नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट “AIIMS क्या है | AIIMS Full Form” में हम आपको अपने देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कोलेज AIIMS के सम्बन्ध में शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | वैसे तो आपने AIIMS के बारे में पहले भी कई बार सुना होगा | क्योंकि मेडिकल के फिल्ड में यह एक बहुत बड़ा नाम है | डॉक्टर बनना हो या कोई गंभीर इलाज करवाना हो सब कुछ AIIMS में हो सकता है | लेकिन अब भी बहुत से लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते | इसीलिए हमने सोचा कि आज आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि AIIMS क्या है | AIIMS Full Form in Hindi क्या है | AIIMS में लक्ष्य | भारत में कितने एम्स हैं | AIIMS में होने वाले कोर्स | AIIMS के मुख्य कार्य, आदि |
यह भी पढ़ें :
AIIMS Ka Full Form in Hindi (AIIMS Full Meaning in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि AIIMS का हिंदी में मतलब या फुल फॉर्म होती है “All India Institute Of Medical Sciences” ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज | और हम हिंदी में AIIMS को “अखिल भरतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” कहते हैं ।
कुछ लोग AIM शब्द को भी इसी अर्थ में मान लेते है लेकिन दोस्तों AIM शब्द AIIMS से बिलकुल अलग होटा है. और इसका हिंदी में मतलब होता है “लक्ष्य” .
AIIMS क्या हैं(AIIMS Hindi Meaning)
इसको एम्स के नाम से भी जाना जाता हैं । य़े पूरे भारत वर्ष में फ़ैले सार्वजनिक मेडिकल कॉलेजो का समूह हैं ।
य़े भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा तथा उनके दिशा निर्देश पर निर्मित किया गया हैं |
AIIMS की स्थापना
पेहले एम्स की स्थापना 1956 में देश की राजधानी दिल्ली में की गयी थी।
AIIMS में लक्ष्य
हमारे देश में ऐसे अनेक अभ्यर्थी होंग़े जिनका लक्ष्य डॉक्टर बनना होता हैं जो बहुत मेहनत करते हैं और तैयारी करके एग्ज़ेम कील्यर करते हैं । ऐसे ही बच्चों के लिए सरकार ने ऐसी संस्था या कॉलेजो का निर्माण किया हैं जिसमें पढ़ने का सपना हर बच्चें का होता हैं । उन्हीं में से आता हैं एक AIIMS ।
भारत में कितने एम्स हैं
वर्तमान समय में 15 AIIMS स्थपित करे गए हैं जहाँ यूजी और पीजी दोनों के पाठय क्रम प्रदान कराए गए हैं ।
• एम्स नईं दिल्ली
• एम्स गोरखपुर यू. पी
• एम्स रायबरेली
• एम्स देओघर झारखंड में
• एम्स कल्याणी वेस्ट बंगाल
• एम्स भटिंडा पंजाब
• एम्स भोपाल मध्य प्रदेश
• एम्स भुवनेश्वर ओडिशा में
• एम्स पटना बिहार में
• एम्स रायपुर छत्तीसगढ़
• एम्स ऋषिकेश उतराखंड
• एम्स नागपुर महाराष्ट्र
• एम्स बीबीनगर तेलंगना
• एम्स मँगलगिरि आंध्र प्रदेश
• एम्स जोधपुर राजस्थान
एम्स में जो बच्चें डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं उनको बता दे की य़े कोर्स साढ़े पाँच साल का हैं जिसमें 1 साल की इण्टरशिप भी होती हैं जो हर एक छात्र के लिए अनिवार्य हैं ।
AIIMS में होने वाले कोर्स
एम्स में 42 विषयों का अध्यापन और अनुसंधान आयोजित कराया जाता हैं । इसके साथ ही यहां पर नर्सिंग महाविद्यालय भी चलाया जाता हैं । BSC वाले छात्रों के लिए भी नर्सिंग प्रमाण पत्र की डिग्री का भी परीक्षण कराया जाता हैं ।
AIIMS के मुख्य कार्य क्या क्या हैं
• देश भर के लिए अध्यापकों का परीक्षण देकर उनको तैयार करना ।
• नर्सिंग शिक्षा तथा दंत चिकित्सा की शिक्षा देना ।
• विज्ञान से जुड़े कार्यक्रम का अनुसंधान करना ।
• चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान चिकित्सा का स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षण प्रदान करने का काम करती हैं ।
• लोगों को अच्छे स्वास्थ्य प्रदान करवाती हैं ।
निष्कर्ष : एम्स फुल फॉर्म इन हिंदी
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको दुनियां के सबसे बड़े संगठन के सम्बन्ध में बताया है जो बच्चों और महिलाओं के लिए काम करता है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि AIIMS क्या है | AIIMS Full Form क्या है (AIIMS Ka Full Form in Hindi) | AIIMS में लक्ष्य | भारत में कितने एम्स हैं | AIIMS में होने वाले कोर्स | AIIMS के मुख्य कार्य, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत