IMA Kya Hota Hai (IMA Full Form)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कैटेगरी में आज हम मेडिकल फिल्ड की एक और महत्वपूर्ण संगठन IMA की जानकारी लेकर आये हैं | जैसा की आप जानते हैं आजकल सभी क्षेत्रो की अपनी समस्याएं होती हैं | इसीलिए इसका हल निकालने और और सरकार के सामने अपनी बात रखने के लिए उस फिल्ड से जुड़े लोग अपना संगठन बनाते हैं | ऐसे ही मेडिकल फिल्ड के लोगों ने IMA बनाया है | अगर अप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज की पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ें | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि IMA Kya Hai IMA Full Form (IMA bank full form) | IMA की स्थापना IMA का मुख्यालय IMA का उदेश्य  | IMA का मेंबर कैसे बनें, आदि

IMA Full Form

यह भी पढ़ें :

आईएमए फुल फॉर्म (IMA Ka Full Form in Medical)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि IMA विश्व चिकित्सा संघ का एक संस्थापक सदस्य है और IMA का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Indian Medical Association” (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) | अगर हम हिंदी भषा में इसका अर्थ निकाले तो इसका मतलब होगा “भारतीय चिकित्सक संघ” |

IMA क्या हैं

य़े आधुनिक भारत के चिकित्सक पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक संगठन हैं ।
य़े संघ चिकित्सकों के हित में काम तथा समाज से जुड़े स्वास्थ्य का भी ध्यान करके उनके हित में भी काम करता हैं ।

IMA की स्थापना कब हुई

इसकी स्थापना सन 1928 में हुई थी । और उस समय इस संघ का नाम अखिल भारतीय संघ था जिसे सन 1930 में बदलकर भारतीय चिकित्सक संघ कर दिया गया ।

इसका मुख्यालय कहाँ हैं

इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं और इसके महासचिव हैं डॉ आर वी अशोकन् । इसके मेंबर 305,458 डॉक्टर्स हैं और 1750 लोकल शाखाएँ इसकी पूरे भारत के 29 राज्यों और केंन्द्रय शासित प्रदेश में है । और डॉक्टर जे ऐ जयालाल इसके नये इंडियन प्रेसीडेंट हैं ।

IMA का उदेश्य

• इनका उद्येश्य हैं स्वास्थ्य संसाधनो को अपनें लोकल शाखाएँ में बढ़ाना और आम जनता के स्वास्थ्य में सुधार लाकर उन्हें स्वास्थ्य से जुड़े जानकरी के बारे में बताना ।
• इस संघ के मान सम्मान को बनाए रखना और सभी मेंबर के इस संघ से जुड़े रहने और उनकी रुचि बनाए रखने के लिए उनके साथ हाथ बढ़ाकर स्वास्थ्य प्रोफेशन को बढ़ावा देना ।
• सभी आम जनता तथा नागरिकों को बराबरी का स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना ।ताकि उनके साथ कोई भी तरह का भेदभाव ना हो सके। और उनको भी औरों की तरह बराबरी का लाभ प्रदान हो सके ।

IMA का मेंबर कैसे बन सकते हैं

कोई भी व्यक्ति को उसके एजुकेशन के हिसाब से मैडिकल कोंनसील ऑफ़ इंडिया और इंडियंन मैडिकल डिग्री ऐक्ट 1916 के तहत रेजिस्टेर्ड़ होना चाहिये ।वो व्यक्ति IMA मे मेम्बरशिप ले सकता है ।

ये कमेटी साल में 3 बार मीटिंग रखती है ताकि लोगो के स्वास्थ्य और इनके मेम्बर के कल्याण के लिये कार्य कर सके ।

IMA का अन्य फुल फॉर्म (IMA Full form Instagram)

अब हम आपको बताते हैं कि IMA का एक और मतलब होता है. जिसका उपयोग सोशल मीडिया जैसे instagram, SNAPCHAT आदि में किया जाता है.

IMA Full form Instagram = “I Am (Going To)”

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक विश्वस्तरीय बैंक  HSBC से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि IMA Kya Hai IMA Full Form (IMA bank full form) | IMA की स्थापना IMA का मुख्यालय IMA का उदेश्य  | IMA का मेंबर कैसे बनें, आदि

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

AMA Full Form Medical

इसी प्रकार अमेरिका की भी मेडिकल एसोसिएशन है जिसे AMA कहा जाता है और AMA का फुल फॉर्म होता है (AMA Full Form) “American Medical Association”

 

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *