Quarantine Meaning in Hindi : होम क्वारंटाइन मीनिंग इन हिंदी
नमस्कार दोस्तों | जैसा की आप जानते हैं कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनियां में हाहाकार मचा रखा है | और इस महामारी के चलते कुछ शब्द हमारे जीवन में नए हैं हैं | उनमे से एक शब्द है Quarantine | आजकल ख़बरों में और आस पास के माहोल में यह शब्द बहुत सुना जाता है और बोला जाता है | लेकिन बहुत सारे लोग इसका सही मतलब अब भी नहीं जानते | और इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं | इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Quarantine का मतलब क्या होता है | Quarantine Meaning in Hindi | Self Quarantine या Home Quarantine क्या होता है | QUARANTINE का मतलब हिन्दी में (Quarantined Meaning in Hindi) दोस्तो क्वारंटाइन (Quarantine) शब्द अंग्रेजी भाषा का एक महत्वपूर्ण शब्द है | Quarantine का मतलब होता हैं“संगरोध” या संगरोध करना या या अलग करना । यह शब्द कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रयोग में लाया जाता है | संगरोध या अलग करना – कैसे अलग करना ? पहले जब अस्पताल बनता था तो उस उन वार्डो के साथ अलग से एक आइसोलेशन रूम भी बनते थे | जहाँ उन मरीजो को रखा जाता था जो मरीज बहुत संक्रिमत होते थे जैसे – • स्वाइन फ्लू ।• ऐड्स ।• हेपटाइटिस वाले मरीज , यह सभी मरीज नॉर्मल मरीजो को संक्रिमित कर सकते थे । इसीलिए उन मरीजों को अलग आइसोलेशन रूम में रखा जाता था | और इन मरीजो कहते थे कि आइसोलेट कर रखा हैं । या औरों से अलग…