आज कि पोस्ट “Gmail क्या है – Email Id Kya Hoti Hai” में आपको ईमेल से सम्बंधित शानदार जानकारियां दी जा रही है. दोस्तों ऑनलाइन जॉब अलर्ट के वर्क फ्रॉम होम केटेगरी में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके बताते रहते हैं. जैसे Youtube से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए. लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना ईमेल अकाउंट या ईमेल एड्रेस होना जरुरी. है. क्योंकि ऑनलाइन काम में ईमेल की सबसे ज्यादा जरुरत होती है. इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको एक दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी गूगल का ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस बनाना सिखायंगे.
अगर आप थोडा बहुत भी इन्टरनेट के बारे में जानते हैं तो आपने जीमेल [Gmail] के बारे में जरुर सुना होगा. जीमेल गूगल का ही एक उत्पाद है. और Gmail इंटरनेट की दुनिया का सबसे प्रचलित और जाना माना नाम है, आज Gmail एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुका है एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ा हुआ, क्योंकि आज का युग इंटरनेट का युग है, सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने जरूर जीमेल का नाम सुना ही होगा।
आज के समय में जीमेल आईडी होनी आज काफी जरूरी है, कहने का मतलब है अगर आप एक नया फोन लेते हैं या नया कंप्यूटर जिसमें नेट यूज़ करते हैं वहां आपको अपना ईमेल आईडी का यूज़ करना जरूरी होता है, ताकि आप internet-browser का इस्तेमाल कर सके।
आज इस साइट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको अपना एक अच्छा और प्रोफेशनल जीमेल अकाउंट बनाना है, और कैसे इसका यूज करके आप इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं कैसे स्मार्टफोन की मदद से आप अपना जीमेल आईडी बना सकते हैं.
Read Also : यूट्यूब कैसे चालू करें
ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Email Id Kya Hoti Hai)
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की ईमेल आईडी क्या होता है या ईमेल एड्रेस क्या है. Email का मतलब होता है “Electronic Mail”. Email इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, द्वारा किसी नेटवर्क [जैसे इंटरनेट] के माध्यम से संदेश भेजने या प्राप्त करने का एक साधन है. अब तो सभी कार्यालयों, अदालतों, स्कूलों, कॉलेजों आदि जगहों पर ईमेल को सूचना भेजने तथा प्राप्त करने का एक आधिकारीक माध्यम बना लिया गया है. अगर आप मोबाइल में प्ले स्टोर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको वहां भी ईमेल एड्रेस की जरुरत पड़ेगी.
जीमेल क्या होता है ? (Gmail Address Kya Hota Hai)
जीमेल गूगल की ईमेल सर्विस है। साथ ही जीमेल खाता अन्य सभी Google सेवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है है। प्रत्येक Google सेवा में लॉग इन करने के लिए जीमेल खाते की आवश्यकता होती है।
मूल रूप से आप जीमेल अकाउंट के बिना गूगल की किसी भी सेवा का उपयोग नहीं कर सकते हैं
Gmail का ईमेल एड्रेस कैसे बनायें ? (Gmail Ka Email Id Kaise Banaye)
अगर आपको अपना ईमेल एड्रेस जीमेल में बनाना है तो आपके पास सिर्फ एक मोबाइल नंबर की होना चाहिए. अगर आप अपने मोबाइल फोन से ईमेल आईडी बनाना चाहते हो तो यह तरीका काफी आसान होगा। हम आपको इस साइट में Gmail ID बनाने की सारी बारीकियां बताएंगे, तो हमारे साथ बने रहिए और जानते हैं आगे की कार्रवाई की कैसे आप अपने फोन से जीमेल आईडी बनाएंगे।
• आपके पास मोबाइल फ़ोन तो होगा ही, उसके लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन खोलना है और वहां Gmail App ओपन करना होगा। हर स्मार्टफोन में जीमेल का ऐप ऑलरेडी इंस्टॉल होता ही है जी हां ये एक इनबिल्ट एप होता है जो हर मोबाइल फोन में आपको मिल जाएगा।
• उसके बाद जैसे ही आप अपना जीमेल एप खोलेंगे, उसके सबसे टॉप राइट में एक आइकन होगा वहां click कर देना है।
• और वहां क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर लिखा होगा Add-Another-Account, उसके बाद आपको वहां क्लिक कर देना है।
• Click करने के बाद आपके सामने एक ईमेल सेटअप का पेज खुल जाएगा उसके सबसे ऊपर गूगल लिखा होगा वहां गूगल में क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खोलकर आएगा जहां आपको साइन इन के ऑप्शंस मिलेंगे वहां आपको आपका ईमेल या फ़ोन नंबर मांगा जाएगा।
• और वहां पर आपको सबसे नीचे क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा वहां आपको आपको क्लिक कर देना है। क्रिएट अकाउंट में क्लिक करने के बाद वहां दो ऑप्शन आएंगे जहां लिखा होगा “फॉर माय सेल्फ” और नीचे लिखा होगा “टू मैनेज माय बिजनेस“।
• तो अगर आप बिजनेस से रिलेटेड कोई जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप उसमें क्लिक करें, लेकिन ज्यादातर लोग क्योंकि खुद के लिए जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं शायद आप भी उनमें से एक होंगे जो खुद के लिए जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको “for myself” में click कर देना है।
• क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां लिखा होगा “क्रिएट ए गूगल अकाउंट” उसके बाद आपको योर नेम का ऑप्शन में अपना पहला नाम के ऊपर अपना नाम डाल देना है। नीचे आपको सरनेम का ऑप्शन भी होगा जो ऑप्शनल है, अगर आपका कोई सरनेम है तो आप उसको वहा डाल सकते हैं। फिर आपको नेक्स्ट में click कर देना है।
• उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपसे बेसिक इनफार्मेशन मांगी जाएगी जैसे आपकी बर्थ डेट, तो आपको अपना बर्थ डेट वहां डाल देना है। आपको नीचे जेंडर का ऑप्शन होगा वहां आपको डाल देना है कि आप मेल है या फीमेल।
• उसके बाद आपके सामने कुछ नया पेज का ऑप्शन आएगा।
• जहां आपको गूगल द्वारा कम से कम दो एड्रेस दिया होंगे आपके नाम के मुताबिक, तो उनमें से जो भी जीमेल एड्रेस आप अपने लिए रखना चाहते हो आपको इनमें से एक सेलेक्ट कर लेना होगा। या फिर अगर आपको वह दोनों ही पसंद नहीं आते हैं तो सबसे नीचे ऑप्शन होगा “create-your-own जीमेल एड्रेस“, वहां आप अपने मन से भी एक custom ईमेल एड्रेस बना सकते हैं।
• बस जब आप अपना कस्टम नाम बनाएंगे तो वहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा कि वहां आपको एक लेटर, एक नंबर यूज करने होंगे उसके साथ साथ पीरियड भी उसे करने होंगे, और उसके साथ आपको अपना एड्रेस बनाते वक़्त स्पेस का बिल्कुल भी यूज़ नहीं करना होगा।
• अगर इस नाम के साथ किसी और और ने भी एड्रेस बनाया है तो तब आपको वो एड्रेस नहीं मिलेगा, और अगर किसी और ने उस नाम से एड्रेस नहीं बनाया होगा तो आपको तब वो एड्रेस मिल जाएगा।
• उसके बाद आपको नेक्स्ट में क्लिक कर देना है। फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको पासवर्ड लिखने के लिए कहा जाएगा। आपके द्वारा वहां आप कोई भी पासवर्ड बना सकते हो अपनी जीमेल आईडी के लिए जो आपको सही लगता है। पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको नेक्स्ट में क्लिक कर देना है।
• आपके सामने अब एक नया पेज खुल जाएगा ऐड फोन नंबर करके, जहां आपको अपना फोन नंबर डालना पड़ेगा। वहां बहुत सारी चीजें लिखी होगी जो आप वहां पर पढ़कर समझ सकते हैं कि फोन नंबर आपका जीमेल द्वारा क्यों मांगा जा रहा है, और आपका फोन नंबर जीमेल आईडी द्वारा कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
• इसके बाद आपको सबसे नीचे राइट साइड में “यस आई एम इन” का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक कर देना है।
• और उसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा जहां पर आप की जो ईमेल आईडी है वह बनी हुई दिखने लग जाएगी।
• और आपको नीचे नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा “प्राइवेसी एंड टर्म्स” का। अगर आप चाहो तो उसे पढ़ सकते हो, उसके बाद स्क्रोल डाउन करके “आई एग्री” के बटन में जो सबसे नीचे होगा वहां क्लिक कर देना होगा।
और उसको क्लिक करने के बाद अब आपका Gmail की ईमेल आईडी पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गया है।
और उसके बाद आपको जीमेल आईडी के पेज में रीडायरेक्ट कर लिया जाएगा, और अब आप अपना जीमेल आईडी यूज करने के लिए स्वतंत्र है।
Read Also :
निष्कर्ष : Email Address Kya Hota Hai
जीमेल आईडी के द्वारा आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं इंटरनेट के जरिए। या फिर अपने जीमेल के जरिए जिस इंसान को आप जीमेल आईडी से मैसेज भेज देंगे उस इंसान का जीमेल एड्रेस आपको लिखना होगा और उसके बाद जो भी आप मैसेज उसको भेजना चाहते हो आप वहां सेंड कर सकते हो।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको जीमेल कैसे बनाना है उसकी सारी बारीकियां पता चल गई होगी इस साइट की उम्मीद से, और आप जीमेल आईडी का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।
पढ़ने के लिए धन्यवाद…
FAQ : Email Address Kya Hota Hai
Q. जीमेल अकाउंट क्या है?
Ans. जीमेल गूगल की ईमेल सर्विस है। साथ ही जीमेल खाता अन्य सभी Google सेवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है है। प्रत्येक Google सेवा में लॉग इन करने के लिए जीमेल खाते की आवश्यकता होती है।
Q.2. जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट में क्या फर्क है?
Ans. गूगल account एक user-account है जो कुछ Google सेवाओं जैसे Gmail, Google+, Hangouts, आदि का इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है।
जबकि एक Gmail खाता एक user का ईमेल मैनेज करने का काम करता हैl
Q.3. जीमेल के इस्तेमाल लोग क्यों करते है?
Ans. जीमेल का इस्तेमाल एक यूजर अपने इमेल्स को मैनेज करने के लिए होता है, जिससे वो किसी संदेश को इंस्टरनेट के जरिये दुसरे जीमेल यूजर तक भेजता है।
Q.3. Username क्या होता है?
Ans. एक user-name Gmail adress का पहला भाग है, (@) symbol से पहले।