नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में हम लिए एक ओर शानदार जानकारी लेकर आये हैं | आज हम आपको बातायंगे कि OT क्या होता है | OT Full Form | OT टेकनीशियन क्या हैं | OT टेकनीशियन का क्या काम है, आदि
OT य़े शब्द तोह लोगो ने हर कही सुना होगा, य़े शब्द हर जगह इस्तेमाल होता हैं । जैसे कही पर इसको ओवर टाइम (over time) बोलते हैं । पर मेडिकल फील्ड में इसको कुछ और नाम से जानते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे मे ।
यह भी पढ़ें :
ओटी फुल फॉर्म क्या होता है (Minor OT Full Form)
दोस्तों सबसे पहले आपको बताते हैं की ओटी फुल फॉर्म क्या होती है | OT शब्द दो शब्दों की एक शोर्ट फॉर्म हैं जिसमे
O का मतलब होता है OPERATION और T का मतलब होता है THREATER | दोनों को मिलाकर OT का मतलब होता है (OT Full Form in Medical in Hindi) “OPERATION THREATER” | और हिंदी में OT का अर्थ होता है “ऑपरेशन थ्रेटेर” |
आज के टाइम में जंहा इतनी बीमारी बढ़ रही हैं, इसके चलते लोगो का हॉस्पिटल में आना जाना तो लगा रहता हैं, इसे सबने देखा भले ही ना हो, पर नाम तो सबने सुना ही होगा । पर आधे लोग इसके बारे में नही जानते होंगे तो आइए जानते हैं ।
य़े हॉस्पिटल का ऐसा विभाग हैं जंहा पर बड़ी बड़ी सर्जरी होती हैं । और किसी भी रोग की सर्जरी करने के लिए कोई भी सर्जन को OT टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती हैं।
जो भी छात्र अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनना चाहता हैं तो OT टेकनीशियन का कोर्स करके अपना लक्ष्य पा सकता हैं ।
OT टेकनीशियन क्या हैं (OT Meaning in Hindi)
OT टेकनीशियन का पूरा नाम हैं ऑपरेशन थियेटर टेकनीशियन होता हैं । यह एक पैरामेडिकल कोर्स होता हैं इसके अंदर डिप्लोमा इन OT टेकनीशियन और बीएससी इन OT टेकनीशियन का कोर्स होता हैं ।
बी एस सी OT टेकनीशियन का कोर्स 3 से 4 साल का होता हैं य़े एक डिग्री कोर्स हैं । इस कोर्स के बाद आप एमएससी OT टेकनीशियन भी कर सकते हैं, य़े 2 साल का होता हैं ।
OT टेकनीशियन का काम (Work of OT Technician)
OT टेकनीशियन का काम होता हैं सर्जेरी से पहले सब तैयारी करना जैसे-
सर्जेरी के सारे उपकरण तैयार करना, ऑक्सिजन सिलेंडर और नाईटिरस सिलेण्डर शक- सन मशीन की जांच करना होता हैं।
सर्जन के दिशा निर्देश में काम करना , समय समय पर ओपरेशन थियटर की साफ सफाई करवाना। आदि OT में बहुत काम होते हैं ।
OT Technician के लिए शिक्षा योग्यता (OT Technician Eligibility)
अगर आप OT Technician बनना चाहते हैं तो आपको 12th पास होना चाहिऐ और वो भी साइन्स सब्जेक्ट के साथ ।
एडमिशन प्रक्रिया (OT Technician Admission Process)
अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आपको पेहले एंट्रेन्स टेस्ट देना पड़ेगा तब उसके बाद आपको एड मिशन मिल सकता हैं पर आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना हैं तो आपको आपके 12th के अंकों के आधार पर एडमिशन मिल सकता हैं ।
निष्कर्ष : Minor OT Full Form (Full form of OT)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि OT क्या होता है | OT Full form in Medical in Hindi | OT टेकनीशियन क्या हैं | OT टेकनीशियन का क्या काम है| आदि
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :
Im very happy the bahut avha hai yese hi jan kari de te rhe hai mai apke is jankari ke liye bahut dhanebat karate hau thiku