नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको MSW के विषय में जानकारी देंगे | आज हम आपको बतायंगे कि MSW Full Form, MSW डिग्री कोर्स है, MSW की फीस कितनी होती है, MSW कौनसे मीडियम से कर सकते हैं, एमएसडब्ल्यू करने के फायदे क्या है, आदि.
एमएसडब्ल्यू फुल फॉर्म (MSW Course Full Form)
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि MSW की फुल फॉर्म होती है “Master of Social Work“. और एमएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म हिंदी में होता है “सामाजिक कार्य के स्वामी“.
यह एक तरह से सामाजिक कार्यकर्ता से Related कोर्स है. जिसे आप 6 साल में पूर भी कर सकते हैं। यह सुविधा केवल इग्नू में दीं गई है। अगर दोस्तों आपके पास ग्रेजुएशन में सोशलॉजी सब्जेक्ट है तो भी हम एमएसडब्ल्यू को कर सकते हैं। इसमें ऐसा नहीं है कि हम बीएसडब्ल्यू हो तभी हम एमएसडब्ल्यू करें ऐसा नहीं है । अगर सोशलॉजी सब्जेक्ट हमारे पास ग्रेजुएशन में हैै। तो भी हम एमएसडब्ल्यू कर सकते हैं ।
MSW कोर्स कहां कहां से कर सकते हैं (Best University for MSW in India)
मास्टर ऑफ सोशल वर्कर यानी एमएसडब्लू एक बेहतरीन करियर की शुरुआत के लिए बहुत सटीक कोर्स माना जाता है। यह कोर्स डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) के समाज विज्ञान संस्थान में यह कोर्स चल रहा है। इसके अलावा इग्नू विश्वविद्यालय ,मौलाना आजाद विश्वविद्यालय में भी इस कोर्स को किया जा सकता हैं|
MSW के कितने मीडियम हैं
एमएसडब्ल्यू के तीन मीडियम हैं। इंग्लिश , उर्दू हिन्दी आप किसी भी मिडियम से इस कोर्स को कर सकतें हैं।
एमएसडब्ल्यू के टाइटल ऑफ कोर्स कौन-कौन से हैं (MSW Course in Hindi)
- MSW-001 समाज कार्य का उद्गम और विकास
- MSW-002 व्यावसायिक समाज कार्य: भारतीय परिप्रेक्ष्य
- MSW-003 आधारभूत सामाजिक विज्ञान की संकल्पनाएं
- MSW-004 समाज कार्य एवं सामाजिक विकास
- MSW-005 : समाज कार्य प्रैक्टिकम
- MSW-006 समाज कार्य अनुसंधान
MSW की फीस कितनी-कितनी है (MSW Online Fee Information)
इस course को करने की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग अलग हो सकती है वैसे सामान्य एवरेज देखे तो बैचलर डिग्री के लिए कोर्स 12000 से 15000 फर्स्ट ईयर के लिए लगती है और यही कोर्स मास्टर डिग्री में 15000 से 20000 तक 1 वर्ष के कोर्स के लिए औसत है लेकिन यह फीस विभिन्न कालेजों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
समाज कार्य क्या है। सामुदाययों’समाजसेवा’वैयक्तिक आधार पर, समूह अथवा समुदाय में व्यक्तियों की सहायता करने की एक प्रक्रिया है, जिससे व्यक्ति अपनी सहायता स्वयं कर सके। समाज सेवा एक ऐसा कार्यक्रम है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति को भलि भांति पूर्वक करनी चाहिए । एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। रूढ़िवादिता का अन्त होना चाहिए । और समाज में फैली बुराइयों का खात्मा करना सामाजिक कार्य कहलाता हैं।समाज में रहकर लोगों के साथ जुड़कर उनकी सहायता करना समाज कार्य कहलाता हैं |
सोशल वर्क के फील्ड में कैरियर कैसे बनाएं (Career in Social Work)
कैरियर बनाने के लिए हमें १२ के बाद BSW या सारटीफिकेट कोर्स करना चाहिए । बीएसडब्ल्यू के बाद MSW, कोर्स किया जा सकता है। या PHD कर टीचिंग कर सकते हैं कि। इसमे आप समाज कल्याण के साथ मे अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं। किसी भी संसथा में रहकर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी नौकरी कर सकते हैं।पीएचडी यह एम फील भी कर सकते हैं इसे करने के बाद आप को P G collages में भी नौकरी मिल सकतीं हैं । आज के समय में बहुत सी संस्थाएं हैं । जो कार्य कर रही है जैसे यूनिसेफ हैं ।
बहुत से लोग नौकियां कर रहे है और MSW का फायदा उठा रहे है। क्योंकि अगर आप कहीं नौकरी करना चाहते हैं तो MSW क्ररने के बाद नौकरी की संभावना अधिक होती है। और पेकेज भी अच्छा मिलता हैं। सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी कल्याण कारी योजनाएं है जिसमें सरकार एमएसडब्ल्यू को रखती है।इस से भी अच्छा केरियर बना सकते हैं।
MSW कोर्स करने के फायदे
- MSW करने के बाद आप को समाज को अच्छे से समझना आ जाता है। पर
- इसके बाद आप सोशल वर्कर बन कर समाज सेवा भी कर सकते है।
- MSW के बाद आपको सरकारी नौकरी का मौका भी मिलेगा।
- MSW करने वालो की समाज में बहुत इज्जत होती है।
- MSW एक प्रकार का समाज सेवी कोर्स है।
- MSW करनें के बाद आप एक अच्छे समाजसेवी बन सकते हैं।
- समाज सेवा करने से हमारा मन भी प्रसन्न रहता है और हमें पैसा भी मिलता है। किसी की सहायता करते हैं तो हमारा ईश्वर भी हमसे प्रसन्न रहता है|
MHW Full Form Course in Hindi
जैसा कि आप जानते हैं कि एक शब्द से मिलते जुलते और भ वर्ल्ड होते हैं, ऐसे ही MSW से मिलता जुलता शब्द है MHW. कई बार हमें इसे समझने में गलती हो जाती है. लेकिन हम आपको बता दें कि MHW एकदम लग शब्द है. और इसका फुल फॉर्म होता है “Mental Health Withdrawal” .
निष्कर्ष – MSW Full Form Hindi
दोस्तों इसका निष्कर्ष यह ही निकालता है कि हमें एक अच्छा कार्यकर्ता बनने के लिए MSW करना चाहिए क्योंकि जब हमारे पास ग्रेजुएशन या Post graduation की Degree होगी तो इससे हम अपना कैरियर भी बना सकते हैं । समाज कल्याणी योजनाओ में भी भाग लेंगे और किसी भी संस्था में नौकरी कर सकते हैं। एक अच्छा समाज कल्याणी योजनाओ को करने से हम ईश्वर को खुश रखने में सफल हो जाएग।
यह भी पढ़ें :