नलिन खंडेलवाल -NEET Toppers Safalta Ke Mantra
इस बार नीट के टॉपर राजस्थान के नलिन खंडेलवाल बने हैं। उन्होंने 720 में से 701 अंक हासिल कर देश में पहला स्थान पाया है। उनकी परसेंटाइल 99.9999 है l नलिन ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अपने परिणाम से काफी खुश हूं। रोज करीब 8 घंटे पढ़ाई करता था। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को देना चाहूंगा। नीट परीक्षा में मेरे शिक्षकों ने पूरा साथ दिया जिस कारण मेने यह सफलता पाई है l
इशिका कामरा –
नीट की परीक्षा में टोहाना की इशिका कामरा ने आल इंडिया में 70वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इशिका का सपना है कि एमबीबीएस करके कार्डियो सर्जन बनना चाहती है। इशिका ने बताया कि 6-7 घंटे पढ़ाई करती थी। सफलता के पीछे उसके बड़ों का आशीर्वाद व माता-पिता का सहयोग रहा है। इशिका ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया को अभी तक छुआ तक नहीं है।
आशु पूनिया
आशु पूनिया ने हरियाणा में तीसरी और लड़कियों में पहली रैंक हासिल की है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी आशु ने 12वीं तक की पढ़ाई शहर के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में की है l और उसके बाद नीट की तैयारी शुरू कर दी थी । अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह जहां परिवार से पूरी तरह दूर रही। वहीं इंटरनेट का उपयोग केवल पढ़ाई तक ही सीमित रखा। आशु ने बताया कि परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के लिए वह अपने आराम के लिए प्रतिदिन केवल सात घंटे ही निकाल पाती थी। आशु ने बताया कि 12वीं की परीक्षा के बाद उसने एक बार भी टीवी चलता हुआ नहीं देखा।
NEET Toppers Safalta Ke Mantra
इन सभी टोपर्स की सफलता को देखकर लगता है कि इन्होने अपना समय कभी बर्बाद नहीं किया l न टीवी देखकर और ना ही इन्टरनेट पर l इन्टरनेट का उपयोग भी केवल पढ़ाई के लिए किया l इसीलिए दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह सफल होना चाहते हैं तो अपने समय की कीमत समझे l क्योंकि समय बहुत कीमती है l समय का सोच समझ कर उपयोग करें l
NEET 2019 का रिजल्ट और टोपर लिस्ट यहाँ देखें –
स्पेशल लिंक
पैसे कैसे कमायें | Paisa Kamane Wala Game | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं |
पैसे कमाने के तरीके | Kamai Kendra App | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स |
Mega Famous Instagram | Expert Kamai App | घर बैठे ऑनलाइन जॉब |