नमस्कार मित्रों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट [https://www.onlinejobalert.co.in/] ब्लॉग में आपका स्वागत है | आज मकर सक्रांति का दिन है आप सभी को मकर सक्रांति के बहुत- बहुत शुभकामनाएं | हम अपने ब्लॉग में आपको सरकारी जॉब के साथ साथ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑनलाइन (Freelancer Jobs From Home) की भी जानकारी देते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको ऑनलाइन होम जॉब इन हिंदी में शानदार जानकारी देने जा रहे हैं |
जैसा की आप जानते हैं की आजकल नौकरियों की संख्या कम होने की वजह से बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है | और बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा लगता है | लेकिन अपना काम करने के लिए एक और शानदार रास्ता खुला है | और वो है फ्रीलांसर ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Freelance Jobs in Hindi) का | आप एक student हों, महिला हो, नौकरी करने वाले हों या कोई व्यवसायी हों, आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको बतायंगे की फ्रीलांसर क्या होता है (Freelancing Means) | फ्रीलांसर मैं कितना स्कोप है | फ्रीलांसर में कौनसे काम किये जा सकते हैं | फ्रीलांसर इन हिंदी Job | फ्रीलांसर जॉब्स करके कितने पैसे कैसे कमा सकते है, आदि | तो चलिए शुरू करते हैं |
यह भी पढ़ें :
- डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए | DailyHunt Se Paise Kaise Kamaye
- एमपीएल से पैसे कैसे कमाए | MPL Se Paise Kaise Kamaye
फ्रीलांसर क्या है (What is a Freelance Jobs Meaning in Hindi)
दोस्तों Freelancing काम करने का एक नया तरीका है जिसमे व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कार्य करता है | फ्रीलांसिंग करने वाले व्यक्ति को ही फ्रीलांसर कहा जाता है । फ्रीलांसर कई सारे क्लाइंट्स या ग्राहक से काम लेता है और अपनी सेवाएँ देता है | फ्रीलांसर किसी भी कम्पनी का कर्मचारी नही होता | बल्कि वह अपना ही काम करता है | जिसे आप एक self employed व्यक्ति कह सकते है।
Freelancer के पास अपना एक skills होता है और वह अपने अनुभव के आधार पर अपने clients बनता है | उन्हें अपने काम से प्रभावित कर सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पर उसका क्लाइंट कोई एक व्यक्ति या कोई एक कंपनी भी हो सकती है। यह फ्रीलांसर किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर काम कर सकता है । काम पूरा होने के बाद फ्रीलांसर क्लाइंट से पेमेंट ले लेता है।
ऑनलाइन फ्रीलांसर इन हिंदी Job (Freelance Hindi Jobs Online For Beginners)
दोस्तों फ्रीलांसिंग क्या होता है यह तो आप जान ही गए होगे | लेकिन आपको बता दें की फ्रीलांसर जॉब दो प्रकार से हो सकती हैं | पहले के जमाने में फ्रीलांसर को फिल्ड में उतरकर ऑफलाइन लोगों और कंपनियों से मिलना पड़ता था और प्रोजेक्ट लेने होते थे | इस काम में काफी मेहनत करना पड़ता था और काफी समय भी खर्च होता था।
फ्रीलांसिंग जॉब इन हिंदी स्कोप (Freelance Jobs from Home for Freshers)
जब से फ्रीलांसिंग जॉब ऑनलाइन हो रही है तब से फ्रीलांसर की संख्या बढ़ने लगी है | क्योंकि अधिकतर फ्रीलांसिंग काम वेबसाइट बनाने, मोबाइल एप बनाने, कोडिंग करने, डिजाइन करने, ब्लॉग लिखने, विडियो बनाने, डिजिटल मार्केटिंग करने आदि का किया जाता है | इन सबका स्कोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है | आज सभी काम इन्टरनेट पर ऑनलाइन हो जाते हैं जिसके चलते फ्रीलांसिंग की डिमांड भी बढती जा रही है |
फ्रीलांसिंग ने देशों के बीच की दूरियां मिटा दी हैं | आज भारत में किसी भी शहर या गाँव में बैठा व्यक्ति अमेरिका या किसी दुसरे देश से ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट लेकर काम कर सकता है |
फ्रीलांसिंग जॉब कहाँ ढूंढे (Freelancing Websites)
अगर आप भी फ्रीलांसिंग जॉब करना चाहते हैं और आपके पास एक अच्छा स्किल है तो आप आसानी से दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते हैं | आज मार्किट में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, मोबाइल एप और वेबसाइट ( Freelancing Sites ) भी उपलब्ध हैं जहाँ पर आपको freelancing job मिल सकती है । जैसे Freelancer.com, Fiverr. चलिए आपको कुछ और प्लेटफार्म की जानकारी देते हैं जहाँ अप यह काम ढूंढ सकते हैं |
- Freelancer
- Fiverr
- Indeed
- Truelancer
- Upwork
- Peopleperhour
- Guru.com
- Design crowd
- FlexJobs
- 99designs
फ्रीलांसर जॉब प्लेटफार्म के फायदे (Freelancer Jobs Website)
यह फ्रीलांसिंग जॉब्स प्रोवाइड करवाने वाले प्लेटफार्म आपको बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करती हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बहुत सारी फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट ले सकते हैं | जैसे:
• यह फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म Freelancers और Clients को आपस में मिलाने का काम करते हैं।
• इन वेबसाइट या एप पर आप अपना और अपने काम का प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बना कर अपने काम और अनुभव की जानकारी दे सकते हैं।
• आपको यहाँ लाखों जॉब्स मिल जायंगी और आप आसानी से अपने skills के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं।
• प्रोजेक्ट लेने के लिए आप Clients के साथ आसानी से संपर्क या deal कर सकते हैं।
• सबसे बड़ी बात यहाँ आपके किये गए काम की पेमेंट भी सुरक्षित होती है | यह प्लेटफार्म सभी पैसे के लेन देन में आपकी मदद करता है।
फ्रीलांसिंग जॉब के फायदे (Ghar Baithe Jobs For Women)
फ्रीलांसिंग और फ्रीलांसर की जानकारी के बाद आपको बता दें कि इसके बहुत सारे फायदे भी होते हैं | ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कहीं जाने की जरुरत नही पड़ती है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Freelancing Job at Home) है | आप अपने घर से या कहीं से भी अपना काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का दूसरा सबसे बड़ा बेनिफिट है की आपको इसके लिए किसी कार्यालय की भी जरुरत नहीं पड़ती | आप पाने घर में कंप्यूटर या लैपटॉप के सहारे यह काम कर सकते हो | आजकल तो बहुत सारे लोग अपने मोबाइल से ही ब्लॉग लिखने, विडियो एडिटिंग करने, डिजिटल मार्केटिंग करने का फ्रीलांसिंग जॉब कर रहे हैं |
अगर आपके पास किसी जॉब का अनुभव भी नहीं है लेकिन आप किसी स्किल में माहिर हैं तो भी आप यह जॉब कर सकते हैं | फ्रीलांसर जॉब फ्रेशेर लोगों के लिए भी ऑनलाइन (Jobs for Freshers Work from Home) की जा सकती है |
Read Also : वर्क फॉर होम
कौनसे होते है ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के काम (Freelancer Jobs Work from Home India)
अगर आप कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं और कोई ऐसा स्किल जानते हैं तो आप Freelancer का काम आसानी से कर सकते हैं | हम आपको यहाँ कुछ Freelancing के काम के बारे में बता रहे है, जिन्हे आप फ्रीलांसस कर सकते हैं.
• Web Designing (वेबसाइट बनाना)
• Graphics Designing (ग्राफिक डिजाइन)
• Blogging (ब्लॉग लिखना)
• Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग)
• Mobile App Development (मोबाइल एप बनाना)
• Photoshop Design (फोटो एड्टिंग)
• Logo Design (लोगो डिजाइन)
• Content Writing (कंटेंट लिखना)
• Online Teaching (ऑनलाइन पढाना)
• Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)
• Marketing Services (मार्केटिंग)
• Web Development (वेब सॉफ्टवेर बनाना)
• Video Designing (विडियो एडिट करना)
• Customer Support (ग्राहक सहायता करना)
• UI/UX Designing
• Accounting Services (एकाउंटिंग सेवाएँ)
• Work from Home Data Entry Jobs (डाटा एंट्री करना)
फ्रीलांसिंग टीचिंग जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Freelance Jobs at Home)
आजकल ऑनलाइन शिक्षा देने का चलन बढता जा रहा है | जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से तो हर प्रकार की पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है | पढ़ाने का यह काम फ्रीलांसिंग जॉब्स में भी हो रहा है | अगर आप एक अच्छे शिक्षक हैं तो आपको बहुत सारे प्लेटफार्म ऑनलाइन मिल जायंगे जहाँ आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं |
ऐसे और भी बहुत सारे फ्रीलांसिंग काम होते है जिन्हे आप घर बैठे ही कर सकते हैं, हमने आपको यहाँ कुछ खास और ज्यादा किये जाने वाले फ्रीलांसर कामो की जानकारी दी है, जिन्हे करके आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं.
फ्रीलांसर जॉब्स करके कितने पैसे कैसे कमा सकते है (Freelancer Earning for Students)
अब बात आती है की हम फ्रीलांसर जॉब्स करके पैसे कितने कमा सकते हैं | तो आपको बता दें कि फ्रीलांसिंग जॉब में पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं | आपका स्किल जितना अच्छा होगा आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | अगर आप एक टीम बनाकर ज्यादा काम ले सकते हैं तो आप और अधिक पैसा कमा सकते हैं | क्योंकि फ्रीलांसर जॉब्स किसी भी देश से ली जा सकती है इसीलिए अमेरिका जैसा देशों में आपको डॉलर में पेमेंट मिलती है | इसकी मदद से आज बहुत सारे फ्रीलांसर लाखों करोड़ों रुपये कमा रहे हैं |
निष्कर्ष – फ्रीलांस जॉब्स हिंदी में (Freelancer Job in Hindi)
मित्रों आज की पोस्ट में हमने आपको फ्रीलांसर जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Job Work From Home) की उपयोगी जानकारी देने की कोशिश की है | अगर आप ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Apna Jobs Work from Home) करना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह काम बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है | इस काम को स्कुल में पढने वाले छात्र भी कर सकते हैं और घर में रहने वाली महिलाएं भी |
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें | अगर आपके मन में भी कोई सवाल होतो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में ऐसे ही ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Work from Home in Hindi) की जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें |
जय हिन्द जय भारत |
Rajesh choudhary
Ghar Baithe job chahie
Ha
Job karne ki hai