नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दे रहे हैं जो एक गंभीर बीमारी से सम्बंधित है | और इसके बारे में आप सभी को जानकारी होना बहुत जरुरी है | आह हम आपको बतायंगे कि STD क्या है | STD Full Form | STD Meaning in Hindi | STD बीमारी कैसी होती हैं | STD के लक्षण क्या होते हैं | STD का कारण वा ईलाज | और इस बिमारी से बचाव कैसे करे |

STD Ka Matlab Kya Hota Hai (STD Ka Pura Naam)
दोस्तों आपने STD के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन मेडिकल फिल्ड के सम्बन्ध में कम और टेलीफोन के सबंध में अधिक | क्योंकि पहले जमाने में मोबाइल बहुत कम हुआ करते थे | और लोग फोन करने के लिए टेलीफोन बूथ पर STD कॉल करने जाते थे | लेकिन आज हम आपको मेडिकल फिल्ड में यूज़ किये जाने वाले शब्द STD के बारे में बतायंगे |
सबसे पहले आपको बता दें कि STD एक शोर्ट फॉर्म है जो अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना है | जिसमे तीनो शब्दों के अर्थ इस प्रकार है –
- S- sexually
- T- Transmitted
- D- Diseases
इस प्रकार मेडिकल फिल्ड में STD Ka Full Form होता है Sexually Transmitted Diseases | और इस STD का हिंदी में मतलब होता है “यौन संचारित रोग” ।
STD को STI के नाम से भी जाना जाता हैं यानि यौन संचारित संक्रमण भी केहते हैं । यहा एक बहुत खतरनाक बीमारी हैं ।
य़े एक संक्रमण बीमारी हैं जो एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकती हैं ।
STD क्या हैं और कैसे होती है (STD Ka Matlab Kya Hai)
STD एक संक्रमण बीमारी हैं । जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती हैं ।
अब बात आती है कि STD बीमारी कैसी होती हैं?
यहाँ यौन संचारित रोग शब्द का मतलब हैं ऐसे रोगो के लिए किया जाता हैं जो योनि, गुदा या ओरल सेकस द्वारा एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता हैं । इसको गुप्त रोग भी बोलते हैं । इसका अर्थ य़े नही हैं की य़े सिर्फ सेकस के द्वारा ही फैलता हैं ।
नीचे दिए गए कारणों से भी होता हैं जो की इस प्रकार हैं-
• रोगी व्यक्ति के सुई या शेविंग ब्लेड इस्तेमाल करने से ।
• खुले घाव या फिर छिले घाव से ।
• संक्रमित व्यक्ति के तौलिए, रूमाल या फिर बेड इस्तेमाल करने से ।
• संक्रमित माता के स्तनपान कराने से ।
STD के लक्षण क्या होते हैं (STD Symptoms in Hindi)
STD के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं-
• शरीर में चकते ।
• महिलाओं के योनि के आसपास खुजली होना ।
• सेकस या पेशाब करने के दौरान दर्द होना ।
• पुरुषो के लिंग से स्त्राव होना ।
• फोड़े या छाले होना ।
• असामान्य थकावट और पसीना आना ।
• महिलाओं के निचले पेट में दर्द होना ।
• महिलाओं में दुर्गंध वाला स्त्राव।
• बुखार।
• ठंडा लगना ।
STD का परीक्षण (STS Test Kaise Hoga)
STD का परीक्षण आप –
• यौन स्वास्थ्य केंद्र
• यौन स्वास्थ्य सेवाएँ।
• समुदायिक गर्भ निरोधक दवा केंद्र ।
आदि में भी आप जा सकते हो ।
STD का कारण वा ईलाज (Treatment of STD)
इसका ईलाज आपके बीमारी पर निर्भर करता हैं कि आपको किस तरह कि STD से आप पीड़ित हो ।
जैसे-
• बेक्टीरियल STD
• वाइरल STD
अन्य STD से भी हो सकते हैं जैसे-
• प्यूबिक लयीस (pubic lice)
• हेपेटाईटीस
• खुजली (scabies)
• ट्राइकोमोनिएसिस
बचाव कैसे करे (Prevention form STD)
• अपना पार्ट्नर के साथ सबंध बनने से पेहले अपने पार्ट्नर के साथ इन बातों पर चर्चा कीजिए ।
• अगर हो सके तो दोनों अपनी जाँच भी करा सकते हैं ।ताकी कोई रिस्क ना हो ।
• यौन सबंध के दौरान प्रीकॉशन ले।
• तौलिए और एक ही कपड़े का इस्तेमाल ना करे ।
• यौन सबंध बनाने से पेहले अपने प्राइवेट पार्ट को धोले ।
निष्कर्ष : STD Matlab Kya Hota Hai
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक गंभीर बीमारी से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि STD क्या है | S.T.D Full Form | STD Meaning | STD बीमारी कैसी होती हैं | STD के लक्षण क्या होते हैं | STD का कारण वा ईलाज | और इस बिमारी से बचाव कैसे करे |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
Read Also :