होम यूट्यूब जॉब से पैसे कैसे कमायें | YouTube Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन जॉब अलर्ट के ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम (online jobs work from home) केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, पैसे कमाने वाले एप, आदि की जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको इन्टरनेट के सबसे पोपुलर पैसे कमाने के प्लेटफार्म YouTube के बारे में बताने जा रहे हैं |

आपने बहुत  सारे विडियो YouTube पर देखें होंगे,  लेकिन बहुत सारे लोग शायद यह नहीं जानते की YouTube में वीडियो डालने वालों को पैसे मिलते हैं , और लोग लाखों रुपये कमाते हैं, आज यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब का शानदार माध्यम बन गया है. आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप यहाँ यहाँ देंगे ,   लेटेस्ट अपडेट को देखने के लिए आप हमारे एप्लीकेशन ऑनलाइन जॉब अलर्ट को देखते रहें .

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम | होम जॉब इन हिंदी | YouTube Online Jobs Work From Home

अगर आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Jobs Work From Home) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है | अगर आप एक हाउस वाइफ है या छात्र हैं तो भी आप इसपर काम कर सकते हो अपना अपना करियर बना सकते हो | YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोडा बहुत इन्टरनेट का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान जरुरी है, वैसे YouTube पर भी बहुत सारे लोग आपको बताते है की क्या क्या करना है और कैसे करना हैं, हम भी आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं ,

ऑनलाइन यूट्यूब चैनल की उपयोगी जानकारी | Youtube Like and Subscribe Job | यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब

YouTube में चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जी मेल का अकाउंट होना चाहिए , क्योंकि YouTube जीमेल का ही एक प्रोडक्ट है, और जीमेल के द्वारा ही आपको पैसे दिए जाते हैं, YouTube पर चैनल बनाने से पहले आपको इसके नियम जरूर पढने चाहिए, क्योंकि बहुत सारे लोग बड़ी मेहनत से वीडियो बनाते हैं और YouTube पर अपलोड करते हैं लेकिन नियम की जानकारी ना होने से उनके चैनल को बंद कर दिया जाता हैं , YouTube के नियमों में सबसे बड़ा नियम कॉपी राईट का है, कॉपी राईट का मतलब है की हम किसी और के बनाए वीडियो, फोटो और म्यूजिक का उपयोग अपने वीडियो में नहीं कर सकते, इसके बहुत से नियम है, हम धीरे धीरे आपको बताते रहंगे,

YouTube से पैसे कमाने के लिए आप को high quality videos बनना होगा जिसे लोग पसंद करें और उसके बाद उस video को monetize करना होगा, उसके बाद जब आप के यूट्यूब वीडियो चैनल में traffic/view आना शुरू होगा, यानि लोग देखना स्टार्ट करेंगे उसके बाद आप पैसे कामना स्टार्ट कर दोगे, आप social media और SEO (search engine optimization) के माध्यम से  दर्शकों  को अपने चैनल पर आमंत्रित कर  सकते है.

youtube se paise kaise kamaye

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें  | अपलोड करें | YouTube Se Paise Kaise Kamaye

  • सबसे पहले आप एक Gmail अकाउंट बनाएं और उसी से यूट्यूब होम पर जाकर Login करें। यदि आपका पहले से ही Gmail ID है तो उसी से Login करें।
  • अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा। उसे क्लिक करके अपना यूट्यूब सेटिंग अपने हिसाब से डाल दें।
  • अब ऊपर दाहिनी और “Upload” बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको YouTube Channel create करने को कहा जायेगा। आप चाहें तो अपने नाम से चैनल बना लें या फीर किसी और नाम से चैनल बना लें।
  • अब आप वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं। अब अपना वीडियो चुन लें। चुनते ही आपका वीडियो अपलोड होने लगेगा। यहां आप वीडियो का Title, Description और Tag लिखें। आप चाहें तो अपने अलग-अलग वीडियो के लिए अलग-अलग Playlist बना सकते हैं।
  • यहाँ आप Translation और Advanced Settings में जाकर अपने जरुरत के हिसाब से सेटिंग्स बदल लें। थोड़ी देर में आपका वीडियो अपलोड होकर पब्लिश हो जायेगा और सारी दुनिया उसे देख सकेगी।
  • ऐसे ही धीरे-धीरे बहुत सारे अच्छे और काम के और पसंद करने लायक वीडियो बनाएं और अपलोड करें। अपने वीडियो को और आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने के लिए आप किसी अच्छे Video Editor Software का भी इस्तेमाल करें।

यूट्यूब ऑनलाइन से पैसा कैसे कमाए | Youtube Se Paise Kaise Kamate Hain | Youtube Like and Subscribe Jobs

सबसे पहले बहुत सारे अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करें और अपने Subscribers बढ़ाएं। जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और सभी वीडियो के टोटल व्यू ४ हजार घंटे हो जायंगे तब आप विज्ञापन के लिए गूगल पर अप्लाई कर सकते हैं.
वीडियो के विज्ञापन के  लिए  यूट्यूब के सेटिंग में जाकर Monetization को Enable करें। यहां आपको अपने Google Adsense Account से अपने यूट्यूब अकाउंट को लिंक करना होगा। यदि आपके पास Adsense Account नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में आपको जल्दी ही बता दिया जायगा , अब आप YouTube से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं। जो लोग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करना चाहते हैं उनके लिए यौतुबे सबसे बेहतरीन विकल्प है. होम महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए भी यह पार्ट टाइम जॉब बन सकता है. इसे आप होम जॉब्स फॉर लेडीज भी कह सकते हो क्योंकि बहुत सारी महिलायें आज अपने घर बैठे ही यूतुबे चनेल चला रही है और बहुत अच्छा पैसा कमा रही है.

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के अन्य तरीके |  Online Jobs Work from Home on YouTube | होम यूट्यूब

  • Fan Funding – अपने Fans और Subscribers से आग्रह करें की वे आपको फण्ड करें ताकि आप और अधिक और अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।
  • ब्रांड्स के साथ काम करें- जी हाँ, कई ऐसे बड़ी कंपनियां हैं जो कामयाब और लोकप्रिय YouTube Channels के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ एग्रीमेंट करें।
  • Crowdfunding – Crowd funding के जरिए पैसा इक्कठा करें।

 यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं | How to Make Video on Youtube

  • आप कई तरह से यूट्यूब के लिए videos बना सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे वीडियो बना सकते हैं। आजकल तो बहुतस ए लोग मोबाइल पर ही सारा काम जैसे शूटिंग, एडिटिंग अपलोडिंग कर लेते हैं,

YouTube के लिए Professional और अच्छे Videos कैसे बना सकते हैं।

  • स्मार्टफोन (Smartphone) – यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आप HD Quality के वीडियो शूट कर सकते हैं तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें।
  • Camcorder – जब आप कुछ सक्सेसफुल हो जाएँ तब एक अच्छा Camcorder खरीद लें और उससे अपने वीडियो रिकॉर्ड करें।
  • स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen Recorder) – ऐसे कई सारे Software और Android और iPhone Apps हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के स्क्रीन में हो रही गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्प्स का इस्तेमाल करें।  हम Mobizen स्क्रीन रिकॉर्डर का उपयोग करते हैं आप इसे  प्ले स्टोर से  फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,
  • Video Editing – ऐसे कई सारे अच्छे और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने वीडियो को और निखार कर उन्हें प्रोफेशनल बना सकते हैं। उनका इस्तेमाल करें। फिल्मोरा और कइनेमास्टर जैसे बहुतसे सॉफ्टवेर आपको प्ले स्टोर में मिल जायंगे .
  • Background Music – आप अपने वीडियो को और आकर्षक बनने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं। ऐसे कई सारे Music YouTube पर ही उपलब्ध हैं। ध्यान दें की आप किसी और का Copyright म्यूजिक इस्तेमाल नहीं कर सकते ।

Youtube Like and Subscribe Job | Youtube Like and Subscribe Jobs | Youtube Subscribe Job

YouTube पर हम कई बार सुनते हैं कि वीडयो को लाइक करें और सब्सक्राइब करे. तो कुछ लोगों को लगता है इसी से पैसे कमाए जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. YouTube पर अधिकतर क्रिएटर्स को पैसा विडियो पर चलने वाले विज्ञापन द्वारा मिलता है. और इसके साथ ही किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके भी पैसा कमाया जाता है. लेकिन YouTube लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए पैसा नहीं देता है.

लेकिन कुछ ऐसी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनियां होती है जो इसके लिए लोगो को पैसा देती है.

यूट्यूब की शुरुवात कैसे करें | YouTube Online Work From Home | होम यूट्यूब जॉब ऑनलाइन

यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं | Youtube Channel se Paise Kaise Kamaye | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

  • अपने YouTube Channel को Monetize करें– जब आपने कुछ वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया हो और आपके कुछ Subscribers बन जाएँ तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करें। आप यूट्यूब सेटिंग में जाकर ऐसा कुछ ही मिनोटों में कर करते हैं।
  • ज्यादा वीडियो बनाएं और अपलोड करें – ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए। ज्यादा लम्बे वीडियो बनाने की कोई जरुरत नहीं है। लोग छोटे और काम के या मजेदार वीडियो पसंद करते हैं। ऐसे ही छोटे और मजेदार वीडियो बनाएं।
  • Playlist बनाएं– अपने वीडियोस को अलग-अलग Categories में बनाएं और हर केटेगरी के लिए अलग Playlist बनाएं। ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे और आपके Subscribers भी बढ़ेंगे।
  • Description में Links डालें – जब आपने वीडियो अपलोड करते समय टाइटल और Tags डाल दिया हो तब Description में outbound links डालें। आप चाहें तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डाल सकते हैं चाहे वो iTunes हो, Google Play हो या कोई Affiliate।
    ऊपर दिए उपयों से आप निश्चित ही अपने Youtube Income बढ़ा सकते हैं।
  • Annotations को Enable करें – ऐसा आप YouTube Settings में जाकर कर सकते हैं। ऐसा करके आप Apple iTunes और Google Play से live links पा सकते हैं।
  • Network जॉइन करें – आप YouTube network जैसे की Fullscreen या Maker Studios को जॉइन कर सकते हैं जो आपके YouTube दर्शकों को ज्यादा Rate देने वाले Ads दिखायेगा। ये नेटवर्क आपको पैसे कमाने के लिए और मौकों के बारे में बताएगा और आपके videos को प्रमोट भी करेगा जिससे आपके Views और आमदनी बढ़ेगी।
  • फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप   जैसे प्लेटफार्म पर अपनी फेन फोलोविंग बडाकर अपने वीडियो सोशल मिडिया में शेयर करें|

YouTube पर किस टोपिक पर वीडियो हिट होंगे | Best Topic for Youtube in Hindi

youtube पर पहले तो अधिकतर टेक्नोलॉजी, शिक्षा, न्यूज़  और कॉमेडी वीडियो अधिक हिट होते थे. लेकिन आज के समय दूसरे टोपिक पर भी वीडियो हिट हो रहे हैं. खाना बनाने के वीडियो, मेकअप सम्बन्धी वीडियो, यात्रा सम्बन्धी वीडियो, बच्चो के वीडियो आदि. prank वीडियो की भी आज बहुत अधिक डिमांड है. आपने prank के बारे में कई बार सुना होगा. प्रैंक का हिंदी में मतलब (Prank Meaning in Hindi) होता है ‘शरारत’. वैसे तो कई बार अपने आप ही प्रेंक वीडियो रिकॉर्ड हो जाते हैं. लेकिन आजकल जानबूझकर भी लोग prank video बनाते हैं. जोकि बहुत वायरल होते हैं. ऐसे ही अन्य विषयों पर बनाए गए वीडियो भी बहुत हिट हो रहे है.

YouTube Video for Paisa Kamane Wala Game Review | पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन रिव्यु

अगर आप जल्दी पोपुलर होना चाहते हैं तो आपको ऐसे विषय पर विडियो बनाने होंगे जिसकी बहुत अधिक डिमांड हो | इनमे से एक टोपिक है पैसे कमाने वाले गेम की जानकारी देना | क्योंकि ऑनलाइन गेम खेलना सभी को पसंद होता है | इसीलिए अगर आप इस टोपिक पर वीडियो बनाते हैं तप जल्दी सफल हो सकते हैं | इसके लये आपको बहुत सारे ऐसे पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन (paisa kamane wala game) और मोबाइल एप की जानकारी लोगों को देनी होगी जिसके जरिये लोग पैसे भी कमा सके और गेम खेलकर मनरंजन भी कर सके | जैसे ड्रीम 11, एमपीएल, क्रिकेट गेम, आदि | हमने अपने एक पोस्ट में ऐसे बहुत सारे गेम की जानकारी दी है आप यहाँ से भी उनकी जानकारी लेकर वीडियो बना सकते हैं |

हमारी पोस्ट गेम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें पढने का लिंक यहाँ देखें |

paisa-kamane-wale-game-online

YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं | YouTube Subscribe Kaise Badhaye | Subscribe Kaise Badhaye

जो लोग Youtube पर नए आते हैं उन्हें सब्सक्राइबर बढ़ाने की बहुत जल्दी होती है. वह जैसे-तैसे 1000 सब्सक्राइबर करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. गूगल पर भी सर्च करते रहते हैं “1000 subscriber kaise badhaye free | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye” .  लेकिन हम उन सभी को बताना चाहते हैं दोस्तों अगर आप YouTube पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपने वीडियो पर ध्यान दें. अच्छे वीडियो बनाये, अपने ज्ञान के हिसाब से वीडियो बनाये. नई चीजें सीखें और फिर उनके वीडियो बनाये. अच्छा थंबनेल बनाना सीखें, टाइटल अच्छा रखें. टैग्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.

यह सब अच्क्योंछे से सीखे क्योंकि YouTube एक विज्ञान है. अगर आपने तरीके से इक गायन ले लिया तो आप एक क्या 100 YouTube चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं. आपने देखा होगा की कितने सारे लोगों ने अपने कई YouTube चैनल हित करवा लिए हैं. और उनके पास बहुत सारे YouTube Play Button हैं. क्योंकि उन्होंने पहले एक चैनल बनाया, उससे सीखा की कैसे वीडियो बनाते हैं, कैसे टाइटल लिखते हैं, कैसे टेग्स लगते हैं, कैसे थंबनेल लगते हैं. उसके बाद उन्होंने is साइंस का इस्तेमाल दूसरे YouTube चैनल पर भी किया और आज बहुत सारे चेंनल बनाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

आप भी YouTube की साइंस को समझे और आगे बढे.

हमने इसके लिए एक पोस्ट भी लिखी है जिसमें आपको बहुत सारी काम की जानकारी मिल जायगी.

पोस्ट लिंक – Youtube Subscribe Kaise Badhaye

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | आज की पोस्ट पढ़कर आप समझ गए होंगे की लोग youtube की ओर क्यों भागते हैं. आज यह ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (online work from home in Hindi) का सबसे बड़ा मंच बन चूका है.

अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग में ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी, pese kamane vale game की जानकारी, पैसे कमाने बाले एप की जानकारी देने वाली पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमसे जुड़े रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप डाउनलोड करें | जय हिन्द

————————————————-

न्यू एप डाउनलोड करें 

Internet Se Paise Kaise Kamayen banner

इस एप में आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के नए तरीकों को जानकारी दी गई है | जैसे – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें, ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमायें, शेरो-शायरी से पैसे कैसे कमायें आदि |

यह भी पढ़ें –

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin