ICICI क्या है : ICICI Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज हम आपको एक और मल्टीनेशनल बैंक के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | अपनी सुविधाओं के बलबूते यह बैंक आज देश के दिग्गज बैंकों में गिना जाता है | आपने ICICI का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन इसकी फुल फॉर्म क्या होती है और इसका हिंदी में मतलब क्या होता है इस बारे में लोग अधिक नहीं जानते |  आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि ICICI क्या है | ICICI Full Form | ICICI Meaning in Hindi | ICICI बैंक की सेवाएँ | ICICI Customer Care Number |

ICICI Full Form

ICICI Kya Hai (Full Bank Full Form in Hindi)

दोस्तों ICICI की फुल फॉर्म होती है “Industrial Credit and Investment Corporation Of India” | और इसका हिंदी में मतलब होता है “भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम” कहते हैं |

ICICI बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी | ICICI लिमिटेड द्वारा भारतीय वित्तीय संस्थान के रूप में हुई थी| ICICI एक प्राइवेट बैंक होने के साथ यह बैंक भारत में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है | इस बैंक की पूरे देश में लगभग 5000 शाखाएं है |

ICICI बैंक भारत का प्रमुख बैंकिंग और फाइनेंसियल सेवा करने वाली एक संस्था है | ICICI बैंक 1998 में इंटरनेट बैंकिंग को शुरू किया था ICICI बैंक का मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है बडोदरा इसकी रजिस्टर ऑफिस है|

ICICI बैंक की सेवाएँ  और उत्पाद (ICICI Bank Services & Products)

ICICI बैंक कॉरपोरेट तथा रिलेट ग्राहकों को अनेक प्रकार की सेवा चैनलों निवेश बैंकिंग, जीवन साधारण बीमा, वेंचर कैपिटल प्रबंध के क्षेत्र में सहायक संस्थाओं के माध्यम से अनेक बैंकिंग उत्पात और वित्तीय सेवाएं देता है|

ICICI Bank की कुछ महत्वपूर्ण  Banking Products और Financial सेवाओं की लिस्ट इस प्रकार  है।

  • रिटेल बैंकिंग – Retail Banking
  • कंज्यूमर बैंकिंग – Consumer Banking
  • प्राइवेट बैंकिंग – Private Banking
  • पर्सनल लोन – Personal Loan
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग – Investment Banking
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग – Corporate Banking
  • फाइनेंस एंड इन्शुरन्स – Finance and Insurance
  • क्रेडिट कार्ड – Credit Card
  • वेल्थ मैनेजमेंट – Wealth Management
  • ट्रेड और रिटेल फोरेक्स – Trade and Retail Forex
  • मॉर्गेज लोन्स – Mortgage Loan
  • पेमेंट सलूशनस – Payment Solutions

साल 2000 में ICICI बैंक न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में 5 लाख अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयरों की सूची में सूचीबद्ध होने वाला पहला भारतीय बैंक बना था | ICICI बैंक के पहले अध्यक्ष (चेयरमैन) Mr.A Ramaswami Mudaliar चुने गए थे।

ICICI बैंक लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय कंपनी है ICICI कंपनी ने 1993 में बैंक स्थापित करने की एक टीम बनाई
ICICI बैंक भारत के अलावा 19 अन्य देशों में भी मौजूद है ICICI बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में बैंक की सहायक कंपनी है।

भारत में ICICI बैंक के 2883 शाखाए अलग-अलग जगह पर उपस्थित है संस्था बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा दे पाता है।

ICICI बैंक की निर्देशक मंडल के सदस्यों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार, प्रबंध परामर्श, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में अनुभव वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल है|

ICICI बैंक की शाखाएं (ICICI Bank Branches) 

सिंगापुर, बहरीन, श्रीलंका, हांग कांग संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, ओमान, दुबई, अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र, चीन और दक्षिण अमेरिका में है|

ICICI Customer Care Number (ICICI Helpline Number)

बैंक में खाता खोलने के बाद हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है | ऐसे में हमें बैंक के हेल्पलाइन नंबर या ICICI Customer Care Number की जरुरत होती है | ICICI बैंक ने भी अपनी बहुत सारी सेवाओं की सहायता के लिए अलग अलग कस्टमर केयर नंबर ज़ारी किये हैं | जो इस प्रकार है |

  • Personal Banking
1860 120 7777
alt
  • Wealth / Private Banking
1800 103 8181
alt
  • Corporate / Business/ Retail Institutional Banking
1860 120 6699

इसके अलावा भी ज़ोन के हिसाब से icici bank customer care नंबर मिल जाते हैं | जैसे :

alt

Chennai

044 33667777
alt

Kolkata

033 33667777
alt

Mumbai

022 33667777
alt

Delhi

011 33667777
alt

Domestic Customers Travelling Overseas

+91-40-7140 3333

निष्कर्ष : Full Form of ICICI Bank in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि ICICI क्या है | ICICI Full Form | ICICI Meaning in Hindi | ICICI बैंक की सेवाएँ | ICICI Customer Care Number |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *