आपने अमेज़न या फ्लिप्कार्ट जैसी ऑनलाइन शोपिंग प्लेटफार्म तो जरूर देखें होंगे और ऑनलाइन शोपिंग भी की होगी, लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर आप इन वेबसाइट का सामान अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने सोशल मिडिया के मित्रों को बिकवा दे तो आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है, इसमें आपको सिर्फ इन वेबसाइट के सामानों का लिंक अपने दोस्तों को शेयर करना होता हैं , जिसे एफिलिएटेड मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कहते हैं, हम आपको एफिलिएटेड मार्केटिंग की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बतायंगे |
यह भी देखें –
एफिलिएट प्रोग्राम क्या है | Affiliate Marketing in Hindi | Affiliate Marketing in Hindi Meaning
एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवाब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुगतान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।
एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करते हैं | Work of Affiliate Marketing Hindi
एफिलिएट प्रोग्राम साधारणतः तीन प्रकार के होते हैं –
1. पे पर सेल (Pay Per Sale) –
ऐसे प्रोग्राम से आप तभी पैसे कमाएंगे जब कोई आपके एफिलिएट विज्ञापन पर क्लिक करके कुछ सामान खरीदेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं –
– Amazon.com
– eBay.com
– Flipkart
– Snapdeal
– ClickBank
– Commission Junction (CJ)
2. पे पर इम्प्रैशन (Pay Per Impression) –
ये ऐसे प्रोग्राम हैं जिनसे आपको हर बार पैसे मिलेंगे जब कोई आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके एफिलिएट का बैनर विज्ञापन (Banner Ad) देखेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं –
– Value Click Media
– PopUpTraffic.com
– ExitFuel
– Azoogle Ads
3. पे पर क्लिक (Pay Per Click) –
ये ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जो अपने विज्ञापन पर हुए हर क्लिक के बदले आपको पैसे देते हैं। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं –
– Clickxchange
– ClickThruTraffic
– ClixGalore
– BulletAds
– LeadCrunch
एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाएं | Affiliate Marketing Jobs Se Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कामना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। आपको बस अपनी पसंद का एफिलिएट प्रोग्राम चुनकर उसे ज्वाइन करना है और उनके विज्ञापन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगना हैं। आप चाहें तो अपने एंड्राइड एप से भी एफिलिएट के सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं।
ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुगतान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।
लेकिन आपको धोखेबाजों (स्कैम) के चंगुल में फंसने से बचना होगा .
सबसे अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम कौन-कौन से हैं | Affiliate Marketing Job Platform
एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इतने सारे एफिलिएट प्रोग्राम में से सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम को कैसे चुनें?
निम्नलिखित एफिलिएट प्रोग्राम भरोसेमंद और सबसे बेहतर हैं :-
- Amazon Affiliate Marketing
- eBay Affiliate Marketing
- Snap Deal Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Marketing
- Clix Galore Affiliate Program
- Link Share Affiliate Program
- Primary Ads Affiliate Program
- Payoom Affiliate Program
- Commission Junction (CJ) Affiliate Program
- ClickBank Affiliate Program
आप इनमें से कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के मेल रखते हों I
लेटेस्ट अपडेट को देखने के लिए आप हमारे एप्लीकेशन ऑनलाइन जॉब अलर्ट को देखते रहें , हम जल्दी ही नई जानकारीयां अपडेट करेंगे .
न्यू एप डाउनलोड करें
इस एप में आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के नए तरीकों को जानकारी दी गई है | जैसे – डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें, ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमायें, शेरो-शायरी से पैसे कैसे कमायें आदि |
- हमारी मोबाइल एप्स डाउनलोड करें – और पैसे कमाने के रोचक तरीके जानें :