full Form

नीट का फुल फॉर्म (NEET Exam Full form in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले आपको NEET की फुल फॉर्म ही बताते हैं | NEET अंग्रेजी के 4 अक्षरों से मिलकर बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें सबके मतलब अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार है |
 
  • N- NATIONAL
  • E- ELIGIBILITY
  • E- ENTRANCE
  • T- TEST
चरों शब्दों को मिलाकर देखें तो NEET Full Form होगी “NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST” | जिसे हम हिंदी में “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” कहते हैं |
 
भारत में जो भी व्यक्ति मेडिकल की तैयारी करना चाहता है उसको पहले ये NEET  किलेयर करना पड्ता है। NEET एक नेशनल लेवल का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है।
 
जिसको क़ूवलिफाई करने के बाद आप अलग अलग तरह के कोर्सेस कर सकते है।
 
ये पेपर नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा कराया जाता है । मैडिकल में एडमिशन के लिये बहुत जरूरी है । NEET  में किसी बच्चे ने कितना अंक प्राप्त किया है । उसके हिसाब से उसको मेडिकल कॉलेज दिया जाता। चाहे सरकारी हो या प्राइवेट।

NEET के प्रकार (Types of NEET)

NEET  एक अंडर ग्रेजुएट(UG)कोर्स भी है। जिसमे हम एमबीबीएस, बीड़ीएस, बीएएमएस आदि जेसे कोर्स कर् सकते हैं ।
और (PG) पीजी कोर्स भी हैं जिसमे एमड़ी, एमएस की स्नातक पढ़ाई करी जाती है। भारत में एम्स(AIIMS) ,पीजीईएमआर (PIGMER)और जिप्ंमर (JIPMER)ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं, जहाँ पर ये पेपर करवाये जाते है।
 
NEET की शुरुवात कब हुआ ?
 
NEET  की शुरुवात 5 मई 2013 में हो गई थी ।
 
इससे पहले बच्चो को मैडिकल का पेपर देने के लिये अलग अलग राज्य के सेन्टर में जाना पड्ता था। जिससे उनको और उनके घरवालो को बहुत दिक्कत आती थी। इसी परेशानियो के चलते  पूरे भारत का मेडिकल का एंट्रेंस एग्जाम का क्नसेपट लाया गया ।
 

NEET  के लिये शैक्षिक योग्तायता (NEET Exam Eligibility)

जिन बच्चो ने 12पास कर लिया है, और 50% अंक और उससे ज्यादा वाले भी इसको अप्लाई कर सकते हैं । और 12th में साइंस सब्जेक्ट हो। 
 
आयु सीमा
 
NEET को अप्लाई करने के लिये न्युनतम 17 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष चाहिए ।
 
NEET एग्ज़ाम कौन करवाता है?
 
यह एग्ज़ाम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पेन और पेपर में करवाया जाता है।

निष्कर्ष : NEET Full Form Hindi (Full Form of NEET in Hindi)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल शिक्षा से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि NEET Full Form क्या होती है | NEET क्या होता है ? NEE Exam की योग्यता क्या है ? आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *