Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Jobs Work From) केटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशा की तराह आज भी हम आपको घर बैठे पैसे कमाने की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप जल्दी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है, क्योंकि इस पोस्ट में आपको एक ऐसी एप के बारे में बताया जा रहा है जो एक दम विश्वसनीय है और बहुत ही काम की एप है, जिसका नाम है गूगल पे (GPay) I आज आपको  गूगल पे की जानकारी, Google Pay के फायदे और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए | Google Se Paise Kaise Kamaye,  Google Pay Se Paise Kaise Bheje, की  A to Z जानकारी बताई जा रही है,

गूगल पे क्या है (What is Google Pay in Hindi)

दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आपने मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करने के बारे में बहुत सुना होगा, आजकल बहुत सारी एप पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधाए दे रही है जय सरकारी एप BHIM, PAYTM, PHONPE आदि, इन्हें पेमेंट वेलेट भी कहते हैं, ऑनलाइन पेमेंट की डिमांड को देखते हुए गूगल जैसी बड़ी कंपनी ने भी अपन पेमेंट वेलेट बनाया जिसको पहले नाम Google Tez के नाम से लांच किया गया, लेकिन बाद में Google Pay (GPAY) कर दिया गया. कई लोग पूछते हैं की गूगल पे कहाँ की कंपनी है, इसीलिए आपको इसकी जानकारी भी होनी चाहिए की इसे बनानी वाली  गूगल एक अमेरिका की सबसे कंपनी है.

Google Pay एक Electronic Payment system है। यह एप किसी भी प्रकार के डिजिटल लेन-देन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

Google Pay का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे सम्बंधित services का उपयोग कर सकते है। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। Google Pay के द्वारा आप किसी से भी Payment ले भी सकते और उन्हें भेज भी सकते है ।

Google Pay भी एक UPI पर आधारित Digital Payment app है। इसके द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको अपने Bank Account को Google Pay के साथ लिंक करना पड़ता है । इसका उपयोग करके आप आसानी से कहीं भी Payment भेज सकते और मंगा सकते है ।

google pay se paise kaise kamaye

गूगल पे एक नज़र (Google Pay App Review)

S. NO.Description
एप का नामGoogle Pay (Secure UPI Payment)
डेवलपरGoogle LLC
एक कैटेगरीपेमेंट ऐप (Finance)
एप साइज़23 MB
लांच कब हुई19 September 2011
कुल रिव्यु95 लॉख
प्ले स्टोर रेटिंग4.4 (5 Star Rating)
कुल डाउनलोड50 करोड़ से ज्यादा
कमाई100 से 1000 रूपये प्रतिदिन
पैसे कैसे मिलेंगेसीधे बैंक में
हेल्पलाइन ईमेलapps-help@google.com

यह पोस्ट भी देखें  –

गूगल पे दूसरों से अलग क्यों

Google Pay के Features तो Bhim, Paytm और दूसरे डिजिटल पेमेंट एप जैसा ही हैं। लेकिन इसमें एक अतिरिक्त फीचर दिया गया है “Tap For Cash Mode” . जो इसे खास बनाता है, इसके जरिए आप बिना अपनी पहचान बताए किसी को भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं और मंगा सकते हैं। यह extra फीचर आपको Google Pay App को खोलते ही Home Screen पर देखने को मिल जाएगा।

Google Pay की दूसरी ख़ास बात यह है कि इसमें आपको पैसे भेजने पर रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं, अगर आप किसी को पैसे भेजते है या फिर इस App द्वारा दिये गए ऑफर का इस्तेमाल करते है तो आपको cashback मिलते है, जैसे अगर आप किसी को 500 रूपये या इसे अधिक रूपये भेजते है तो आपको 1 लाख़ रूपये तक जितने का मौका मिल सकता है, जोकि रिवॉर्ड या कैशबैक के रूप में दिया जाता है, यह फीचर बहुत लोगों को पसंद आता है,

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

गूगल पे पैसे कैसे कमाए (Google Par Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे  हैं तो आप इसका जवाब भी जानना चाहोगे की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye. तो आपको बता दें कि गूगल पे से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं , क्योंकि गूगल के बहुत सारे विकल्प है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं. इनमें से सबसे पोपुलर तरीके हैं गूगल पे रेफर एंड अर्न, पैसे ट्रान्सफर करके, रिचार्ज करके,म गूगल पे एप इंस्टाल करके, आदि.

Google Pay से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी एप को इंस्टाल करना होगा, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है, जब अप इस लिंक से Google Pay को डाउनलोड करोगे तो आपको 21 रुपये का बोनस मिलेगा,

लेकिन अगर आप इस Link से App को Download नहीं करोगे तो आपको पहले 21 रुपए का फायदा नहीं होगा ।

Google Pay Download

Google Pay se paise kaise kamaye

नोट – लेकिन आपको यह ध्यान रखना है की जब आप Google pay से किसी को पहली payment करेंगे तो ही आपको 21 रुपये का फ्री bonus मिलेगा ,

प्रोमोशन करके गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Pe Paise Kaise Kamaye)

आपको बता दें की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अपनी एप को प्रमोट करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी एप का उपयोग करें, ऐसे ही Google Pay का भी अपना Referral program है, अगर आप गूगल की एप को प्रोमोट करते हैं और लोग आपके रेफेरल लिंक से Google Pay को इनस्टॉल करते हैं तो आप बहुत अच्छा पैसा यहाँ से कमा सकते हैं,

Google Pay समय समय पर एप को प्रोमोट करने का इनाम बदलता रहता है, पहले इसमें एक रेफरल के 21 रुपये दिए जाते थे और अब जब हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं 81 ya 100 रूपए रेफरल करने के दिए जा रहे हैं, हो सकता है कुछ दिन बाद इसको कम या ज्यादा किया जाए, इसकी जानकारी आपको Google Pay की एप पर मिल जाती है,

लेकिन आपको यहाँ भी ध्यान देना होगा की जब कोई यूजर आपके लिंक से Google Pay एप को इनस्टॉल करता है तो आपको तुरंत 81 रुपये नहीं मिलते, बल्कि जब वह यूजर अपने Google Pay एप से किसी को कुछ पैसे किसी दूसरे के गूगल पे पर भेजता है तब ही आपको रेफरल का पैसा मिलता है,

Read Also : Paytm से पैसे कैसे कमायें ?

रेफरल सिस्टम Google Pay से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Google Pe Paise Kaise Kamaye)

कोई भी रेफरल सिस्टम अपने नेटवर्क पर काम करता है, जितना बड़ा आपका नेटवर्क होगा मतलबी आपके सर्किल में जितने अधिक लोग होंगे और जितने ओग आपके दिए हुए रेफरल लिंक से इस एप को इंस्टाल करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पायंगे, जो लोग Google Pay Se Paise Kaise Kamaye जैसे सवाल पूछ रहे हैं उनके लिए यह सबसे बड़ा मौका है.

मान लीजिये आपने अपने फेसबुक या व्हाट्सअप पर Google Pay का referral link शेयर किया ओर आपसे जुड़े किसी व्यक्ति ने उस link से google pay app को इंस्टाल किया और अपनी पहली payment कर दी । तो इसके आपको 81 रुपये मिल जायंगे ।

  • 1 referral link = 81 रुपये ,
  • 10 referral link = 810 रुपये,
  • 100 referral link = 8100 रुपये,

इस प्रकार आप अपनी Google Pay App की referral link शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की आपको रेफरल की कमाई तभी मिलेगी जब आपके द्वारा दिए गए रेफरल कोड या लिंक से कोई इस एप को डाउनलोड करेगा और अपनी पहली पेमेंट करेगा. यह पेमेंट 5 या 10 रुपये भी हो सकती है.

भारत में ऑनलाइन पेमेंट का स्कोप अभी शुरुवाती दौर में है, और अभी करोड़ों लोग अपने मोबाइल में पेमेंट वेलेट को डाउनलोड करेंगे, अगर आप इसका प्रोमोशन ढंग से करते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते की कितने पैसे आप कमा सकते हो, और अगर आपका सोशल नेटवर्क बड़ा है, आप कोई youtube या फेसबुक पेज चलाते हैं या व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोगों से जुड़े हैं तो आपको बहुत फायदा हो सकता है,

यह भी पढ़ें –

Cashback se Google Pe Se Paise kaise kamaye

आप जब भी गूगल पे से कहीं पैसे भेजे हैं या कोई बिल जमा करते हैं तो आपको कैश बेक दिया जाता है. जितना अधिक आप गूगल पे का उपयोग करेंगे उतने अधि आपको कैश बेक मिलेगा.

गूगल पे एकाउंट कैसे बनायें

Google Pay App पर एकाउंट बनाना बहुत ही सरल काम है, ऊपर डाई गए लिंक से आपने Google Pay इनस्टॉल कर लिया होगा तो उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं – गूगल पे डाउनलोड

Google Pay se paise kaise kamaye

1. सबसे पहले आप Google Pay App को Open करना होता है और अपनी मनपसंद भाषा का चयन करना होता है, इसके बाद Next पर क्लिक कर दे ।

2. इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर माँगा जाता है, आपको इस बार का ध्यान रखन है की आपको वोही मोबाइल नंबर यहाँ लिखना होता है जो आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो,

3. अब आपसे आपकी Email ID मांगी जाती है जिसे डालकर continue पर क्लिक कर दें ।

4. अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP यानी की वन टाइम पासवर्ड आएगा।

5. और इसके बाद आपको Google pay की सुरक्षा के लिए Screen Lock या Pin Lock को सेट करना होता है, यह स्टेप बहुत ही जरुरी है ।

6. दोस्तों अब आपका Google Pay पर खाता बन चूका है।

लेकिन अभी आप इससे पैसे ट्रान्सफर नहीं कर पायंगे क्योंकि अभी आपको अपना बैंक का खाता Google Pay App से लिंक करना होगा, इसके लिए सबसे ऊपर राईट हैण्ड साइड में नाम के विकल्प में क्लिक करना होता है, जिसकी जानकारी आपको आगे बताई जा रही है .

गूगल पर खाता कैसे जोड़े (GPay Bank Account Link)

Google pay एप से बैंक एकाउंट लिंक करना भी एक आसान काम है । इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • Google Pay App को ओपन करने के बाद बाद आपको इसके Home पेज पर सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा वहां आपको क्लिक करना है ।
  • इसमें आपको Add Bank Account का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • एड बैंक एकाउंट पर Click करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमे बहुत सारे बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी । यहां पर आपको अपने बैंक का चयन करना होगा जिसमे आपका खाता है ।
  • इसके बाद आपको Create UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है । और अब आपसे आपके बैंक के ATM कार्ड की जानकारी मांगी जायगी, ATM (Debit Card) की डिटेल्स भरकर अपको अपना एक पासवर्ड भी बनाना होगा, जो की 4 या 6 नंबर का होना चाहिए, यही आपका UPI PIN कहलाता है । UPI PIN की जरूरत आपको Payment ट्रान्सफर करते समय होती है । इसके बिना आप पैसे नहीं भेज पायंगे .

इस प्रकार आपका गूगल पे का एप बिलकुल तैयार हो गया है अब आप किसी को भी पैसा भेज सकते हैं और अपने बैंक खाते में मंगा सकते हैं,

Read Also :  वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन जॉब्स

गूगल पे से पैसे कैसे भेजें (Google Pay Se Paise Kaise Bheje)

Google Pay एप से पैसे भेजना तो बिलकुल ही आसान काम है, Google Pay के जरिये आप कई तरीकों से दूसरे के खाते में पैसे भेज सकते हैं, जैसे सीधा बैंक खाते द्वारा, मोबाइल नम्बर द्वारा, UPI या QR कोड द्वारा,

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया यहाँ स्टेप्स बाई स्टेप दी जा रही है , जिनको फॉलो करके आप किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते है –

1. पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आप Google Pay App को ओपन करना होगा । और ओपन करने के लिए आपसे स्क्रीन लोक पासवर्ड या थम्ब इम्प्रेशन मांगता है, जिसे डालने के बाद ही आपका एप ओपन होगा,

2. अब आपको वो विकल्प चुनना है जिसके द्वारा आप पैसे भेजना चाहते हैं, जैसे बैंक खाता या मोबाइल नंबर द्वारा, या UPI द्वारा .

3. अगर मोबाइल नंबर से भेजना चाहते हैं तो आप कोई नये नंबर पर भी सीधे भेज सकते हैं या आपके कांटेक्ट में कोई नंबर सेव है उसपर भी भेज सकते हैं,

4. नंबर लिखने के बाद आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

5. Pay पर क्लिक करने के बाद आपको जितने पैसे भेजने है उतना Amount लिखकर Proceed To Pay पर क्लिक करना है ।

6. इसके बाद आपसे 4 या 6 अंकों का UPI Pin या पासवर्ड पूछता है, जिसे लिखने के बाद आप OK पर क्लिक करे दें । जिससे आपका पैसा ट्रान्सफर हो जायगा ,

7. अगर अपने मोबाइल पर बैलेंस डालने और कटने के लिए SMS की सुविधा अपने बैंक से ली हुई है तो आपके पास पैसे कटने का सन्देश भी प्राप्त होगा जितने पैसे आपने भेजें हैं,

8. तो इस प्रकार गूगल पे से पैसे भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है .

आपको गूगल पे पर अपने बैंक में कितना पैसा है उसका बैलेंस देखने का विकल्प भी मिलता है, जिसे देखने के लिए आपसे आपका UPI पिन मांगा जाता है ।

यह भी पढ़ें –  कौनसा कैरियर चुने ?  सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी .

गूगल पय से कितना पैसा भेज सकते है (Google Pay Transfer Limit)

आज बहुत सारे नए उपभोक्ता गूगल पय डाउनलोड कर रहे हैं. लेकिन उन्हें स्की जानकारी नहीं है की गूगल पय से कितना पैसा भेज सकते है? और कई बार समस्या आजाती है पैसा ट्रांसफर नहीं होता. क्योंकि गूगल पय आयर बैंक की पैसा भेजने की सीमा होती है . अगर आपने उस सीमा को पर कर लिया तो आप पैसे नहीं भेज पायंगे.

आपको बता दें की आप गूगल पय से एक दिन [google pay transfer limit]  में कुल 1 लाख रुपये तक भेज सकते हैं. एक बात और आपकी जानकारी में होनी चाहिए की आप एक दिन में 10 बार से ज्यादा बार गूगल पय का उपयोग नहीं कर सकते. मतलब अगर आप 5 – 5 हज़ार रुपये करके पैसे भेजेंगे तो आप केवल 50 हजार ही एक दिन में भेज पायंगे.

गूगल पय उपयोग करने के फायदे

गूगल पे एप से आप बहुत सारे काम कर सकते है यह एक Multipurpose एप है,

  • Online Recharge करें | Recharge from Google Pay

अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो Google Pay से आप आसानी से Prepaid Mobile को Recharge कर सकते है। साथ ही अपने Airtel, BSNL, Reliance और Vodafone जैसे Postpaid Mobile का बिल भी जमा कर सकते है।

इसके साथ ही आप अपने टीवी के लिए DTH Recharge, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल आदि भी Google Pay के माध्यम से कर सकते है ।

  • पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान | Money Transfer from Google Pay

Google Pay एप को बनाने का मुख्य उद्देश्य पैसो को आसानी से भेजने या मंगाने के लिए क्या गया है, इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों या ग्राहकों के साथ बहुत ही आसानी से online पैसे का लेन देन कर सकते है।

इसके साथ आप यात्रा के लिए Online Taxi Services जैसे Uber और Ola की भी online Payment कर सकते है।

  • गूगल पे से Online Shopping |

अगर आप अपने लिए ऑनलाइन सामान आदि खरीदते हैं तो Google Pay के माध्यम से उसकी पेमेंट भी आसानी से कर सकते है। जिसके लिए गूगल पे आपको अच्छा Discount भी देता है।

जब भी आप Google Pay से कोई भी payment करते है तो आप को फ्री cashback भी मिलता है।

सोना चांदी गूगल पे से खरीदें (Gold Investment Gpay)

अगर आप सोना या चांदी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो भी आप गूगल पे का उपयोग कर सकते हैं | यहाँ पर आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं | और उसे बेच भी सकते हैं | सबसे बड़ी बात आप यहाँ सोना या चांदी 1, 10, 100, 1000 आदि कितने भी रुपये में खरीद सकते हैं | और इसे अपने घर भी मंगवा सकते हैं | इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

  • पैसे भेजने के कई विकल्प –

गूगल पे द्वारा केवल आप बैंक खाते से ही पैसे ट्रान्सफर नहीं करते बल्कि मोबाइल नंबर, UPI और QR कोड के जरिये भी पेमेंट भेज सकते हैं,

  • अपनी भाषा में करें उपयोग –

गूगल पे का उपयोग करने के लिए 7 भाषाओं का विकल्प दिया जाता है । जिसमे यूज़र्स अपने मुताबिक Language को सेट करके गूगल पे का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।

  • UPI आधारित है गूगल पे –

अगर आप भारत में रहते हैं तो आपने सरकार की BHIM एप का नाम तो जरुर सुना होगा, गूगल पे भी भीम एप की तरह UPI Platform पे काम करती है, जिसके जरिये आप किसी भी बैंक में सुरक्षित तरीके से पैसे भेज सकते हैं और मंगा सकते हैं ।

गूगल पे UPI आईडी बनाना (Google Pay UPI Id Kaise Banaye)

अगर अप गूगल पे पर अपनी upi id देखना चाहते हैं या नई बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे.

  • सबसे पहले Google Pay खोलें.
  • अब सबसे ऊपर दाईं ओर लगी हुई अपनी फ़ोटो पर टैप करें या क्लिक करें.
  • पैसे भेजने के तरीके पर क्लिक करें.
  • अब उस बैंक खाते पर क्लिक करें जिसके लिए आपको UPI आईडी बनाना है.
  • अब UPI आईडी मैनेज को चुनें.
  • अब जो UPI आईडी आप बनाना चाहते है उसके पास में जोड़ें Add पर क्लिक करें.
  • अब पेमेंट करते समय, “पैसे भेजने वाले खाते को चुनें”, वहां आपको अपनी पसंद का UPI ID चुनने का विकल्प दिया जाता है.
  • आप यहाँ पेमेंट करने के लिए एक बैंक खाते में कुल चार Gpay UPI Id जोड़े सकते हैं. आप इन UPI आईडी को किसी भी समय हटा भी सकते हैं. एक बैंक खाते के लिए आप एक से ज़्यादा भी UPI आईडी रख सकते हैं.

गूगल पे पर अपना UPI आईडी कैसे देखें

जो लोग  गूगल पे पर नए नए हैं उन्हें यह समस्या भी आती है कि उन्हें अपना UPI id ही नहीं पता होता. तो अब हम आपको बताने  जा रहे हैं की आप अपना UPI id कैसे देख सकते हैं. UPI आईडी देखने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपना Google Pay एप  खोलें.
  • और अब सबसे ऊपर दाईं (Right) ओर अपनी फ़ोटो के ऊपर क्लिक करें.
  • अपने बैंक खाते पर क्लिक करें.
  • अब उस बैंक खाते पर क्लिक करें जिसका UPI ID देखना चाहते है.
  • यहाँ आपको “UPI ID” वाले विकल्प में आपका UPI आईडी लिखा हुआ दिखाई देगा.

Google Pay Ka पासवर्ड कैसे बदले (Password Change Google Pay)

दोस्तों जब हम किसी एप को कुछ दिन बाद उपयोग करते हैं तो हम उसका पासवर्ड कई बार भूल जाते हैं , ऐसे ही गूगल पे का पासवर्ड अगर आप भूल गए हैं तो आपको उसको बदलने के लिए इस विधि को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले आप अपने गूगल पे एप को ओपन करें .
  • उसके बाद राईट हैण्ड साइड में टॉप कोर्नर पर पर प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी जो आपने गूगल पर लगाईं होगी. 
  • उसके बाद आपको बैंक एकाउंट एंड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें .
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर बैंक का नाम दिखाई दे रहा होगा वहां क्लिक करें या टेप करे .
  • अब आपको नीचे forget UPI पिन का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें .
  • अब आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड का अधुरा नंबर दिखाई देगा , उसमे आपको अंतिम 4 नंबर आपको लिखने होंगे और अपने कार्ड की EXPIRY DATE भी लिखनी होगी.
  • उसके बाद आप अपना नया गूगल पे या UPI का नया पासवर्ड बना सकते हैं .

गूगल पे हेल्पलाइन (Google Pay Customer Care Number)

दोस्तों जब किसी भी एप पर इतने सारे काम होते हैं तो उनमें कई बार बहुत सी समस्याएं भी आ जाती है, जैसे पैसे भेजते वक्त पैसा तो कट जाता है लेकिन दुसरे के बैंक में नहीं पहुँचता. और पैसे भेजने वाला परेशान हो जाता है की अब क्या करे. तो इसका जवाब है किसी भी समस्या के लिए हमें गूगल पे हेल्पलाइन से संपर्क करना पड़ता है. हम यहाँ किसी हेल्पलाइन नंबर पर तो बात नहीं कर सकते लेकिन मोबाइल एप पर ही संपर्क करने का आप्शन होता है. जब भी आप इनसे संपर्क करना चाहते हैं तो आपको गूगल पे की प्रोफाइल वाली फोटो पर क्लिक करना होता है, और उसमे आपको Help & Feedback का विकल्प दिखाई देता है. वहां क्लिक करने पर आपको बहुत सारे वीडियो, समस्याओं से सम्बंधित आर्टिकल आदि दिखाई देंगे.  जैसे – Fix A Problem, Add Bank Account आदि.

अगर आप गूगल पे वालों को सीधा कोई सन्देश भेजना चाहते हैं तो आपको सबसे नीचे Get Help पर क्लिक करना होगा . उसके बाद आपको एक ओर पेज दिखाई देगा जिसमे Contact us & Send Feedback दिखाई देगा.  Contact us पर क्लिक करके आप अपनी प्रॉब्लम इन्हें भेज सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले प्रॉब्लम का टाइटल लिखना होता है फिर Next Step पर क्लिक करना होता है और फिर आपको अपनी समस्या से संबधित विकल्प दिखाई देंगे इसमें से कुछ भी सलेक्ट करने पर आपको दो और ऑप्शन जैसे Chat और Email दिखाई देगा.

अगर आप गूगल पे हेल्पलाइन से चैट करना चाहते हैं तो Chat पर क्लिक करे . और अगर आप Email द्वारा संपर्क करना चाहते हैं तो ईमेल पर क्लिक करें. और इसके बाद आपसे आपका नाम, ईमेल आदि पूछेगा और आपसे अपनियो समस्या लिखने का विकल्प देगा. डिस्क्रिप्शन वाले ऑप्शन में अपना सवाल या परेशानी लिखकर सबमिट कर दें.

कुछ समय बाद गूगल पे हेल्पलाइन आपके भेजे सन्देश का रिप्लाई करेगी और आपकी समस्या हल करने में सहयोग करेगी.

गूगल पे से कितने पैसे हमने कमायें

अगर आप गूगल पे से पैसे कमाने का प्रूफ देखना चाहते हैं तो हमारा यह वीडियो जरुर देखें | इसमें हमने दिखाया है की हमने गूगल पे से कितने सारे पैसे कमाए हैं |

निष्कर्ष – Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye

दोस्तों आज हमने आपको Google Pay App की जानकारी देने की पूरी कोशिश की है, आर आपको यह भी बताया है कि आप “गूगल पे से पैसे कैसे कमाए | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye“,  Google Pay Se Paise Kaise bheje, Google Pay Customer Care Number,. अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल नेटवर्क जैसे – Facebook, Twitter और व्हाट्सअप पर जरूर share कीजिये। और अगर इस विषय पर कोई और जानकारी चाहते हैं तो हमें संपर्क करें.

जय हिन्द


गूगल से कैसे पैसा कमाए (Google Se Online Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों इस पोस्ट में आपको गूगल की एक सेवा से पैसे कमाने के तरीके बताये गए हैं. लकिन गूगल इतनी बड़ी कंपनी है कि इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं . Google Se Paise Kaise Kamaye की अधिक जानकारी  के  लिए यहाँ क्लिक करें. 

google pay se paise kaise kamaye

हमारी लोकप्रिय पोस्ट :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin