IBPS Full Form in Hindi (Full Form of IBPS)
नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने फुल फॉर्म कैटेगरी पर बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण संस्था की जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको आज की पोस्ट जरुर पढनी चाहिए | और अगर आप बैंक की जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपने IBPS के बारे में जरुर पढ़ा और सुना होगा | आज हम इस आर्टिकल में आपको IBPS के बारे में बताएंगे कि IBPS का पूरा नाम क्या है | IBPS Full Form क्या होती है | IBPS के लिए शैक्षिक योग्यता | IBPS से सम्बंधित बैंक | आदि | , यह भी पढ़ें : तो आईए शुरू करते है और जानते हैं कि आखिर IBPS है क्या । IBPS का पूरा नाम क्या है (IBPS Ka Full Form in Hindi) दोस्तों सबसे पहले आपको बता देते हैं कि IBPS की Full Form क्या होती है | IBPS अंग्रेजी के 4 शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें चरों शब्दों के अर्थ अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार है : इस प्रकार तीनो को मिलकर देखे तो IBPS का फुल फॉर्म होता है “Institute of Banking Personal Selection‘ ( इन्स्टिट्यूट ऑफ बेंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) | और IBPS का हिंदी में मतलब होता है (IBPS Meaning in Hindi) “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” | इसे 1860 में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत और 1950 में बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया गया था। इस संस्था की स्थापना 1975 में हुई थी। यह एक ऐसी…