नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज हम आपको मेडिकल फिल्ड में उपयोग होने वाले शब्द COPD के विषय में बतायंगे | जैसा की आप जानते हैं की बिमारियों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है | और नए नए नाम सामने आया रहे हैं | लेकिन उनको समझना एक आम आदमी के बस की बात नहीं होता | लेकिन जितनी अधिक जानकारी हमें होती है उत ही हमें स्वास्थ्य लाभ हो सकता है | इसीलिए हम आपके लिए इस प्रकार की उपयोगी जानकारी लेकर आते रहते हैं | आज की पोस्ट में हम COPD बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि COPD क्या है | C O P D Full Form in Hindi | COPD Meaning | COPD में क्या होता हैं | COPD के कारण | COPD के लक्षण क्या हैं | COPD कैसे पता करें, आदि |
यह भी पढ़े :
C O P D Full Form in Hindi (चॉप्ड फुल्ल फॉर्म)
दोस्तों COPD (कोपड़ फुल फॉर्म) शोर्ट फॉर्म अंग्रेजी के चार अक्षरों से बनी है | जिसमें चरों अक्षरों के मतलब इस प्रकार हैं : कोपड़ का फुल फॉर्म
- C- chronic
- O- obstructive
- P- Pulmonary
- D- diseases
इस प्रकार COPD का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Chronic Obstructive Pulmonary Disease” (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ) और COPD का हिंदी में अर्थ होता है “चिरकारी अवरोधी फुप्फुस रोग” |
COPD क्या है (COPD Meaning in Hindi)
जैसे आपको नाम से ही पता चल रहा होगा । chronic मतलब- लंबे समय से, obstructive मतलब- रूकावट या बाधा, pulmonary मतलब- फेफड़े या लंग्ज़, diseases मतलब- बीमारी
य़े खुद में एक बीमारी नही हैं बल्कि दो बीमारियों का एक समूह होता हैं | दो बीमारियाँ ऐसी होती हैं जो हमारे फेफड़ो में होती हैं जो अगर साथ में लंबे समय तक रहे तो उसे COPD कह सकते हैं |
वो दो बीमारी हैं-
1. Bronchitis
2. Emphysema
इन दोनों बीमारियों के चलते या जब य़े दोनों साथ में होते हैं तो इसे कहते हैं COPD |
COPD में क्या होता हैं?
COPD में होता य़े हैं की आदमी इसमें सांस नही ले पाता और अगर सांस ले भी ले तो अच्छे तरीके से ऑक्सिजन वहा नही पहुँच पाता । क्यूंकि Bronchitis से जो हमारी सांस की नली होती हैं उसमे सूजन आ जाती हैं | और दूसरी हैं Emphysema- इसमें हमारी alevoli ख़राब /नष्ट हो जाती हैं । और इन ही दोनों के मिश्रण को बोलते हैं COPD |
अगर आप इन दोनों बीमारी का सही समय पर ईलाज नही करते हो तो आपको इससे रिकवर होने में समय लग जाता हैं ।
COPD के कारण? (Causes of COPD)
इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं –
• Bronchitis
• Emphysema
इसके आलवा जैसे-
• ज्यादा मात्रा में स्मोक करना ।
• या फिर कोई आदमी ऐसे जगह में काम कर रहा हैं जहाँ बहुत ज्यादा धूल हैं और वो धूल के कण हमारे फेफड़ो में बस जाता हैं ।
COPD के लक्षण क्या हैं? (COPD Symptoms)
इसके लक्षण इस प्रकार हैं जैसे-
• सांस लेने में दिक्क़त ।
• चक्कर
• थकावट
• बैचेनी
• खांसने पर बलगम आना ।
• और कभी कभी बलगम में खून भी आ सकता हैं ।
• सीने में जकड़न होना
• वजन घटना ।
• नींद ना आना ।
COPD कैसे पता करें? (COPD Test)
अगर व्यक्ति को लंबे से य़े दिक्क़त चल रही हैं तो काफी मरीज में य़े देखा गया हैं की उनका राइट् चेस्ट उभर के या थोड़ा बाहर की तरफ आने लगता हैं ।
इसमें मरीज को कुछ टेस्ट करवाते हैं जैसे-
• चेस्ट X-ray
• ब्लड टेस्ट
• बलगम की जाँच ।
निष्कर्ष : COPD फुल फॉर्म (Full Form of COPD in Hindi)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको COPD के सम्बन्ध में शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि COPD क्या है | COPD Full Form | COPD Meaning | COPD में क्या होता हैं | COPD के कारण | COPD के लक्षण क्या हैं | COPD कैसे पता करें, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत