नमस्कार दोस्तों ! आज हम फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कैटेगरी में आपको भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित संस्था UPSC के विषय में बताने जा रहे हैं | देश के लाखों लोग तो इसके बारे में जरूर जानते होंगे | क्योंकि इसकी परीक्षा में पास होने का सपना हर होनहार छात्र देखता है | लेकिन जो अभी नए युवक – युवतियां हैं वह UPSC के बारे में अधिक नहीं जानते | इसीलिए हमने सोचा आज क्यों न इसकी जानकारी दी जाए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि UPSC क्या है? UPSC
Ki Full Form क्या है? UPSC ka full form?? UPSC की स्थापना? UPSC की मुख्य परीक्षाएं? UPSC परीक्षा की प्रक्रिया? आदि |
यूपीएससी का फुल फॉर्म (Full Form of PSC in Hindi)
UPSC समझने से पहले हमको PSC के बारे में जानना पडेगा ।
तो सबसे पहले आपको बता दें कि PSC का का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Public Service Commission” और PSC को हिंदी मे बोलते है “लोक सेवा आयोग” । ये सरकार की ऐसी संस्था है जिसके द्वारा ग्रुप A और ग्रुप B, यानि की देश की सरकारी संस्थाओं में प्रथम श्रेणी और दुसरी श्रेणी के अधिकारी का चयन इसी संस्था के द्वारा किया जाता है । PSC की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को की गई थी । इसकी स्थापना आजादी से पहले हुई थी | लेकिन आजादी के बाद सन 1950 में PSC में कुछ परिवर्तन किये गए । और PSC के अधिकारों में परिवर्तन करके इसे UPSC का नाम दे दिया गया ।
UPSC Ki Full Form (Full Form of UPSC)
अब आपको यहाँ बता दें कि UPSC का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Union Public Service Commission” | और UPSC का हिंदी में अर्थ “संघ लोक सेवा आयोग” होता है ।
इस प्रकार psc में Union यानि की संघ जोड़कर इसे UPSC कर दिया गया । और इस प्रकार UPSC की स्थापना 26 अक्टूबर 1950 में मानी जाती है ।
UPSC भारत में केंद्र सरकार की एक संस्था के रूप में कार्य करती है और बहुत सी महत्वपूर्ण परीक्षाएं करवाती है |
UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाएँ :
- CSE (civil service exam)
- SCRA (special class railway Apprentice)
- ESE (engineering service Examination)
- CDSE (combined defence service exam)
- NDA (National defence Academy)
- IFS (Indian forest service)
- IAS (Indian Administration service)
उपर दिये गये परीक्षा में से आपको किसी एक का चुनाव करना होगा की आप परीक्षा किसमें देना चाहते है ये आप पर ही निर्भर करता है ।
UPSC का पेपर कौन- कौन दे सकता है ?
इसका पेपर वो लोग दे सकते है जिन लोगो ने ग्रेजुएशन कर लिया हो ।
आयु ?
- सामान्य वर्ग-21 और अधिकतम 32 वर्ष हैं ।
- ST-SC. उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट हैं ।
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 3 वर्ष सीमा में छूट ।
UPSC परीक्षा में छात्र/छात्रा को मौका कितना दिया जाता हैं?
- समान्य श्रेणी में- 6
- OBC- 9
- अन्य श्रेणी- असीमित
UPSC परीक्षा की प्रक्रिया?
UPSC Exam की प्रक्रिया में तीन प्रकार की परीक्षाएं होती हैं जैसे-
प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Preliminary Exam)
इसे प्री परीक्षा भी कहते हैं | य़े परीक्षा जून और जुलाई में होती हैं. इएस्में पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिये दिये गए चार संभावित विकल्पों (a, b, c और d) में से एक सही विकल्प को चुनना होता है। UPSC कि प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होती है।
मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam)
यह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC ) का दूसरा चरण कहलाता है। आपको बता दें कि प्रारंभिक प्री परीक्षा का उद्देश्य केवल सभी उम्मीदवारों में से योग्य उम्मीदवारों को चुनना होता है तथा वास्तविक या मुख्य परीक्षा उन चुने हुए उम्मीदवारों के बीच आयोजित करवाई जाती है । mains exam कुल 1750 अंकों की होती है. इस परीक्षा में अलग शब्द सीमा वाले वर्णनात्मक (Descriptive) या व्यक्तिनिष्ठ (Subjective) प्रश्न पूछे जाते हैं.
साक्षात्कार (UPSC Interview)
सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा और अंतिम चरण बहुत महत्त्वपूर्ण होता है जिसे साक्षात्कार (Interview) कहा जाता है। इसकी मुख्य परीक्षा मे चुने गए अभ्यर्थियों को अधिकतर फरवरी-मार्च या अप्रैल के महीने में आयोग के समक्ष साक्षात्कार के लिये उपस्थित होना होता है। UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिये कुल 275 अंक निर्धारित किये गए हैं. इस इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है.
इस प्रकार सभी चरण पूरे होने के एक सप्ताह बाद अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाती है।
निष्कर्ष : UPSC Hindi Full Form
आज की पोस्ट में हमने आपको भारत सरकार के एक महत्वपूर्ण आयोग UPSC से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है. आज आपने जाना कि UPSC क्या है? UPSC Full Form क्या है? UPSC ka full form?? UPSC की स्थापना? UPSC की मुख्य परीक्षाएं? UPSC परीक्षा की प्रक्रिया? आदि |
आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हैं तो हमें जरुर लिखें.
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें. जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :