GDP क्या है (GDP Full Form Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण शब्द ‘GDP’ की जानकारी लेकर आये हैं | जो लोग अर्थ शास्त्र, अर्थ व्यवस्था, बिजनेस आदि पर नज़र रखते हैं उन्हें GDP के बारे में जरुर पता होगा | लेकिन जो अभी नए हैं उनको इसकी जानकारी नहीं होगी | इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायंगे कि GDP क्या है, GDP Full Form, GDP Means, जीडीपी का इतिहास, जीडीपी कैसे निकालते है, GDP के प्रकार, आदि |

GDP Full Form

GDP Full Form in Hindi (Full Form of GDP in Hindi)

सबसे पहले आपको बता दें कि GDP का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Gross Domestic Product” (ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट).
और हिन्दी में GDP का मतलब होता है “सरल घरेलू उत्पाद” ।

GDP क्या है (What is GDP)

GDP का तात्पर्य होता है किसी भी देश का संपूर्ण उत्पादन । जैसे कृषि ,उद्योग ,सेवा के क्षेत्र से जों भी पूरा उत्पादन होता है उसे ही देश की सरल घरेलू उत्पाद यानी की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट कहते है ।

किसी भी देश की जीडीपी से उसके आर्थिक स्थिति का पता चलता है इससे ये पता चलता है की देश में किस तरह का विकास हो रहा है ।
उदहारण से समझे तो ये मान लीजिए की अगर देश में एक ही तरह का बिस्कुट बनता है और उसकी कीमत 10 रुपए है और साल भर में 30 बिस्कुट के पैकेट बनाए जाए तो साल भर का इसका जीडीपी 300 रुपए होगा ।

जीडीपी का पीछे का इतिहास क्या था

जीडीपी गणना की शुरुवात 1934 में हुई थी जब अमेरिकन इकोनोमिस्ट साइमन kuznets ने अमेरिकन संसद में नेशनल इनकम रिपोर्ट को 1929 से 1930 में पेश किया था ।

इस रिपोर्ट के माध्यम से उन्होने देश में हुए उत्पादन और सेवा को शामिल किया था । परंतु भारत में 1950 से जीडीपी के आधार पर ही अर्थव्यवस्था को मापा जाता है ।

जीडीपी कैसे निकालते है (GDP Formula)

सरल घरेलू उत्पाद = निजी खपत+ सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात-आयात) जीडीपी डिफ्लेटर अपस्फीतिकारक बहुत जरूरी है ।
इसके गणना के लिये वास्तविक जीडीपी को विभाजित कर दिया जाता है और फिर इसे 100 से गुणा किया जाता है ।

जीडीपी= उपभोग + कुल निवेश
जीडीपी= C+I+G+(X-M)

जीडीपी के कितने प्रकार होते है (Types of GDP)

जीडीपी की गणना के लिये वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य की गणना की जाती है ।समय-समय के साथ इनके मूल्यों में भी परिवर्तन होता रहता है ।जिसके साथ ही इनके जीडीपी को निकालना मुश्किल हो जाता है इसके लिये टैक्स के आधार पर भी कई अप्रत्यक्ष और औसत की कई गणना किया जाता है।

जीडीपी दो प्रकार की होता है ।

• वास्तविक जीडीपी (Real GDP )
• अवास्तविक वास्तविक ( Unrealistic GDP)

किसी भी देश के अर्थव्यस्था विकास के स्तर को समझने के लिये जीडीपी का उपयोग किया जाता है ।अगर जिस देश की जीडीपी अच्छा होगा तो उस देश के अर्थव्यवस्था को अच्छा माना जाता है और अगर जीडीपी में गिरावट हो तो वहाँ की अर्थव्यवस्था अच्छी नही मानी जाती है ।

निष्कर्ष : जीडीपी फुल फॉर्म

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको अर्थव्यवस्था से सम्बंधित एक शब्द की महत्वपूर्ण  जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि GDP क्या है | GDP Full Form, GDP Means, जीडीपी का इतिहास, जीडीपी कैसे निकालते है,  GDP के प्रकार, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *