अगर आप AI टूल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye” आखिर तक जरुर पढ़ें. नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज कि पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने का एक डीएम नया और शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा एडवांस हो चुकी है इसी के आधार पर काफी नई चीजों की आविष्कार होते जा रहे हैं, इसी प्रकार से एक नया टूल हमें देखने को मिल रहा है जिसका नाम है, Chat GPT आज का हमारा पूरा आर्टिकल इसी टॉपिक पर रहने वाला है, की Chat gpt क्या है? और Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye।
जब से Chat GPT का नाम हमने सुना है और थोड़ी बहुत चैट जीपीटी के बारे में हमें कुछ बातें पता चली है तो इससे हमारे मन में इसके बारे में काफी और नई बातें जानने की उत्सुकता पैदा हो गई है इसी कारण से आज का हमारा यह आर्टिकल Chat gpt पर रहने वाला है, इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Chat gpt के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे तो अगर आपको Chat gpt के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।
Read Also :
Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? (Chat GPT Full Form)
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आने वाला समय काफी ज्यादा डिजिटल रहने वाला है इसी चीज को देखते हुए चैट जीपीटी का निर्माण किया गया है यानी कि चैट जीपीटी एक डिजिटल टूल है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं, चैट जीपीटी एक ऐसा टूल है जो कि आपके सवाल का आपको लिख कर जवाब देता है चैट जीपीटी से आप किसी भी प्रकार के सवाल कर सकते हैं और यह आपको उत्तर भी उसी टाइम प्रोवाइड करा देता है।
अब आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि चैट GPT कि फुल होती है “Chat Generative Pre-training Transformer. और इसका हिंदी में मतलब होता है
चैट जीपीटी का यूज करके आप काफी सारी चीजें कर सकते हैं आप अपने काफी प्रॉब्लम का सलूशन चैट जीपीटी से पा सकते हैं, जैसे कि अगर आप एक यूट्यूबर है तो चैट जीपीटी आप के लिए वरदान साबित होने वाला है, क्योंकि पहले आपको यूट्यूब से रिलेटेड है किसी भी प्रकार का डाउट होता था तो उसके लिए आपको जवाब मिलना काफी मुश्किल हो जाता था, लेकिन अब अगर आप चैट जीपीटी से यूट्यूब से रिलेटिड कोई भी सवाल पूछेंगे तो यह आपको हाथों-हाथ उस सवाल का जवाब दे देगा।
चैट जीपीटी की मदद से आप अपने वीडियो के अंदर SEO भी बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे चैट जीपीटी आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका भी बता सकता है, और अगर आप एक कांटेक्ट राइटर है तो चैट GPT से आप अपने कांटेक्ट के बारे में भी सवाल पूछ सकते हैं तो उसके बारे में भी यह बड़ी ही आसानी से आपको जवाब दे देगा।
अगर आप एक स्टूडेंट है तो भी यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है क्योंकि इस पर आप अपने स्टडी से रिलेटेड डाउट भी क्लियर कर पाएंगे इसके अंदर आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछेंगे तो उसके जवाब आपको मिल जाएंगे।
चैट जीपीटी फ्री ऑनलाइन (Chat GPT For Free)
चैट gpt को आप फ्री में ऑनलाइन भी यूज़ कर सकते हैं. और इसका पेड वर्जन भी उपलब्ध है. फ्री वर्जन Chat GPT 3.5 है और पेड वर्जन Chat GPT 4 है. फ्री वर्जन में कुछ कम सुविधाएं दी गई हैं. और पेड वर्जन में एडवांस लेवल पर आप काम कर सकते हो. पेड वर्जन में आपको फ्री वर्जन से ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलो सकते हैं. लेकिन Chat Gpt Web के फ्री वर्जन में बेसिक कार्य आसानी से हो सकता है .
ChatGPT कैसे उपयोग करें ? (Chat GPT Website AI in Hindi)
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि चैट gpt का इस्तेमाल कैसे करते हैं. मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर चैट gpt का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. और तरीका भी एक सा है.
- सबसे पेहले आपको किसी बिह वेब ब्राउज़र जैसे Google Chrome या Mozilla Firefox में जाकर Chat.openai.com ओपन करना होगा. यह इसकी अधिकारिक वेबसाइट है.
- यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं – पहला sign in और दूसरा sign up . अगर आपने पहले chatgpt में खाता बनाया है तो आप sign in पर क्लिक करें और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें.
- आयर अगर आप अपना नया अकाउंट chatgpt पर बनाना चाहते हैं तो आपको sign up पर क्लिक करना होगा. जब आप यहाँ क्लिक करेंगे तो आपको नया पेज दिखिया देगा और आपसे ईमेल एड्रेस डालना होगा या आप आप अगर मोबाइल में यह प्रक्रिया अपना रहे हैं तो आप मोबाइल में दर्ज ईमेल से भी अपना अकाउंट यहाँ बना सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए Continue to Gmail पर क्लिक करना होगा. या आप microsoft के खाते से भी यहाँ अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल नेम यहां लिखना होगा. और continue पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे मोबाइल नंबर पूछेगा और निचे आपको एक और विकल्प चुनना होगा – Do you have Whats app or No. अगर आपके पास व्हाट्स अप है तो आप whats app चुने नहीं तो sms वाला विकल्प चुन ले.
- जो विकल्प आप यहाँ चुनोगे वहाँ आपको एक otp प्राप्त होगा.
- OTP डालने के बाद आपको chatgpt कि मुख्य स्क्रीन दिखाई देगी . जहां आप नीचे दिए गए बॉक्स में अपना सवाल टाइप कर पूछ सकते हैं.
- अब यहां अपने किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं जैसे आप व्हाट्सअप या किसी अन्य प्लेटफार्म में चैटिंग करते समय बात करते हैं. इसके जवाब में आपको एक सटिक इंसानों कि तरह जवाब मिलेगा.
हमने इसके लिए एक वीडयो भी बनाया है. जिसमे आपको chatgpt में नया अकाउंट बनाना सिखाया गया है.
Prompts क्या होते हैं? (CHAT GPT Prompt in Hindi)
चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए, आपको इसे एक “प्रॉम्प्ट” देना होता है. यह एक तरह का निर्देश होता है जो चैट जीपीटी को बताता है कि आप इसे क्या करने के लिए कह रहे हैं. उदाहरण के लिए, आप ChatGPT को एक कहानी लिखने के लिए कह सकते हैं, या एक कविता लिखने के लिए कह सकते हैं, या यहां तक कि आपके ईमेल का जवाब देने में भी मदद करने के लिए कह सकते हैं. जितना विशिष्ट आपका प्रॉम्प्ट होगा, उतना ही बेहतर चैट जीपीटी आपको बेहतर परिणाम देगा.
उदाहरण :
प्रॉम्प्ट: एक ऐसे जानवर के बारे में एक कहानी लिखें जो मनुष्यों का सबसे अच्छा दोस्त बन जाता है.
ChatGPT द्वारा दिया गया उत्तर : (यहाँ ChatGPT जानवर और मनुष्य की एक कहानी उत्पन्न करेगा)
ChatGPT prompts लिखने के लिए, सबसे पहले आपको एक विषय चुनना होगा, जैसे “टेक्नोलोजी”, “यात्रा”, “पुस्तकें”, या कोई और जो आप अन्वेषित करना चाहते हैं। फिर, उस विषय से जुड़ी कुछ दिलचस्प प्रश्न या परिस्थितियों को सोचें जिनपर ChatGPT के प्रतिक्रिया रोचक हो। प्रोम्प्ट्स को छोटा और स्पष्ट बनाएं, कुछ शब्दों में अधिक प्रभाव देना चाहिए। एक उदाहरण के रूप में, अगर मैं “पुस्तकें” पर लिख रहा हूँ, तो मेरा प्रॉम्प्ट हो सकता है: “आपका पसंदीदा किताब कौनसी है और क्यों?”। यह प्रॉम्प्ट ChatGPT को एक विशिष्ट प्रश्न प्रदान करता है जिसमें अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलता है।
AI ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye (AI Se Paisa Kaise Kamaye)
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि चैट जीपीटी की मदद से हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, तो अगर आप भी चैट जीपीटी से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पॉइंट के अंदर दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें ताकि आपका कोई भी पॉइंट छूट ना पाए।
Open Chat GPT की मदद से YouTube से पैसें कमायें (Chat GPT Work From Home)
अगर दोस्तों आप चैट जीपीटी से पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि अगर आप चैट जीपीटी और यूट्यूब को एक साथ जोड़ देंगे तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा रहने वाला है, यानी कि आपको काम यूट्यूब पर करना है लेकिन यूज आपको चैट जीपीटी का करना है ताकि आपकी थोड़ी सी मेहनत से ही आपको यूट्यूब पर पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे तो चलिए इसे थोड़ा डिटेल में समजते हैं।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम Chat gpt का यूज कर के यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए, तो दोस्तों आपको यूट्यूब पर एक किसी भी केटेगरी से रिलेटेड चैनल को ओपन कर लेना है फिर आपको चैट जीपीटी के अंदर जाकर आपके वीडियो से रिलेटेड टाइटल को पेस्ट कर देना है और कुछ ही मिनटों में चैट जीपीटी उस टॉपिक पर आप को एक स्क्रिप्ट लिख कर दे देगा।
उस स्क्रिप्ट के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं चैट जीपीटी के मदद से आप अपने चैनल का SEO भी खुद ही कर सकते हैं और वीडियो में टाइटल वगैरा भी आप चैट जीपीटी की मदद से लगा सकते हैं तो इस प्रकार से आप कुछ दिनों में चैट जीपीटी की मदद से अपना यूट्यूब चैनल ग्रो कर सकते हैं।
Content Writing Se Paisa Kaise Kamaye (Ghar Baithe Job for Female)
दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर वाले पॉइंट में आपको बताया कि आप चैट जीपीटी और यूट्यूब को एक साथ जोड़ कर बड़ी आसानी से यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से आप चैट जीपीटी और कंटेंट राइटिंग को कंबाइन कर के बड़ी आसानी चाहिए अपने राइटिंग के वर्क से पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं आपको एक आर्टिकल लिखने में काफी ज्यादा समय लग जाता है।
दोस्तों आर्टिकल को लिखने से ज्यादा दिए गए कीवर्ड पर रिसर्च करने में ज्यादा समय लगता है लेकिन चैट जीपीटी आने के बाद यह काम घंटों की वजह मिनटों के अंदर पॉसिबल हो पाया है, यानी कि आज के समय में क्लाइंट आपको कोई भी कीवर्ड दे दे, चैट जीपीटी आपको उसका आंसर कुछ मिनटों के अंदर दे देगा, तो उस आंसर के अकॉर्डिंग आप अपना आर्टिकल बड़ी ही आसानी से और काफी जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे जिससे आपका टाइम बचेगा और आप 1 दिन में काफी सारे आर्टिकल लिख पाएंगे और आपकी इनकम में भी इस प्रकार से ग्रोथ होगी।
Read Also :
Telegram क्या है | Telegram Se Paise Kaise Kamaye
वेबसाइट और Chat GPT AI से पैसे कैसे कमाए (Chatgpt Online Work Hindi)
आज के समय में जिस प्रकार के लोग यूट्यूब की तरफ भाग रहे हैं उसी प्रकार से ही काफी सारे लोग वेबसाइट की तरफ भी भाग रहे हैं, जिस प्रकार से यूट्यूब पर आपको डेली वीडियो अपलोड करनी पड़ती है उसी प्रकार से जब आप अपनी एक वेबसाइट बना लेते हैं तब आपको उस पर डेली ब्लॉग अपलोड करने पड़ते हैं।
तो चलिए अब जानते हैं की वेबसाइट बना कर चैट जीपीटी की मदद से पैसे कैसे कमाए जब आप अपनी एक नई वेबसाइट बना ले तो आपका सबसे मुख्य फोकस रहेगा कि आपको कीवर्ड अच्छे से रिसर्च करना है, और जब आपका कीवर्ड रिसर्च हो जाए तो उसके बाद आपको चैट जीपीटी को ओपन कर लेना है और उस कीवर्ड को चैट जीपीटी में पेस्ट कर देना है।
और जब आप चैट जीपीटी में कीवर्ड डालेंगे तो चैट जीपीटी आपको उस पर एक पूरा ब्लॉग बना कर दे देगा, तो चैट जीपीटी से आप उस ब्लाक को लिखवा कर डेली अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
Chat GPT के लाभ ? (Chagtpt Free Online Benefits)
अभी तक हमने जाना कि चैट जीपीटी क्या होता है और चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए? तो आर्टिकल को खत्म करने से पहले एक बार इस पॉइंट पर भी नजर डाल लेते हैं कि चैट जीपीटी के क्या-क्या लाभ होते हैं।
● जो लोग आज के समय में घर बैठकर ऑनलाइन काम करते हैं उनके लिए चैट जीपीटी काफी ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि अगर आपको किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है तो आप बेझिझक चैट जीपीटी से उस सवाल का जवाब ले सकते हैं।
● चैट जीपीटी का फायदा स्टूडेंट को भी काफी ज्यादा हुआ है क्योंकि जब बच्चे ही घर पर बैठकर अपनी स्टडी कर रहे होते हैं तब उन्हें कई बार ऐसे सवालों का सामना करना पड़ जाता है जिनका जवाब उन्हें कहीं पर देखने को नहीं मिलता तो उस सवाल का जवाब आपको चैट जीपीटी पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
● जो व्यक्ति यूट्यूब पर काम करना चाहता है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि वह आखिर कैसे अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करें और कैसे उस पर काम करें ताकि वह ग्रो हो पाए, तो उसके लिए चैट जीपीटी वरदान साबित होगा क्योंकि यहां पर आप कोई यूट्यूब से रिलेटेड है काफी सारी टिप्स मिल जाए जाएंगी।
Conclusion : ChatGPT Se Paisa Kese Kamae
आज के इस आर्टिकल में हमने सेठ जी पीटी के बारे में पूरी डिटेल से चर्चा की है अगर आपको इस आर्टिकल में चैट जीपीटी के बारे में दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं और अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।
FAQs :
अगर आपके मन में चैट जीपीटी से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो इस पॉइंट मैं हमने कुछ चैट जीपीटी से रिलेटेड मुख्य सवालों पर चर्चा की है ताकि आपके सभी डाउट दूर हो सके।
Q. क्या हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं?
Ans. जी हां दोस्तों आप पर सेट जीपीडी से पैसे कमा सकते हैं ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से आप है बड़ी ही आसानी से सेट जीपीडी से पैसे कमा पाएंगे।
Q. Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. Chat GPT के बारे में हमने काफी कुछ इस आर्टिकल में जाना लेकिन अभी तक हमने चैट जीपीटी का पूरा नाम नहीं देखा तो दोस्तों चैट जीपीटी का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है।
Q. Chat gpt को कब लॉन्च किया गया?
Ans. दोस्तों Chat GPT की लॉन्चिंग डेट 30 नवंबर 2022 थी।
यह भी पढ़ें :