Telegram App Kya Hai : 2024 मे Telegram से पैसे कैसे कमाए

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

आज कि पोस्ट “टेलीग्राम से पैसे कैसे कमायें ” में हमने आपको टेलीग्राम एप के बारे शानदार जानकारी दी है. नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन जॉब अलर्ट की ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम केटेगरी में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन जॉब्स, पैसे कमाने बाले एप, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन की जानकारी देते रहते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और तरीका बता रहे हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Telegram क्या है, Telegram Se Paise Kaisa Kamaye, Telegram Job से पैसे कमाने के कौनसे तरीके हैं |

हमारे देश में जैसे जैसे बेरोज़गारी बढ़ रही है | वैसे वैसे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने की ओर देख रहे हैं | हमने अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करने के बहुत सारे तरीके बताये हैं | जैसे YouTube से पैसे कैसे कमायें, फसबूक से, टाइपिंग से, मोबाइल एप से आदि | लेकिन Telegram भी आज बहुत पोपुलर हो रहा है | लाखों लोग आज इसकी ओर आ रहे हैं | क्योंकि इसमें कुछ खूबियाँ है जो और प्लेटफार्म में नहीं हैं | तो चलिए जानते हैं कि Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Telegram Online Jobs Work From Home) |

यह भी देखें  –

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram क्या है (About Telegram App in Hindi)

दोस्तों टेलीग्राम एक व्हाट्स एप की तरह सोशल मैसेजिंग ऐप है | इस एप में भी आप व्हाट्सअप की तरह अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ अपने सन्देश शेयर कर सकते हैं | उनसे चैट कर सकते हैं | टेलीग्राम एक cloud based instant messaging server है |

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग खूबियों होने के कारण इसकी पॉपुलैरिटी बढती ही जा रही है | क्योंकि इसका उओयिग करना आसान भी है और सुरक्षित भी | सबसे बढ़ी खासियत यह है कि टेलीग्राम में जो भी डाटा आप शेयर करते हैं यह इसके सर्वर पर ही सेव हो जाता है | जिससे आपके मोबाइल फोन की स्टोरेज भी फुल नहीं होती |

हम आजकल अपने मोबाइल में बहुत बढ़ी बढ़ी फाइल डाउनलोड कर लेते हैं | लेकिन अगर हम इन फाइल को टेलीग्राम में सेव कर लेंगे तो मेमोरी फुल होने का खतरा नहीं रहेगा |

Telegram में व्हाट्सएप की तरह और भी बहुत से फीचर हैं | जैसे की आप अपना ग्रुप बना सकते हैं | telegram चेनल बना सकते हैं | चैट करते समय stickers को भी यूज कर सकते हैं |

टेलीग्राम किस देश का ऐप है ?

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की टेलीग्राम एप किस देश का ऐप है? और इसे किसने बनाया | तो आपको बता दें कि Telegram की शुरुआत रूस से हुई थी | Nikloi और Pavel (भाई) और Axel Neff ने टेलीग्राम को बनाया था | लेकिन रूस के कुछ नियमों के चलते Telegram एप को पहले दुबई में फिर सिंगापुर में शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब इसका मुख्य कार्यालय Tele दुबई में बनाया गया है।

2024 मे Telegram से पैसे कैसे कमाए ? (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखे वाले युवाओं के लिए टेलीग्राम एक शानदार अवसर है | क्योंकि Telegram App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | जिसे घर पर बैठी हुई महिलाये (work from home jobs for housewives) भी कर सकती हैं और स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राएं भी | तो चलिए जानते हैं की Telegram एप से पैसे कमाने के कौनसे तरीके हैं |

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Work From Home Jobs) के इस शानदार तरीकों को बताने से पहले आपको एक बात साफ़ बता दें कि Telegram App पर काम करने पर यह कम्पनी आपको खुद पैसा नहीं देती है | जैसे ब्लॉग्गिंग या YouTube चैनल पर काम करने पर गूगल आपको पैसे देता है | लेकिन यहाँ आप इस Telegram App का उपयोग करके दूसरों तरीकों से पैसा कमा सकते है | जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं |

Affiliate Marketing Online Job in Telegram (Online Task Job Telegram Link)

दोस्तों Telegram App हो या अन्य कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म | अगर आपके फोल्लोवेर्स अधिक हैं तो आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | इनमें से एक बेहतरीन तरीका Affiliate Marketing जिसमें आपको एफिलिएट लिंक शेयर करना होता है | और अगर कोई उस लिंक पर क्लीक करकर सामान खरद लेता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है | इसे ही हम Affiliate Marketing कहते हैं | इसकी अधिक जानकारी पढने के लिए आप हामारा Affiliate Marketing क्या है वाला पोस्ट पढ़ सकते हैं | यहाँ क्लिक करें |

Telegram App में भी Affiliate Marketing से पैसे आसानी से कमाए जा सकते हैं | अगर आपके पास 500 या इससे ज्यादा subscribers है तो आप यहाँ भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

Private Channel : Online Jobs in Telegram

टेलीग्राम से पैसे करने का यह एक और तरीका है | अगर आप एक ख़ास विषय पर उपयोगी कंटेंट शेयर करते हैं | और आपको लगता है कि इसका कुछ शुल्क होना चाहिए, तो आप एक private Telegram Channel बना सकते हैं | और लोगों को इसमें शामिल होने के लिए मेम्बरशिप fees ले सकते हैं । आज आपको बहुत सारे Telegram चैनेल मिल जायंगे जहाँ लोग अपना कोर्स शेयर करते हैं | जैसे कोई ब्लोगिंग करना सीखाता है तो कोई डिजिटल मार्केटिंग करना |

Sticker Sell Online Telegram Job

टेलीग्राम की मार्केटिंग में स्टिकर का अहम रोल होता हैं। इसलिए अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं, तो आप दूसरों के टेलीग्राम चैनलों के लिए स्टिकर बना सकते और उनसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Link Shortner Sharing Online Job on Telegram

आपने लिंक शोर्टनर के बारे में जरुर सुना होगा | कुछ ऐसी Link Shortner वेबसाइट होती हैं जो आपको लिंक शेयर करने के बदले पैसे देती हैं | इन Website Link Shortner के link short करके आप अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं और जब कोई उनपर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे |

क्योंकि जब भी कोई भी लिंक को क्लिक करेगा तो पहले लिंक शोर्टनर वेबसाइट की तरफ से विज्ञापन दिखाया जाएगा | इसी विज्ञापन के बदले यह वेबसाइट आपको पैसे देती हैं |

यह भी देखें  –

Paid Promotion Se Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye

आपने पेड प्रोमोशन के बारे में जरुर सुना होगा | इसका मतलब होता है की आप किसी से पैसे लेते हैं और उसके बदले में उसके प्रोडक्ट या वेबसाइट या चैनल की जानकारी अपने टेलीग्राम चैनल या अन्य किसी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं |
बहुत सारे लोग अपने चैनल के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए Paid Promotion करवाते हैं | टेलीग्राम द्वारा पैसा कमाने का यह भी बहुत पोपुलर तरीका है |

अगर आपके चैनल पर भी अच्छा खासा सब्सक्राइबर्स हैं तो आप यहां दूसरों का टेलीग्राम चैनल या यूट्यूब या वेबसाइट को भी प्रमोट कर सकते हैं और जिसके बदले पैसे ले सकते हैं।

Paid Promotion करते समय आपको ध्यान रखना होगा की आप अपने चेनल के विषय या niche से संबंधित ही भरोसेमंद और प्रतिष्ठित चैनलों को प्रोमोट करेंगे । नहीं तो आपके चैनल की popularity कमजोर हो सकती है।

मोबाइल एप Refer करके Telegram से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमानों के तरीकों में Refer & Earn भी एक आसान तरीका है | आज गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है, जिन्हें रेफर या शेयर करके पैसे कमाए जाते हैं | आप भी इन्हें इंस्टॉल करने के बाद उनके लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करें और अपने रेफरल कोड को भी जरूर शेयर करें। जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करेगा और आपके रेफरल कोड को डालेगा तो आपको फायदा होगा |

अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचें

अगर आप कोई ऐसा बिजनिस या सेवा में डील करते हैं जो इन्टरनेट यूजर के लिए उपयोगी होतो आप उसे भी टेलीग्राम पर सेल करकर पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे की आप वेबसाइट बनाने का काम करते हैं | तो आप अपनी इस सेवा को भी टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते हैं | ऐसे ही आप अपने गाँव या शहर के लोगों को भी इससे जोड़ सकते हैं और कोई भी सामान सेल कर सकते हैं |

Online टीचिंग से करें कमाई (Online Job in Telegram)

दोस्तों अगर आप शिक्षा की फिल्ड में हैं या जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन पढ़ाना सीख लीजिये | क्योंकि आने वाले दिनों में इसकी इतनी डिमांड बढ़ने वाली है की आप सोच भी नहीं सकते | कोरोना काल में आपने देखा ही है की सभी स्कूल, कोलेज, बड़े बड़े कोचिंग सेंटर ऑनलाइन ही पढ़ाई करवा रहे हैं | अगर आपने यह सब सीख लिया तो आप भी ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हैं | टेलीग्राम पर चेनल बनाकर आप ऑनलाइन स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं, अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं | और उसके बदले अपनी फीस ले सकते हो। यहाँ आप अपने देश के साथ साथ दूसरे देशों के छात्रों को भी पढ़ा सकते हैं।

Telegram का चैनल बेचकर पैसे कैसे कमायें ?

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर अधिक हैं तो आप इसे बेच भी सकते हैं | बेचने के बदले आपको अच्छे पैसे मिल सकते है। क्योंकि बहुत सारे लोग टेलीग्राम पर फोकस कर रहे हैं और उन्हें एक एइसा चेनल जल्दी चाहिए होता है जिसमें ज्यादा सब्सक्राइबर हों |

टेलीग्राम असिस्टेंट बनकर कमाओ पैसा

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को समझते हैं तो इस कम के ज़रिये भी आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं | अगर आपने अपने चेनल को अच्छी तरह मैनेज करना और प्रोमोट करना सीख लिया है | अच्छे कंटेंट बना सकते हैं तो आप दूसरों के लिए यह काम टेलीग्राम असिस्टेंट बनकर कर सकते हैं |

आज बहुत से लोग ऐसे डिजिटल मर्केटर को ढूंढते हैं जो यह सब काम कर सके | इसके लिए आपको उनके लिए कंटेंट बनाना होगा, लगातार पब्लिश करना होगा और विज्ञापनदाताओं और ग्राहकों से contact करना होगा ।
अगर आप भी टेलीग्राम ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसमें बहुत संभावनायें हैं | लेकिन इसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर समय देना होगा और मेहनत करनी होगी ।

इसके लिए आप अच्छा कंटेंट बनाएं और लगातार पोस्ट करते रहे | अगर आपने एक बार मेहनत करके टेलीग्राम चेनल को पोपुलर बना लिया तो यह आपकी रेगुलर इनकम का साधन बन सकता है ।

निष्कर्ष : Telegram Kya Hota Hai & Telegram Se Online Paise Kaise Kamaye –

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको Telegram से सम्बंधित शानदार जानकारी देने की कोशिश की है | आज की पोस्ट में हम आपको बताया कि Telegram क्या है | Telegram Se Paise Kaise Kamaye | Telegram से पैसे कमाने के कौनसे तरीके हैं | अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के Online Jobs Work From Home में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

44 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *