सरकारी नौकरी के लिए फोटो तथा सिगनेचर रिजाइज़ करें (Resizing Images Online)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो ऑनलाइन फॉर्म ( online forms) भरते समय आपको एक निश्चित height और width , DPI या SIZE में फ़ोटो और सिगनेचर ( photo and signature resize) को रिजाइज (Resize)करने की जरूरत होती होगी। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स परेशान होते हैं या किसी साइबर कैफे पे जाके फॉर्म फिल कराते हैं। साइबर कैफे वाले आपसे अच्छा खासा अमाउंट चार्ज करते हैं।

पर अब आप खुद अपने फोन में फ़ोटो और सिगनेचर आसनी से RESIZE कर सकते हैं वो भी कुछ सेकंड्स में। तो आइये देखते हैं ऐसा कौनसा एप है जो Government Exam Photo Size को कम कर सकता है.

ऑनलाइन फोटो रिजाइज़ एप (Sarkari Naukri Photo Resizer)

इसके लिए आपको RESIZZO – Reduce Photo Size App को प्ले स्टोर से इंस्टाल करना होगा और नीचे दिए गए स्टेप्स से फोटो और सिगनेचर Resize करना होगा।

resizing_images_online

STEP 1

प्लेस्टोर ( playstore) पर जाएं और RESIZZZO टाइप करें। सबसे ऊपर आप को RESIZZO – Reduce Photo Size App दिखेगा। आप ऐप ( photo Resizer app) को इंस्टाल कर लें।

photo resize app
Photo Resizer App

STEP 2Sarkari Naukri Photo Resizer

RESIZZO App की होम स्क्रीन पर आपको ” SELECT PHOTO” और “TAKE PICTURE” दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर फ़ोटो – सिगनेचर( Photo and Signature) आपके फोन में पहले से हैं तो आप “Select Photo” पर क्लिक करें अन्यथा आप सीधे “Take Picture” पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

STEP 3

“Take Picture ” पर क्लिक करने पर आपसे कैमरा एक्सेस की परमिशन मांगी जायेगी। आप “Allow ” पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

उसके बाद फ्रंट कैमरे से किसी भी प्लेन बैकग्राउंड पर अपना फ़ोटो खींचे।

ध्यान दें कि अगर आप चस्मा लगाते हैं तो चस्मा उतार कर फ़ोटो खींचे।

फ़ोटो खींचने के बाद tick ( ✓) पर क्लिक करते ही आपका फ़ोटो Resizzo ऐप की Edit स्क्रीन पर आ जायेगा। जहां टॉप पर आपको खींचे गए फ़ोटो का टोटल साइज और डाइमेंशंस दिखाई देंगी जिन्हें आपको Resize करना है।

photo size setting

STEP 4

फोटो ( photo) को पासपोर्ट साइज़ ( passport size photo) में लाने के लिए अब आप नीचे दिए गए क्रॉप ( Crop) बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक दूसरी स्क्रीन खुल जायेगी। अब अपने फोटो को पासपोर्ट साइज में सेलेक्ट करके ऊपर दिए गए क्रॉप बटन पर क्लिक करें।

STEP 5

क्रॉप ( Photo Crop) करते ही आप फिर से पहली स्क्रीन पर आ जाओगे। नोटिस कीजिए की आपकी फ़ोटो अब पासपोर्ट साइज़ में Resize हो चुकी है और आपकी फोटो का साइज पहले से कम हो चुका है।

passport size photo resize

पर अभी जरूरी फ़ोटो साइज और डायमेंशन के लिए आपको नीचे दिए “RESIZE” बटन पर क्लिक करना होगा।

STEP 6

” RESIZE” बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी। वहां आप ” ADVANCE” ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जहा आपको सारे जरूरी PARAMETERS दिखाई देंगे।

Photo size kaise kam kare

STEP 7: Online Form Photo Resizer (Rojgar Result Photo Resize)

ये स्टेप सबसे महत्वपूर्ण है। इस स्टेप में आपको वो सारे फीचर्स मिल जायेंगे जिससे आपकी फ़ोटो या सिगनेचर परफेक्टली Resize होगा।

Suppose आप IBPS का फॉर्म भर रहे हो जिसमें आपको नीचे दिए गई कंडीशंस को फुल फिल करना है।

फोटो साइज़ – 20kb से 50kb
फ़ोटो पिक्सेल – 240 pixels Height * 210 Pixels width
DPI लेवल – 210
इमेज फॉर्मेट – JPG

RESIZZO – Reduce Photo Size App से दिए गए फोटो में मैने इन सारी REQUIREMENTS को फिल कर दिया है। उसके बाद मैने क्वॉलिटी कंट्रोल ( quality control) स्लाइडर को लेफ्ट की ओर स्लाइड किया।

अब आप देख सकते हैं कि फोटो का साइज 37 kb हो चुका है। अब आपको RESIZE बटन पर क्लिक करना है।

photo size adjust

STEP 8

RESIZE पर क्लिक करते ही आप फिर से मैन स्क्रीन पर आ जायेगे। RED CIRCLE में उपर नोटिस कीजिए की आपको रिक्वायर्ड डायमेंशन और साइज में ( 37KB) फोटो मिल चुकी है।

अब SAVE बटन पर क्लिक करते ही आपकी फ़ोटो आपकी गैलरी में RESIZZO नामक फोल्डर में सेव हो जायेगी।

photo size reduce app
Photo Size Reduce

STEP 9

SAVE करने के बाद आप नेक्स्ट प्रिव्यू स्क्रीन पर चले जायेंगे जहां आप पुरानी और नई फोटो के साइज और डायमेंशन एक साथ देख सकेंगे।

photo size reduce result
Photo Size Result

Online Signature Resize (Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online)

इसी तरह से आपको signature Resize का प्रोसेस फ़ॉलो करना है। इस तरह बड़ी आसनी से आपके फ़ोटो और सिगनेचर रिजाइज़ हो जायेगे।

आप RESIZZO – Reduce Photo Size App को नीचे दिए लिंक से playstore पर जाके इंस्टाल कर सकते हैं।

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *