एसएससी का मतलब क्या है (SSC Ka Matlab Kya Hota Hai)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! Online Job Alert के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है | आज हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण शब्द SSC Kya Hai की जानकारी लेकर आये हैं | वैसे तो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को एसएससी के बारे में जरुर पता होगा | लेकिन अब भी लाखों लोग ऐसे हैं जो इसके बारे में कुछ नहीं जानते | इसीलिए हमने सोचा आपको इसकी विस्तार से जानकारी दे  दे . आज की पोस्ट पढने के बाद आप जान पाओगे कि SSC Ka Matlab Kya Hota Hai? SSC Full Form क्या है?  SSC की स्थापना? SSC की मुख्य परीक्षाएं? SSC की तैयारी कैसे करें? आदि |

SSC Full Form

SSC Kya Hota Hai (SSC Full Form in Hindi | SSC Ka Full Form)

एसएससी (SSC Full Form) के बारे में विस्तार से जानने से पहले आपको बता दें कि SSC Full Form का मतलब और फुल फॉर्म होती है “Staff Selection Commission” | और हिंदी में SSC का मतलब होता है  “कर्मचारी चयन आयोग” ।

SSC GD Ka Full Form (GD SSC Ka Matlab Kya Hota Hai)

SSC द्वारा बहुत सारे एग्जाम करवाए जाते हैं. इनमे से एक है GD. इसीलिए इसे SSC GD भी कहते हैं. और SSC GD का फुल फॉर्म है “Staff Selection Commission General Duty“. और SSC GD का हिंदी में मतलब होता है “कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी“.

SSC CHSL फुल फॉर्म इन हिंदी (SSC CHSL Full Form)

ऐसे ही SSC CHSL का फुल फॉर्म होता है “Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level”. और SSC CHSL का हिंदी में मतलब होता है “कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर “. 

SSC क्या हैं

SSC एक भारत सरकार के अधीन ऐसा आयोग हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करता हैं ।

SSC की स्थापना कब करी गयी थी ?

SSC की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हूई थी । SSC की स्थापना करें हुऐ 46 साल हो चुके हैं ।और इनमे हर साल नियुक्तियों के आधार पर भी 46 साल हो चुके हैं ।

SSC के चेयरमेन कौन हैं?

वर्तमान समय में इसके चेयरमेन हैं ब्रज राज शर्मा जी ।
य़े UPSC के भी फॉर्मर सेक्रेटरी रेह चुके हैं इन्होने SSC का पद 9 दिसंबर 2015 कों संभाला था ।

SSC का मुख्यालय कहाँ पर हैं?

इसका मुख्यालय नईं दिल्ली में स्थित हैं वर्तमान समय में इसके सात क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो नीचे दिये गए हैं-
• मुंबई
• इलाहबाद
• कोलकाता
• गुवाहाटी
• बंगलौर
• चेन्नई

तथा इसके साथ इसके दो उप-क्षेत्रिय कार्यालय हैं-

• रायपुर ( मध्य प्रदेश और छतीसगढ़)
• चंडीगढ़

SSC की मुख्य परीक्षाएं

SSC में जो भर्ती करायी जाती हैं उनको नीचे दिये गए परीक्षाएं आयोजित करा कर कर्मचारी का चयन किया जाता हैं जैसे-

• SSC CGL – इस पेपर में जो छात्र या छात्रा नें ग्रेजुयेशन कर लिया होता हैं वो य़े पेपर दें सकते हैं । यहाँ SSC CGL का फुल फॉर्म होता है “Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination”
• SSC CHSL –  इसका मतलब होता है “Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level”
• JUNIOR ENGINEER
• JUNIOR HINDI TRANSLATOR
• SSC MULTITASKING
• CENTRAL POLICE ORGANISATIONS
• STENOGRAPHER
• CAPF (Central Armed Police Forces)
• SSC GD (Constable General duty)

SSC की तैयारी कैसे करें?

• जब भी आप SSC के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उसके विषय के बारे में अच्छे से जान ले ।
• फिर उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें ।
• आप चाहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं ।
• और या फिर खुद से भी इसकी तैयारी घर में कर सकते हैं ।
• आप अपनें क्षमता के हिसाब से SSC की तैयारी घर और कोचिंग की मदद से कर सकते हैं ।
• जितनी ज्यादा मेहनत होगी उतनी ज्यादा सफलता आपको हासिल होगी ।
• इसके लिए आपकों अच्छे लेखक की बुक लाकर भी पढ सकते हो । या फिर इंटरनेट के माध्यम से भी पढ कर नोट्स बना सकते हैं ।

निष्कर्ष – SSC Matlab Kya Hota Hai

आज की पोस्ट में हमने आपको भारत सरकार के एक महत्वपूर्ण आयोग SSC  से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है. आज आपने जाना कि SSC क्या है? SSC Full Form क्या है (ssc ka full form) ?  SSC की स्थापना? SSC की मुख्य परीक्षाएं? SSC की तैयारी कैसे करें? आदि |

आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल हैं तो हमें जरुर लिखें.

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें. जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *