ड्राइविंग लाइसेंस कस्टमर केयर नंबर (Driving Licence Helpline Number)
हमारे देश में कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको जुर्माना देना होता है या जेल में भी जाना पड़ सकता है. इसीलिए आज हम आपको Driving Licence से जुडी बताने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में आपको ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म कैसे भरें, मेडिकल फॉर्म, ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में आने वाले प्रश्न तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है. ड्राइविंग लाइसेंस हेल्पलाइन नंबर (Driving Licence Complaint Online) अगर आप अपने आप ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके मन में कई सवाल होते हैं. और कई बार फॉर्म भरते समय समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में हमें सहायता की जरुरत होती है. जिसके लिए RTO विभाग ने हेल्पलाइन नंबर ज़ारी किये हुए हैं. जहाँ आप फोन करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. Helpline Number for Driving License [+91-120-2459169] यह परिवहन विभाग का मुख्य हेल्पलाइन नंबर (RTO Helpline Number) है, जिस पर आप लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस या लाइट ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं. उदाहरण के लिए driving licence online apply करते समय फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होती है. लेकिन इन्टरनेट की स्पीड कम होने या कनेक्शन कट जाने से फीस वाला पेज रुक जाता है. ऐसे में कई बार पैसे तो कट जाते हैं लेकिन फ़ीस जमा नहीं होती. तो इस समस्या का हल परिवहन विभाग के कस्टमर केयर वाले ही निकाल सकते हैं. वो आपको बतायंगे की आगे…