नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका एक बार फिर से स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको विज्ञान से जुडी दुनियां की सबसे बड़ी संस्था NASA के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | NASA के बारे में ये आर्टिकल आपको, आपके पेपर में पूरी मदद करेगा । आजकल बच्चो को अंतरिक्ष के बारे में जानने का बहुत शौक रहता है। उन्हे बाहर अन्तरिक्ष के बारे में पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है । चलिये जानते हैं नासा का मतलब क्या होता है । NASA Full Form | NASA Meaning क्या होता है |
NASA Full Form (Full Form of NASA in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की NASA की फुल फॉर्म क्या होती है | अंग्रेजी के चार शब्दों से बने इस शोर्ट फॉर्म में सब अक्षरों के मतलब अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार हैं :
- N- NATIONAL
- A- AERONAUTICS
- S- SPACE
- A- ADMINISTRATION
अब चारों अक्षरों NASA को मिलकर देखें तो इसकी फुल फॉर्म (Full Form of NASA) बनती है “NATIONAL AERONAUTICS AND SPACE ADMINISTRATION” | और NASA का हिंदी में मतलब (NASA Meaning in Hindi) होता है “राष्ट्रीय वेमानिकी एवं अन्तरिक्ष प्रशासन“। ये विश्व की सबसे बड़ी एजेंसी है । इसका निर्माण नेशनल एडवाजयरी कमिटि फ़ॉर एरोनोटीकस के स्थान पर किया गया था ।
NASA की स्थापना और मुख्यालय (Head Quarter of NASA)
NASA संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्र शाखा हैं । जिसकी स्थापना 19 जुलाई,1958 को हूई थी | इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी सी में है।
NASA के संस्थापक (Founder of NASA)
इसके संस्थापक ड़वाइट डेविड़ आइजनहावर थे | और इसके मलिक भी यही थे। NASA अध्यक्ष जिम बीरडेसटाइन थे।
NASA सैटेलाईट के माध्यम से अन्तरिक्ष पर रिसर्च करती हैं । और उसके जाँच के लिए अन्तरिक्ष यान भजती हैं । NASA का मुख्य काम वेमानिकी के बारे मे रिसर्च करना होता है ।
NASA के उपग्रहों को तैयार किया जाता है जिसके द्वारा पृथ्वी और भी गृहों के बारे में रिसर्च किया जाता है । NASA ना केवल सौर मंडल ही नही उसके पार जाकर भी रिसर्च करता है । वर्तमान में दस नासा के केंद्र है इन केद्रो में परीक्षण और रिसर्च की सुविधायें प्रदान करी गयी है। यह 18,000 से अधिक लोग काम करते है। नासा की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती हैं ।
NASA का पहला प्रोजेक्ट (NASA First Project)
NASA का पहला सफल प्रोजेक्ट अपोलो प्रोग्राम था, जो वर्ष 1960के अंत तक तैयार हो गया था । साल 1969 में अपोलो कमाण्ड मोडुयल चांद पर पहुँचने वाला पहला अन्तरिक्ष यान था। और नील आर्मस्ट्रांग चांद पर जाने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री था।
आज NASA अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना अलग ही पहचान बना चुका है, NASA आज दूसरे एजेंसीयो के साथ मिलकर भी काम करता है । जेसे- यूरोपियन अन्तरिक्ष एजेंसी ISRO.
NASA के सफल होने के बाद अपना पहला ‘EXPLORE 1’ का भी परिक्षण किया गया था।
NASA के नये नये अविष्कार से मानव जाति के जीवन को असान बनाने के लिए बहुत जरूरी है ।
निष्कर्ष : NASA Full Form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको विज्सेञान सम्बंधित एक महत्वपूर्ण संस्था की जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि NASA का मतलब क्या होता है | NASA Full Form | NASA Full Meaning , आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :