नमस्कार दोस्तों ! फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज हम आपको मेडिकल फिल्ड के एक और महत्वपूर्ण शब्द GH की जानकारी देने जा रहे हैं | स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को तो शायद इसके बारे में पता होगा | लेकिन आम आदमी यह सब नहीं जानता | इसीलिए हम आज आसान भाषा में आपको GH के सम्बन्ध में बतायंगे | आज की पोस्ट में आपको बतायंगे कि आज की पोस्ट में हमने जाना कि GH क्या है | GH Full Form (GH Ka Full form in Hindi) | GH Meaning | ग्रोथ हॉर्मोन कहाँ बनता हैं | GH के कार्य | GH टेस्ट | GH की दर , आदि |
GH Ka Full Form in Hindi (Full of GH)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि GH का मतलब या फ़ुल फॉर्म होता हैं Growth hormone (ग्रोथ हार्मोन) | जहाँ ग्रोथ का हिन्दी में मतलब होता है वृद्धि या बढ़ना और हार्मोन का अर्थ होता है ग्रन्थिरस या अंत:स्राव | हार्मोन हमारे शारीर में जटिल कार्बनिक पदार्थ होता है |
Growth Hormone क्या हैं (GH Meaning in Hindi)
Growth Hormone – GH एक प्रोटीन हैं. इस हॉर्मोन कों somatotropin भी कहते हैं और उसके साथ इसको ह्यूमन ग्रोथ हॉर्मोन भी कहा जाता हैं ।
ग्रोथ हॉर्मोन कहाँ बनता हैं
ग्रोथ हॉर्मोन हमारे Anterior pituitary gland में बनता हैं । और इसकी जरुरत हमारे अंदरूनी मांसपेशियों और ऑर्गन का विकास करने के लिए तथा बालों,नाखून और हाइट बढ़ाने के लिए होती है ।
Growth Hormone क्या कार्य हैं
ग्रोथ हॉर्मोन के बहुत काम हैं जैसे-
• हमारे इम्मून सिस्टम कों बढ़ाना ।
• प्रोटीन कों बनाना ।
• मांसपेशियों कों बढ़ाता हैं
• Islets of langerhans के ग्रोथ और कार्य कों मेनटेन करके रखता हैं ।
• Homoestatis के कार्य कों भी बेलेन्स करके रखता हैं ।
• लीपोल्य्सीस (lypolysis) कों प्रमोट करके रखता हैं
• IGF-1 के प्रोडक्शन कों भी स्टिम्युलेट करता हैं ।
Growth Hormone का टेस्ट क्यों किया जाता हैं
इसके टेस्ट कों इसलिए किया जाता हैं जैसे-
• इसमें acromegaly का पता लगाया जाता हैं बड़े लोग और बच्चों में ।
• इस हॉर्मोन से हम gigantism का भी पता लगा सकते हैं
• इसे हम उन लोगों में भी चेक कर सकते हैं जिनकी ग्रोथ रुक गयी हो । हाइट बढ़ नही रही हो जिन्हें dwarsifm हैं ।
GH की वेल्यू (GH Normal Value)
नॉर्मल वेल्यू GH की वेल्यू होती हैं रक्त में-
• अडल्ट में 0-10 ng/ml
• चिल्ड्रन में 0-20 ng/ml
• जन्मे शिशु जो दूध पीने वाले होते हैं उनमें होते हैं 15-40 ng/ml तक ।
GH की मात्रा क्यों बढ़ जाता हैं
इसके भी कई कारण होते हैं जैसे-
• Benin pituitary tumour
• Pancreas और lungs का ट्यूमर का होना जो ऐसे सबस्टेंनस बनाते हैं जिनको ग्रोथ रिलिंजिंग हॉर्मोन कहते हैं वो सीधे जाकर pituitary ग्लेंड कों हीट करते हैं और फिर य़े pituitary ग्लेंड एब्नोर्मल ग्रोथ हॉर्मोन की प्रोडक्शन करना शुरू कर देते हैं ।
GH की वेल्यू कम कैसे हो जाती हैं | Why G H Value Decreasing
इसका य़े कारण हैं की –
• अगर कभी किसी व्यक्ति के ब्रैन की सर्जरी हुई हैं ।
• या फिर ब्रैन ट्यूमर का होना ।
• रेडिएशन के द्वारा ईलाज हुआ हो ब्रैन का ।
• ब्रैन कों अपर्याप्त रक्त का पहुंचना ।
निष्कर्ष : GH Ka Matlab Kya Hota Hai
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड के एक और महत्वपूर्ण शब्द GH की शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि GH क्या है | GH Full Form in Hindi (GH Ka Full Form) | GH Meaning | ग्रोथ हॉर्मोन कहाँ बनता हैं | GH के कार्य | GH टेस्ट | GH की दर , आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :