NPA क्या है : NPA Full Form

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम एक ऐसे शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी चर्चा हमारे देश में बहुत की जाती है | बैंक हो या बाजार, या राजनीति  NPA का मुद्दा हमेशा छाया रहता है | अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको आज यह पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि NPA क्या है | NPA Full Form | NPA Meaning | NPA के प्रकार | NPA कैसे बढ़ रहा है | NPA को कैसे रोकती है सरकार , आदि |

NPA Full Form

यह भी पढ़ें :

 NPA Full Form in Hindi (Full Form of NPA)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की NPA का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Non – Performing Asset” | और हिंदी में NPA को “गैर निष्पादित संपत्ति कहा जाता है |

 NPA क्या है (Non Performing Assets in Hindi)

बैंक का वो कर्ज जो डूब गया है और जिसके फिर से वापस आने की उम्मीद नहीं खाने के बराबर है उसे NPA कहते हैं| दूसरे शब्दों में NPA किसी बैंक द्वारा किसी कर्जदार को दी हुई वह संपत्ति होती है जो कर्जदार द्वारा लौटना अब संदिग्ध माना जाता है।

NPA कितने प्रकार का होता है (Types of NPA)

NPA तीन प्रकार का होता है :- Types of NPA

  • Sub – Standard Assets :-

यह NPA 90 दिन से लेकर 1 साल के अंदर ही रहते हैं ऐसे NPA खाते 1 साल से पहले खत्म हो जाते हैं|

  • Doubtful Assets : –

इसमें उस लोन को रखा जाता है जिसमें 1 साल तक कोई भी ब्याज नहीं आता है|

  • Loss Assets :-

इस तरह के लोन में कोई ब्याज तक नहीं दिया जाता बैंक उसको Loss में डाल देते हैं इस तरह के NPA Loans राइट ऑफ नहीं होता है|

 NPA कैसे बढ़ रहा है (Bank Ka NPA Kyo Badh Raha Hai)

NPA बढ़ने का मुख्य कारण है लोन की वापसी का ना होना छोटे-मोटे लोन की वापसी तो बैंक आसानी से कर लेती है लेकिन बड़े-बड़े लोन बैंक को वापस लेने में काफी दिक्कत होती है | 3 सालों में NPA में 3 गुना वृद्धि दर्ज की गई है जो भारतीय अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम के लिए अच्छी नहीं है।

NPA को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास : –

  1. बैंकों द्वारा घाटे की परिस्थितियों की वसूली पर
    जोर और परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियां संकल्प
    एजेंटों की नियुक्ति|
  2. बैंक में वसूली के लिए उनके मुख्यालय प्रत्येक ऋण वसूली में अधिकारियों की नियुक्ति।
  3. बैंक में जानकारी साझा करने के आधार पर
    नये ऋण स्वीकृत करना।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको देश की पूँजी के सम्बन्ध में शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि NPA क्या है | NPA Full Form | NPA Meaning | NPA के प्रकार | NPA कैसे बढ़ रहा है | NPA को कैसे रोकती है सरकार , आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *