नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और Meaning in Hindi केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर जगत के सबसे महत्वपूर्ण शब्द IT के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं | यह शब्द जितना छोटा लगता है इसका उपयोगिता उससे कई गुना ज्यादा है | आईटी के बिना आज की दुनियां की कल्पना करना भी नामुमकिन है | जो लोग इस फिल्ड से जुड़े हैं या पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें IT के बारे में जरुर पता होगा | लेकिन जो अभी अभी इन्टरनेट की दुनियां से जुड़े हैं या IT के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह शब्द नया ही है | इसीलिए उन्हें आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपक बतायंगे की IT क्या है & IT Full Form आदि |
आईटी का फुल फॉर्म (IT Full Form in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि IT का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Information Technology” (इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी) | और हिंदी में IT का अर्थ होता है “सूचना प्रौद्योगिकी” या जानकारी देने वाले उद्द्योग ।
अगर आपको IT Job Full Form लिखा मिलते तो आप समझ लीजिये कि इसका मतलब होता है Information Technology वाली जॉब.
IT क्या होता है और आप इससे क्या समझते हो (IT Meaning in Hindi in Hindi)
आजकल सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है चाहे वो शिक्षा क्षेत्र में हो ,बिजनेस हो , इंटरनेट हो या फिर वो मोबाइल हो ।
सूचना प्रौद्योगिकी ने आज मानव जीवन को बदल कर रख दिया है क्योकि इसकी डिमांड इतनी बढ़ गयी है की आज स्कूल और कॉलेजों में सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ाया जा रहा है । ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसके अन्तर्गत कंप्यूटर और उस पर आधारित सॉफ्टवेर अप्लिकेशन और हर्ड्वेयर का उपयोग एलेक्ट्रॉनिक डेटा को क्रेयटे, प्रोसेस, सेक्योर और एक्सचेंज करने के लिये किया जाता है
इसको हम आसान भाषा में समझे तो IT के अन्तर्गत कंप्यूटर और टेली कम्यूनिकेशन सिस्टम का स्टडी, डिज़ाइन, डेवेलॉपमेंट और मैनजमेंट किया जाता है
IT का उपयोग कहाँ- कहाँ किया जाता है (Uses of IT)
सूचना प्रौद्योगिकी की वजह से इंसान की जिंदगी तेजी से बदल रही है आज के मॉडर्न टेक्नॉलॉजी लगभग IT पर ही आधारित है IT में हमें रेडियो , इंटरनेट , मोबाइल और कंप्यूटर से कई सारे साधन मिले है आज शिक्षा ,स्वास्थ्य , उद्योग ,व्यापार ,मनोरंजन और टेली
कम्यूनिकेशन आदि सब पर आधारित है पहले से ज्यादा आज के समय में बिजनेस टेक्नॉलॉजी पर निर्भर होती है और एक बेहतर कम्यूनिकेशन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिये IT को अपनाना पड़ता है
व्यापार को बढ़ाने के लिये ऑनलाइन अड्वर्टाइजमेंट के लिये जों की IT से ही संभव है जिसके द्वारा लाखों ग्राहकों तक पहुँचा जा सकता है ।
ज्यादातर कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देना के लिये IT जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहे है ।इसका उपयोग कर के अपने ग्राहकों को कॉल, ई मैल और ऑनलाइन सपोर्ट से किसी भी परेशानी का हल किया जा सकता है ।
सूचना प्रौद्योगिकी ने आज पौराणिक शिक्षा क्षेत्र को पूरे तरीके से बदल कर रख दिया है आज हम IT के मदद से घर बैठे ऑनलाइन एजुकेशन ले सकते है ऑनलाइन वीडियो और ई बुक से कितना कुछ सीख सकते है
ऐसे ही बहुत सारे ऑनलाइन अप्लिकेशन है जिसमें हर विषय के बारे में जानकारी मौजूद है
निष्कर्ष : आईटी का फुल फॉर्म क्या होता है (इट फुल फॉर्म)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको तकनीक से जुड़े ek aur महत्वपूर्ण शब्द IT के सम्बन्ध में शानदारी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि IT क्या है | IT Full Form (IT Full form) | IT Meaning in Hindi | IT का उपयोग , आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें: