CWE फुल फॉर्म (CWE Full Form)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपके लिए बैंक से सब्म्ब्धित शब्द CWE की जानकारी लेकर आये हैं | जो म्लोग बैंक में नौकरी करते हैं या नौकैर की तयारी कर रहे हैं उन्हें शायद इसकी जानकारी हो | लेकिन जो नए हैं उन्हें हमारी आज की पोस्ट ध्यान से पढ़नी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि CWE KYA HAI | CWE Full Form क्या होती है | CWE Full Form in MES | पात्रता मानदंड़ | CWE परीक्षा कराने वाले बैंक, आदि |

CWE Full Form IN MEDICAL

CWE Full Form in Hindi (Full form of CWE)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि CWE का मतलब या फूल फॉर्म होता है “Common Written Examination” (कॉमन रिटेन एक्सामिनेशन)  | और हिंदी में CWE का अर्थ होता है “सामान्य लिखित परीक्षा” |

CWE Kya Hai (CWE Meaning in Hindi)

बेंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS एक प्रतिष्ठत और प्रसिद्ध स्वंतत्र निकाय है, जों मुख्य रूप से CWE तरह की परीक्षा के लिये भर्ती और परीक्षण आयोजित करता है और मुख्य रूप से वित्तीय क्षेत्र (बैंक और वित्तीय संस्थान) को पूरा करता है ।

2011 में भारतीय बैंकों संघ ने IBPS को बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारियों (PO) और प्रबंधन प्रशिक्षुओ की भर्ती के लिये CWE आयोजित करने के लिये अधिकृत किया ।

बैंक पीओ/एमटी भर्ती के लिये पहला CWE 18 सितंबर 2011 को IBPS द्वारा 19 प्रतिभागी सार्वजनिक सेक्टर के बैंक में पदों और एमटीएस का चयन करने के लिये आयोजित किया गया था ।

CWE परीक्षा कराने वाले बैंक (CWE Bank List)

अब तक लगभग 23 सार्वजनिक क्षेत्र के लिये बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिऐ IBPS बैंक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है ।

अगर आप एक पीटी/एमटी के रूप में निम्नलिखित संगठनों में शामिल होना चाहते है तो आपको IBPS परीक्षा के लिये आवेदन करना होगा । यदि आपको परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है , तो आपको CWE में शामिल होना होगा ,जों सभी भाग लेने वाले बैंकों द्वारा IBPS की मदद से आयोजित किया जाएगा।

  • अलाहाबाद बैंक
    • आंध्रा बैंक
    • बैंक ऑफ बड़ौदा
    • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
    • बैंक ऑफ इंडिया
    • भारतीया महिला बैंक
    • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    • कॉर्पोरेशन्स बैंक
    • देना बैंक
    • इंडियन बैंक
    • इंडियन ओवरसीस बैंक
    • पंजाब नेशनल बैंक
    • युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ।
    • पंजाब अंड सिन्द बैंक
    ऐसे बहुत सारे बैंक शामिल है ।

CWE पात्रता की योग्यता  

इस परीक्षा के आवेदनकर्ता को IBPS बैंक के लिये कुछ पात्रता मानदंड़ है जों पूरे करने होते है जैसे-
• आप कम से कम 20 साल से नीचे और ज्यादा से ज्यादा 30 साल से ऊपर उम्र नही होना चाहिए।
sc/st वालों के लिए 3-10 वर्ष की छूट दी जाती है ।
• आपको किसी भी संगठन के यूनिवर्सिटी से ग्रेजुयेट होना अनिवार्य है ।
• आपके पास नागरिकता होना चाहिए जैसे इंडिया /नेपाल /भूटान /टिबट्न रेफ्यूजी आदि होना अनिवार्य है ।

निष्कर्ष : CWE Full Form

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बैंक परीक्षा से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि CWE Full Form क्या होती है | CWE क्या होता है | पात्रता मानदंड़ | CWE परीक्षा कराने वाले बैंक, आदि |

बैंक में CWE का मतलब जानने के बाद हम आपको दूसरे फिल्ड में इसके अर्थ बताते हैं | जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं :

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

CWE Other Full Form (CWE Full Form in MES or CWE Full Form in Army )

कई बार एक शब्द के भी अनेक अर्थ निकलते हैं, ऐसे ही CWE के भी एक से ज्यादा मतलब होते हैं. जैसे CWE Full form in MES होती है “Commander Works Engineer” . इसका हिंदी में अर्थ होता है “कमांडर निर्माण इंजीनियर”.  और यहाँ MES का फुल फॉर्म होता है “Military Engineering Service

TERMCATEGROYFULL FORM
CWESports – WrestlingChampionship Wrestling Entertainment
CWEBusinessCurrent Working Estimate
CWESecurityCommon Weakness Enumeration
CWECollegesCollege Wood Elementary
CWEOccupation & PositionsChief Works Engineer
CWECommunityCommunity Work Experience
CWEArmy – CWE Full Form in MESCommander Works Engineering

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *