ICMR Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों | आज हम आपके लिए एक और फुल फॉर्म की जानकारी लेकर आये हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बातायंगे कि आईसीएमआर क्या है | ICMR Full Form क्या होती है | ICMR in Hindi Meaning | ICMR के क्या कार्य हैं आदि | स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा लेने वालों के लिए आज की जानकारी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है | क्योंकि ICMR हमारे देश की मेडिकल से सम्बंधित सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी है |

ICMR Ka Full Form in Hindi

ICMR Ka Full Form in Hindi (ICMR in Hindi Meaning)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि ICMR चार अंग्रेजी के शब्दों की एक शोर्ट फॉर्म है | जिसके चारों शब्दों के मतलब इस प्रकार है –

  • I- INDIAN
  • C- COUNCIL
  • M- MEDICAL
  • R- RESEARCH

अब चारों शब्दों को मिलकर देखे तो ICMR की फुल फॉर्म होती है “INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH”
और इसका हिंदी में मतलब होता है “भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद” ।

यह भारत में बायोमेडिकल रिसर्च के निर्माण, समन्वय और सनवर्धन के लिए भारत के लिए प्रमुख ऐजन्सी हैं । यह भारत के द्वारा स्वास्थ और परिवार कल्य़ाण मंत्रालय के माध्यम से वित्तपोषित हैं। और सबसे पुराने चिकित्सा अनुसंधान संगठनो से एक हैं ।

ICMR कहाँ पर स्थित हैं

य़े भारत के नई दिल्ली में स्थित हैं । और मार्च 2020 से डॉक्टर बलराम भार्गव इसके सचिव और महानिदेशक हैं।

ICMR से जुड़े इसके 26 राष्ट्रीय संस्थान विशेष स्वास्थ विषयो जैसे- ऐड्स, हैजा, कैंसर, तपेदिक’ कुष्ठ रोग, मलेरिया, डायरिया, संबंधी रोग, प्रजनन , एवं अन्य स्वाथ्य समसियाओ के निवारण और बचाव के क्षेत्र में में शोध कार्य करते हैं ।

ICMR के अन्य कार्य

इस ऐन्ज्सी का प्रमुख कार्य देश से जुड़े स्वास्थ समस्याओं पर नजर रखना और उसकी प्रथमिकता को देखकर उनपर नियंत्रण और दवाई प्रबंधन का कार्य करती हैं। य़े देश में फैले महामारी जैसे कुपोषण, प्रजनन रोग, माता और शिशु से संबधित रोगो, भूखमरी समसियाओ के लिए नीतिया बनाती हैं ।

ICMR की स्थापना कब हुई

ICMR की स्थापना आजादी के बाद 1949 में करी गयी हैं।

इसका प्रमुख उद्देश्य देश में चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देना और उसका प्रबंधन करना हैं। इसका शासकीय अध्यक्ष देश का तात्कालिक स्वास्थ मंत्री होता हैं। जो की अभी डॉक्टर बलराम भार्गव पद पर हैं। अनुसंधान के आलवा , ICMR बायोमेडिकल रिसर्च में मानव संसाधन विकास को प्रोत्साहित करता हैं। रिसर्च फेलोशिप , अल्पकालिक विज़िटिंग फेलोशिप, अल्पकालिक, शोध छात्र और ICMR संस्थान और मुखियालय द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षण कार्यक्रम और कार्यशालायें।

आप को बता दे की ICMR आज समय के में जैव चिकित्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही हैं । इनका काम देश में रेह रहे हर व्यक्ति को स्वास्थ रखना हैं और बीमारियों को दूर रखना हैं।

निष्कर्ष : आईसीएमआर क्या है

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ICMR K Full Form | ICMR Full Form क्या होती है | ICMR के क्या कार्य हैं आदि 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *