नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की ऑनलाइन जॉब टास्क वर्क फ्रॉम होम केटेगरी में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको प[पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके बताते ररहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे कि गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमायें.
जो लोग घर बैठा पैसा कमाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह ख़बर बहुत काम की हो सकती है, क्योंकि दुनियां की सबसे बड़ी आईटी कंपनी गूगल ने एक नई अर्निंग एप लांच कर दी है जिससे आप अपने मोबाइल पर ही काम करके पैसा कमा सकते हैं. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे Google Task Mate App kya Hai है और Google Task Mate Invitation Code कैसे मिलेगा? गूगल की अर्निंग एप लांच | गूगल ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम | Google Task App Kiya Hai | Online Home Based Work
यह भी पढ़ें :
गूगल टास्क मेट क्या है | Google Task App Kiya Hai | Google Task Mate App Kiya hai
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन जॉब्स के बारे में जानते हैं तो आपने ऑनलाइन अर्निंग के बारे में भी सुना होगा. जैसे ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमायें, youtube से पैसे कैसे कमाये, मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाये. ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें होते हैं. इनमें से एक नया और पोपुलर तरीका है अर्निंग एप से पैसे कैसे कमाये. गूगल प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे ऐसे एप मिल जायंगे जिनकी सहायता से आप घर बैठे काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जैसे earn करो एप. जिसमें आपको कुछ लिंक शेयर करने का काम दिया जाता है. और जो उस लिंक पर क्लिक करके कुछ सामान खरीदता है उन्हें कमिशन दिया जाता है.
ऐसे ही इस बार गूगल ने एक नई अर्निंग मोबाइल एप बनाई है जिसका नाम है Google TasksMate. जिस पर काम करकर आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते हो. गूगल हमारे देश में इसकी टेस्टिंग कर रहा है और अभी यह एप बीटा वर्जन में उपलब्ध है. लेकिन जल्दी ही इसे सबके लिए लाँच कर दिया जायगा.
Google Tasks Mate का हिंदी में अर्थ होता है गूगल के काम का दोस्त या गूगल के काम का साथी . जैसे हमारे स्कूल के दोस्तों को CLASS MATE कहते हैं वैसे ही गूगल की इस एप पर टास्क पूरा करने वाले को गूगल टास्क मेट कहते हैं.
Google Tasks Mate App पर क्या काम करना होगा | ऑनलाइन जॉब टास्क | Google Task Job
जो लोग रोज़गार कि तलाश में हैं वह इस प्रश्न का जवाब जरुर जानना चाहेंगे कि Google Task Mate kiya Hai और इससे पैसे कैसे कमायें. तो आपको बता दें कि अगर आप स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह एप बहुत काम का हो सकता है. क्योंकि इस एप में आपको बहुत भारी काम करने को नहीं दिया जायगा बल्कि आपको ऐसे काम करने को मिल सकते हैं जो आप पहले से ही अपने मोबाइल पर करते हैं, लेकिन उसका तरीका थोडा बदल जायगा. इसी के द्वारा आप पैसे भी कमा सके हैं.
ख़बरों के मुताबिक आपको किसी दूकान या आसपास की किसी स्थान का फोटो खींचने का काम दिया जा सकता है, या किसी सर्वे के सवालों के ज़वाब देने को कहा जा सकता है. या कोई वीडियो बनाने को कहा जा सकता है.
इसके अतिरिक्त हो सकता है की आपको कोई गेम खेलने को कहा जाये और उसके भी आपको पैसे दिए जाएँ,
आपने बहुत सारी ऐसी एप देखि होंगी जिसमें गेम खेलने पर और उसे जीतने पर पैसे मिलते हैं जैसे ड्रीम 11, MPL गेम एप आदि. लेकिन इन एप्स में आपको गेम खेलने के लिए पैसे देने पढ़ते हैं. लेकिन गूगल की टास्क मेट एप में कोई पैसा नहीं देना होगा.
गूगल टास्क मेट एप में कैसे खेलें गेम | Google Task Mate Game Online Play
इस एप में आपको जो भी टास्क दिया जायगा वह एक गेम की तरह हो सकता है. जिसमें अलग अलग केटेगरी के काम होंगे जैसे Sitting या Field जैसी कैटेगरी के काम । सिटींग कैटेगरी में आपको स्थानीय भाषा में अनुवाद करने या किसी वाक्यों को बोलकर रिकॉर्ड करने जैसे टास्क मिल सकते हैं । ऐसे ही फील्ड केटेगरी के टास्क में आपसे किसी दूकान या स्थान की तस्वीरें लेने और मैपिंग करने के लिए कहा जा सकता है।
इस एप में दूसरे गेम्स की तरह लेवल भी होंगे जिन्हें पूरा करने के बाद आपको रिवॉर्ड भी दिया जा सकता है. आपको लेवल पूरा करने की जानकारी भी मिलेगी कि आपने कितने टास्क पूरे किये हैं और कितने शेष है. इसमें आपकी परफॉर्मेंस भी बताई जायगी । टास्क और लेवल पूरा करने पर आपको यह भी बताया जायगा कि आपने कितने पैसे कमाए हैं ।
इस एप में टास्क या काम पूरा करने के लिए कोई समय की पाबन्दी नहीं होगी, आप अपनी किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार अपना टास्क पूरा कर सकते हैं.
गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे मिलेंगे | Google Task Earn Money
जब आप दिए गए टास्क को पूरा कर लेंगे या गेम को जीत लेंगे तो आपको आपके जीते हुए पैसे या रिवॉर्ड एप पर ही दिखाई देंगे. इन पैसों को आप गूगल पे या किसी अन्य ई-वॉलेट या बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं,
गूगल टास्क मेट को ज्वाइन कैसे करें | Google Task Mate Invitation Code
इस एप को आप प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपको इसमें टास्क लेने के लिए थोडा इंतज़ार करना पड़ सकता है. क्योंकि गूगल की यह अर्निंग एप अभी टेस्टिंग मोड में चल रही है. और सिर्फ google task invitation के आधार पर ही इसका एक्सेस मिल रहा है यानि कोई ऐसा व्यक्ति जिसे गूगल ने इसका एक्सेस कोड दिया हुआ है अगर वह आपको इसका रेफरल कोड या INVITE लिंक (google task mate invite code India) भेजे तो आपको इसमें काम करने का मौका मिल सकता है इसका मतलब यह हुआ की आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो कर सकते हैं लेकिन उपयोग नहीं नहीं कर पायंगे । क्योंकि इसे शुरू करने के बाद आपसे इनविटेशन कोड माँगा जाता है .
यहाँ आपको बता दें कि यह इनविटेशन कोड क्या होता है (invite code kya hota hai). इसका मतलब होता है कि किसी ने पहले इस अप्प को इंस्टाल कर रखा है और जब वह अपने लिंक से किसी दुसरे को इस एप को डाउनलोड करने के लिए भेजता है यानी कि invite करता है तो उस कोड को हम invite code कहते है .
गूगल टास्क मेट को यहाँ से डाउनलोड करें | Google Task Mate App Download
हमारे पास जब भी इसका इनविटेशन कोड आयगा हम आपको जल्द ही यहाँ उपलब्ध करवा देंगे.
गूगल टास्क मेट की क्या योग्यता है | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं की गूगल कई तरीकों से पैसे कमाने के मौके देता है जैसे ब्लॉग्गिंग, youtube, मोबाइल एप, गूगल पे आदि उनमें भी कोई ऐसी कोई शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होती बस केवल आपको उस काम को सीखना होता है और करना होता है,
ऐसे ही गूगल टास्क मेट एप पर काम करने के लिए भी किसी डिग्री या योग्यता की जरुरत नहीं है बस आपको गूगल द्वारा दिए गए निर्देशों को समझना होता है और काम पूरा करना होता है.
यह काम स्कूल के विद्यार्थी, घर में बैठी हुई महिलायं (वर्क फ्रॉम होम फॉर लेडिज) या किसी भी जगह काम करने वाला व्यक्ति अपने खली समय में आसानी से कर सकता है.
निष्कर्ष :
दोस्तों आज हमने एक नई अर्निंग एप Google Task Mate Kya Hai है और Google Task Mate Invite Code कैसे मिलेगा की जानकारी उपलब्ध कारवाई है. लेकिन अभी यह एप बीटा वर्जन में लांच की गई है इसीलिए अभी इसकी और भी उपयोगी जानकारी आने वाले समय में हमारे ब्लॉग पर दी जायगी.
अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें. और अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें.
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में ऐसे ही पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम आदि की जानकारी लेकर आते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें.
जय हिन्द