ओसीडी फुल फॉर्म इन हिंदी (Full Form of OCD in Hindi)
नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको जिस शब्द की फुल फॉर्म की जानकारी दे रहे हैं वह एक मानसिक बिमारी से जुड़ा है | जैसे आपने कभी किसी की आदतों पर गौर किया है , जैसे बार बार हाथ धोना, ताले को बार बार चेक करना की वो ठीक से लगा हुआ है या नही, ऐसी बहुत सी चीजें आपने देखी होगी किसी आदमी में जो इस तरीके के गतिविधियों को करता रहता है । आपको इस आर्टिकल में हम इसी से जुड़े बिमारी के बारे मे बताने जारे है । आज हम आपको बतायंगे कि OCD क्या है | OCD Full Form in Hindi | OCD के लक्षण क्या-क्या होते हैं | OCD का कारण, आदि | यह भी पढ़ें : OCD Full Form (Full Form of OCD in Hindi) सबसे पहले आपको बता दें कि OCD अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनो अक्षरों के मतलब इस प्रकार है – इस प्रकार OCD का फुल फॉर्म होता है “Obsessive–compulsive disorder” | और हिंदी में OCD का मतलब होता है “मनोग्रसित बाध्यता विकार” है । OCD क्या है (OCD Meaning in Hindi) OCD एक ऐसा विकार है जिसमे व्यक्ति को चिंता रहती है। अब आप सोचोगे की किस बात की चिंता रहती है । इसको हम एक उदाहरण से समझते है। जैसे- आप अपने घर का दरवाजे मे ताला लगा कर आये हो, और आपको पता है की आपने ताला अच्छे से लगा रखा है ओर फिर चले जाते हो…