आज कि पोस्ट BBA Full form in Hindi हम आपको शिक्षा जगत के एक शानदार कोर्स कि जानकारी देने जा रहे हैं. नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज हम आपको BBA की डिग्री के विषय में बताने जा रहे हैं | जो लोग प्रोफेशनल डिग्री करना चाहते हैं उनके लिए आज की पोस्ट बहुत काम की हो सकती है | आज हम आपको बतायंगे कि BBA क्या है? BBA Full Form Hindi | BBA Ka Full Form | BBA Eligibility, BBA करने के फायदे क्या है | BBA करने के बाद क्या करे, आदि |
BBA का फुल फॉर्म (BBA Ka Full Form)
सबसे पहले आपको बता दें कि BBA का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Bachelor of Business Administration” (बेचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन). और इसे हिन्दी में “व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक” कहा जाता है ।
BBA कोर्स क्या है (what is BBA)
ये एक स्नातक डिग्री है जैसे B.A, B.Com, BSc की डिग्री होती है । इस कोर्स को 12वी पास करने करने के बाद कर सकते है
इस कोर्स में व्यापार और प्रबंधन के गुण सिखाए जाते है इस कोर्स में कम्यूनिकेशन स्किल्स और एंट्रपृनीउर स्किल्स को बढ़ाया जाता है ।
BBA कोर्स को करने के लिये योग्यता?
इस कोर्स को करने के लिये आपको 12 वी कक्षा 45 प्रतिशत न्यूनतम अंक के साथ उतीर्ण करना आवश्यक है । बहुत से यूनिवर्सिटी और कॉलेज एडमिशन के लिये एंट्रेन्स परीक्षा रखते है ।और कुछ कॉलेज सीधे एडमिशन दे देते है ।
BBA कहाँ से करे?
BBA कोर्स एक व्यापार से जुड़ा कोर्स है तो ये कोर्स सामान्य शहर या गाँवो में नही कराया जाता है | बड़े शहरों में बड़े बड़े यूनिवर्सिटी होती है वहाँ पर ये कोर्स उपलब्ध होते है । ये कोर्स को आप सरकारी और प्राइवेट दोनो प्रकार के कॉलेजो में कर सकते हो । बस प्राइवेट और सरकारी में इतना फर्क होता है कि सरकारी में कम और प्राइवेट में ज्यादा फीस होती है ।
अगर आपके नजदीक में कोई भी ऐसा कॉलेज या यूनिवर्सिटी नही है तो आप ऑनलाइन पत्राचार के माध्यम से भी इससे संबंधित अपने पसंदीदा कॉलेज ढूंढ़ सकते है ।
BBA कोर्स कि फीस (BBA Course Fees)
BBA कोर्स करने के लिऐ प्राइवेट कॉलेज में 80,000 हजार से 4,00,000 रुपए तक का ये कोर्स कराया जाता है
परंतु दूसरी तरफ सरकारी कॉलेज में इससे भी कम फीस लगती है ।
BBA करने के बाद क्या करे (Benefits of BBA )
BBA करने के बाद MBA,PGDM और MMS जैसे कोर्स कर सकते है ।
प्राइवेट जॉब (Private Jobs for BBA)
आप प्राइवेट जॉब भी कर सकते है और प्राइवेट कंपनी में वित्त प्रबंधक, प्रबंधक, एच आर मैनेजर आदि पद भी मिल सकते है ।
शुरवात में आपको 10,000 से 20,000 आय प्रति महीने हो सकती है ।
सरकारी जॉब (BBA Sarkari Jobs)
BBA करने के बाद आपको बेंकिंग क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है हलांकि सरकारी क्षेत्र में प्राइवेट क्षेत्र के मुकाबले में आय कम है परंतु सरकारी नौकरी में सुरक्षा ज्यादा है प्राइवेट नौकरी की अपेक्षा ।
निष्कर्ष – BBA Full form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको BBA डिग्री की SHअनदार जानकारी दी है. आज की पोस्ट में आपने जाना कि BBA क्या है? BBA Full Form? BBA Eligibility, BBA करने के फायदे क्या है | BBA करने के बाद क्या करे, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :