नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म एंड हिंदी मीनिंग पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको एक बार फिर स्वास्थ्य से जुडी एक महत्वपूर्ण टर्म ABG के बारे में बाटने जा रहे हैं | जब हम किसी बिमारी से ग्रस्त हो जाते हैं तो डॉक्टर हमें अलग अलग टेस्ट करवाने को कहते हैं | इनमें से एक है ABG टेस्ट | आज हम इसी टेस्ट के बारे में शानदार जानकारी लेकर आये हैं | आज हम आपको बतायंगे कि ABG क्या है | ABG Full Form | ABG Test in Hindi | ABG टेस्ट में क्या होता हैं | ABG टेस्ट कब और क्यों लिया जाता हैं | ABG सेंपल कैसे लिया जाता हैं | ABG टेस्ट का प्राइस, आदि |
यह भी पढ़ें :
ABG Ka Full Form in Hindi
दोस्तो सबसे पहले आपको बता दें कि ABG शब्द अंग्रेजी के 3 शब्दों का एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनो अक्षरों के मतलब इस प्रकार हैं :
- Arterial
- Blood
- G- Gas
इस प्रकार ABG का मतलब या Full Form होती है “Arterial Blood Gas” (आर्टेरिअल ब्लड गैस) | ABG का हिंदी में अर्थ होता है “धमनी रक्त गैस” |
एबीजी टेस्ट क्या है(ABG Test Kya Hota Hai)
य़े एक ऐसा परीक्षण की प्रक्रिया हैं जिसमें शरीर के ब्लड के अम्लता, कार्बन और pH आदि को मापने के काम करता हैं । और अगर हम इसका सेंपल भी लेंगे तो Artery से ही लेंगे ।
एबीजी टेस्ट क्यों किया जाता है (ABG Analysis in Hindi)
जब भी कोई मरीज जिसको सांस से संबंधित बीमारी होती हैं और ICU में गंभीर अवस्था में अड्मिट होता हैं उस मरीज के लिए य़े ABG टेस्ट कराया जाता हैं । और इस टेस्ट को कराने के लिए उसकी artery से ब्लड लिया जाता हैं । आमतौर पर जो भी ब्लड सेंपल लिया जाता हैं वो Vein से लिया जाता हैं पर ABG टेस्ट सिर्फ artery से लिया जाता हैं ।
ABG सेंपल कैसे लिया जाता हैं (ABG Sample Kaise Lete Hain)
ABG का सेंपल Artery से लेते हैं और य़े Artery हमारे स्किन की गहरायी में होता हैं और इसके ऊपर उँगलियॉ से ही नस को फील(मेहसूस) करके वहाँ से लिया जाता हैं ।
इसके लिए इंजेक्शन को पहले inj. Heparin डालकर फ्लश यानि इंजेक्शन की दीवारों को हेपरिन लगना चाहिए, अगर हम ऐसा नही करते हैं तो सेंपल लेने के बाद ब्लड का जल्दी से थक्का बन जायेगा और य़े ख़राब हो जएगा ।
और फिर उसी इंजेक्शन से आपको सेंपल लेना होता हैं और आपको इस सेंपल को किसी और क्न्टैनेर में नही रख सकते हैं आपको डाइरेक्ट इसको ABG मशीन में लगाना होता हैं और फिर य़े मशीन आपको 10 min. के अंदर इसकी रिपोर्ट निकाल कर देती हैं ।
इस रिपोर्ट में आपको य़े देखने को मिलेगा जैसे | ABG Test Report Details in Hindi
- pH- 7.35- 7.45
- CO2- 35-45
- PO2- 80-100
- HCO3- 22-26
- O2 sat. – 95-100%
इसमें सांस से संबंधित और भी कई चीजों को देखा जाता हैं । जैसे HCO3 य़े bicarbonate होता हैं जिसमें किड्नी से संबंधित बीमारी देखी जाती हैं और CO2 य़े carbon dioxide हैं य़े लंग्ज़ से जुड़ी हुई हैं ।
ABG टेस्ट का प्राइस कितना हैं (A B G Test Cost)
ABG टेस्ट का प्राइस 1000 से 1200 रुपए हैं य़े अलग शहर और सब लेब में इनका प्राइस अलग- अलग हो सकता हैं ।
निष्कर्ष : एबीजी टेस्ट क्या होता है (ABG Blood Test in Hindi)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको स्वास्थ्य से संबधित ABG शोर्ट फॉर्म के सम्बन्ध में शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि ABG क्या है | ABG Full Form | ABG Meaning | ABG टेस्ट में क्या होता हैं | ABG टेस्ट कब और क्यों लिया जाता हैं | ABG सेंपल कैसे लिया जाता हैं | ABG टेस्ट का प्राइस, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत