आज कि पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Expert Kamai Instagram में हमने आपको इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये हैं. नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home) केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के नए नए तरीके जैसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन, पैसे कमाने वाले एप, आदि की जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको एक पोपुलर सोशल मीडिया एप के बारे में बताने जा रहे है जो आपको पैसे कमाने का शानदार मौका देता है |
दोस्तों मनोरंजन के साथ ही अगर अच्छा पैसा भी कमा लिया जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है | Instagram पर भी हम टाइम पास करने के साथ ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं | youtube, ब्लॉग्गिंग और फेसबुक के बाद अब Instagram पर लोग पैसा कमाने के लिए अधिक सक्रीय हो गए हैं | क्योंकि इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे अधिक युवा है | जोकि बढ़ी कम्पनियों के सबसे बड़े ग्राहक होते हैं | आज की पोस्ट “Instagram Se Paise Kaise Kamaye | Expart Kamai Instagram” में हम आपको बतायंगे कि Instagram पेज कैसे ग्रो करें | Instagram Se Paise Kaise Kamaye (xpert Kamai Instagram) | तथा इंस्टाग्राम से पैसे कमाने कितने तरीके हैं, How to get Job in Instagram India | Instagram Handling Jobs Kya Hai
यह भी देखें –
- Telegram से पैसे कैसे कमायें ?
- गूगल पे पैसे कैसे कमायें?
- Paytm से पैसे कैसे कमायें ?
- Phonepe से पैसे कैसे कमायें ?
इंस्टाग्राम ऑनलाइन पेज कैसे ग्रो करें (Expartkamai Real Followers)
Instagram पर लोगकेवल 1 – 2 साल मेहनत करके लाखों रुपये कमा रहे हैं | लेकिन दूसरे प्लेटफार्म की तरह Instagram पर भी पैसे कमाने के लिए आपको लगन से काम करना होता है | हम तो आपको केवल वह तरीके बता सकते हैं जिनसे आप यहाँ पैसा कमा सकते हैं | अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता |
तो चलिए जानते हैं कि Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्या स्टेप्स उठाने होंगे । और अपना instagram पेज कैसे ग्रो करना है |
1. इंस्टाग्राम ऑनलाइन विषय का चुनाव (Niche Slection)
सबसे पहले तो अपना instagram का अकाउंट बना ले जो कि बहुत आसान है | लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको अपनी रूचि के अनुसार ही उस अकाउंट का नाम रखना है | तकनिकी भाषा में हम इसे niche चुनना कहते हैं | किसी भी सोशल मीडिया पर काम करने के लिए आपको एक अच्छे niche की जरुरत होती है | क्यंकि किसी भी सोशल मीडिया पर अगर आप हिट होना चाहते हैं तो आपको लगातार उसी टॉपिक पर पोस्ट करनी होगी जिस नाम पर आपने ये अकाउंट बनाया है |
चलिए इस niche के बारे में हम एक उदाहरण से समझाते हैं | मान लीजिये आपकी रूचि टेक्नोलॉजी में है, तो आप तकनीक के विषय में instagram पर अपना पेज बना सकते हैं | जिसमें आप कंप्यूटर, इन्टरनेट और मोबाइल से जुडी हुई पोस्ट डाल सकते हैं |
2. ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर लगातार करनी होगी पोस्ट
केवल अच्छे विषय या niche का चुनाव करने के बाद ही आपका काम समाप्त नहीं हो जाता है | इसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम के पेज पर उसी टोपी पर डेली पोस्ट भी करनी होगी | नए अकाउंट को ग्रो करने के लिए आपको रोज़ कम से कम 2 पोस्ट करनी होगी | जब आपका पेज पोपुलर हो जायगा तो आप रोज़ एक पोस्ट भी कर सकते हैं | अगर आप यहाँ से पैसा कमाना चाहतेहैं तो आपको एक भी दिन पोस्ट करना भूलना नहीं है | अगर आपने ऐसा किया तो आपके पेज की reach कम हो सकती है |
यह पोस्ट भी जरुर पढ़ें :
3. स्टोरी अपडेट करें
जैसा की आप जानते हैं सभी सोशल मीडिया कम्पनियाँ अपने स्टोरी फीचर को बढ़ावा दे रही हैं | क्योंकि लोग स्तोटी देखना पसन् करते हैं | Instagram पर भी यह फीचर उपलब्ध है | इसका उपयोग करना सीखकर आपको रोज एक स्टोरी तो डालनी है। कई लोग तो शुरू में 4-5 स्टोरी डालते हैं जिससे उनका पेज जल्दी ग्रो करता है | एक बार ग्रो होने के बाद आप 1 या 2 स्टोरी भी डाल सकते हैं | रोज़ स्टोरीज़ डालने से आपके followers बहुत increase हो सकते हैं। Stories की reach और अधिक बढ़ाने के लिए उनमें Hashtags का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4. फोलोवेर्स को जोड़े रखें (Expert Kamai Instagram Followers Engagement)
अगर आपको इंस्टाग्राम पर अपने followers का Engagement चाहते हैं तो तो आपको Hashtags का इस्तेमाल भी जरूर करना होगा। Hashtags आपके पोस्ट की reach बढ़ने की बहुत अधिक सम्भावना रहती है | Hashtags डालते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको हमेशा Hashtags के साथ प्सोत करनी है और हमेशा एक ही Hashtags का उपयोग नहीं करना है | अलग अलग Hashtags पोस्ट के अनुसार डालना चाहिए जो आपके पोस्ट से सम्बन्धित हो | ऐसा करने से आपको क्वालिटी followers मिल सकते हैं।
5. दूसरे के पेज पर प्रमोट करें
आजकल का जमाना मिलकर काम करने का है | अपने जैसे दूसरे लोगों से संपर्क करे जो तकनीक से जुड़े पोस्ट करते हैं | इससे आपका पेज जल्दी ग्रो कर सकता है | इसे ही हम cross promotion कहते हैं | इसमें आप दूसरे के instagram पेज पर पोस्ट करते हैं और इसके बदले में वह आपके पेज पर पोस्ट करता है | ऐसा करने से आप दोनों के पेज ग्रो हो जाते हैं | क्योंकि दोस्नो ही एक दुसरे को टैग करते हैं |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram Expert Kamai App)
दोस्तों सोशल मीडिया का दायरा इतना अधिक बढ़ गया है की इसके द्वारा आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | Instagram से भी पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं | जिनके सम्बन्ध में हम एक- एक करकर यहाँ चर्चा करेंगे | और आपको बतायंगे की आप इन तरीकों को अपनाकर Instagram से घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं |
1. दूसरे अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमायें
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका होता है दूसरों को प्रोमोट करना | अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में अच्छे फोल्लोवेर्स हैं तो आप किसी दुसरे के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो |
Instagram पेज पर भी जब आपके अच्छे खासे followers हो जाएंगे तब आप किसी दूसरे के पेज को प्रोमोट कर सकते हो | और लोग भी आपसे contact करने लगेंगे | और आपको अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छा पैसा देने लगेंगे ।
लेकिन इसके लिए भी आपको ज्यादा लोगों को बताना होगा की आप अकाउंट promotion को accept करते हैं | यह जानकारी आप अपने पेज के Highlights सेक्शन में भी डाल सकते हैं।
2.Brand प्रोमोशन करके पैसे कैसे कमाए
अगर आपने किसी ऐसे टॉपिक या niche पर अपना Instagram पेज बनाया है जिसकी डिमांड अधिक है | और आपका पेज बहुत अधिक ग्रो हो जाता है तो बहुत सारे बड़े ब्रांड भी आपसे संपर्क करेंगे और अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए आचे पैसे भी देंगे | Instagram पर बहुत अधिक कम्पनियाँ विज्ञापन देती है |
उदाहरण के लिए अगर आपने मोबाइल से सम्बंधित पेज बनाया है तो मोबाइल से जुडी हुई बहुत सारी कम्पनियाँ आपको Brands Sponsor करने के लिए संपर्क करेंगी |
अगर आप इंस्टग्रम के अलावा और भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो आप हमारा होम जॉब्स या “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” वाला लेख पढ़ सकते हैं। जहाँ हमने बहुत सारे वर्क फ्रॉम होम के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के विषय में बहुत अच्छे से बताया है। इसके साथ ही आप हमारी मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं |
3. Photos सेल करके पैसे कैसे कमायें
साथियों क्या आपने कभी सुना है की फोटो बेचकर भी पैसा कमाया जाता है | नहीं सुना तो आपको बता दें की यह बिलकुल सच है | अगर आप अच्छी फोटो खिंच सकते हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन बेच भी सकते हैं | Instagram तो फोटो बेचने के लिए सबसे उपयुक्त माध्यम है | क्योंकि यहाँ सबसे अधि फोटो शेयर की जाती है |
लेकिन फोटो सेल करने के लिए आपको उनपर अपना वाटर मार्क लगाना होगा | और अपनी जानकारी या कांटेक्ट डिस्क्रिप्शन में देनी होगी | जिससे लोग फोटो खरीदने के लिए आपसे संपर्क कर सके | बहुत सारी वेबसाइट भी आजकल फोटो के बदले अच्छे पैसे देती है | वो भी आपसे संपर्क कर सकती हैं |
4. Instagram पर Affiliate Marketing (Instagram Jobs Work from Home for Students)
अगर आपका instagram पेज काफी पोपुलर हो गया है तो आप यहाँ Affiliate Marketing भी कर सकते हैं | अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं | जहाँ हमने Affiliate Marketing से जुडी सभी उपयोगी जानकारी दी है |
Affiliate Marketing के लिए आप सबसे पोपुलर affiliate programs, Amazonऔर फ्लिप कार्ट से जुड़ सकते हैं | जैसा की आप जानते हैं कि ऑनलाइन शौपिंग बहुत बढ़ रही है | ऐसे में अगर आप affiliate product को अपने पेज पर डालते हैं तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है |
उदाहरण के लिए अगर आपने कंप्यूटर से सम्बंधित पेज बनाया है तो आप अमेज़न से किसी बी कंप्यूटर से जुदा product का लिंक अपने इंस्टाग्राम पेज कि bio या stories के swipe up फीचर पर डाल सकते हैं और उस product को प्रोमोट कर सकते हैं |
इस बात का आपको ध्यान रखना है की instagram stories का swipe up फीचर 10,000 फॉलोअर्स के बाद ही unlock होता है |
5. इंस्टाग्राम ऑनलाइन Product और सेवा को बेचें
अगर आपका भी कोई product है या कोई सेवा है तो आप अपने product को भी instagram पर बेच सकते हैं | पैसे कमाने का यह ऑनलाइन तरीका भी तेजी से फल फूल रहा है |
उदाहरण क्ले लिए अगर आप ऑनलाइन शिक्षा देते हैं तो आप अपने कोर्स को इंस्टाग्राम पेज पर promote कर सकते है | और अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको अपने अकाउंट के description में अपने कोर्स के सम्बन्ध में अच्छे से लिखा होता है | जिससे फोल्लोवेर्स आपका कोर्स लेने के लिए आकर्षित हों |
6. इंस्टाग्राम पेज बेचकर पैसे कमायें (Xpert Kamai from Instgram Page)
अगर आपने मेहनत करकर अपना instagram अकाउंट ग्रो कर लिया है और आपके पेज पर अच्छे follower और यूजर का Engagement अच्छा है, इसके साथ ही आपके खाते का टॉपिक एक niche पर है और इंस्टाग्राम पर पॉपुलर है | तो आप इस पेज को बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
अपने पेज के सही दाम पाने के लिए आपको इसकी Engagement बढानी होगी | क्योंकि पेज खरीदने वाला सबसे पहले आपके अकाउंट की Insights का स्क्रीनशॉट देखता है | इसीलिए आपको अपने फोलोवेर्स को एंगेज रखना है | अगर आपका पेज किसी अच्छी कम्पनी को पसंद अगया तो आप इसे लाखों रुपये कमा सकते हैं |
7. Account Expert Instagram Online Jobs
अगर आपने अपने instagram अकाउंट को ग्रो करना सीख लिया तो आप इसके एक्सपर्ट बन सकते हैं | आप दूसरे ब्रांड्स के instagram पेज को मैनेज कर सकते हैं और उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको ब्रांड्स से संपर्क रकना होगा | आप उनसे उनके इमेल या instagram पेज पर भी सीधे बात कर सकते हैं | या उन ब्रांड्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बी संपर्क कर सकते हैं |
8. वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (Expart Kamai For Ladies)
अगर आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं और केवल मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो इन्स्टाग्राम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है | घर का काम काज करने वाली महिलायें हो या स्कुल कोलेज में पढने वाले छात्र या अन्य कोई बेरोजगार युवक | अगर आप एक फ्रेशर भी हैं और ऑनलाइन जॉब करके पैसे के साथ नाम भी कमाना चाहते है तो आप यहाँ काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
ऑनलाइन अर्निंग एक्सपर्ट कमाई टिप्स एप (Expert Kamai App Download )
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं या सोशल मीडिया पर फोलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन अर्निंग एक्सपर्ट कमाई टिप्स एप जरुर डाउनलोड करनी चाहिए. इस एप में आपको बहुत ही शानदार तरीके से जानकारी दी गई है. एक्सपर्ट कमाई एप एंड्राइड फोन के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
Expert Kamai App Downlod Link :
निष्कर्ष : Instagram Se Paise Kaise Kamaye (Expert Kamai Instagram Follower Free)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम पैसे कमाने की एक ओर शानदारी जानकारी देने की कोशिश की है | हमने आपको आज बताया कि आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye | तथा हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye और साथ में Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी बताये |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
अगर आप पैसे कमाने वाले (Pese Kamane Bale App) दूसरे एप की जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस पेज पर जाएँ |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
सम्बंधित पोस्ट :
Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें | पैसा कमाने वाले गेम | पैसा कमाने वाले एप |
---|
Durgesh Gupta ayodhya fazaibad baniganj churha
Manmohan prajapat
nice👌👌👌👌👌👌
8305080925
मैं सीखना चाहता हूं ओके मैं कमाना चाहता हूं पैसे ठीक है थैंक यू धन्यवाद
Very good
Jay Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳……….🇨🇮🇨🇮🇨🇮…………🇮🇪🇮🇪🇮🇪……….. Love you India♥️♥️♥️………..
Rajesh Kumar
Village rampur post gogaura police station dhansoi jila Buxar Bihar
Main bhi paisa Kamana chahta hun
Nokari
Army
Very nice
9372281709 hi sir good morning. My Name is sachin Kumar
Pesa kmana
kamalraj39793@gmail.com
Payagpur post
Bahraich jila
Sacholi gram
Hello sir , I am Dinesh.
मैं दुर्गेश वर्मा आपको नमस्कार करता हूं
Ram Ram ji
Bhursingh rajprohite bikaner Rajasthan
25034002403