नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज का शब्द है OCI (ओसीआई) | विदेशों में रहने वाले लोगों को तो इसकी जानकारी जरुर होगी | लेकिन भारत के लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते | इसीलिए हमने आज की पोस्ट में OCI के बारे में बताने का मन बनाया है | आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि OCI क्या होता है | OCI Full Form in Hindi (OCI Ka Full Form) | OCI कौन प्राप्त कर सकता है | OCI का फायदा | ध्यान देने योग्य , आदि |
ओसीआई फुल फॉर्म क्या है (OCI Ka Full Form)
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको पता होना चाहिए कि OCI Full Form होता है “Overseas Citizenship Of India” (ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ इंडिया) | और OCI का हिंदी में अर्थ होता है “भारत की विदेशी नागरिकता” |
OCI क्या होता हैं (OCI Card Meaning)
विदेशों की नागरिकता प्राप्त करके वही बसे भारतीय लोगों के लिए एक खास तरह की सुविधा का नाम हैं OCI कार्ड । विदेशों में रेह रहे लोगों के पास दो नागरिकता होती हैं परंतु भारतीय कानून के मुताबिक अगर कोई भारतीय नागरिक विदेश की नागरिकता लेकर वहाँ बस जाता हैं तो उसको भारत से अपनी नागरिकता छोड़नी पड़ती हैं ।
ऐसे लोग के लिए जो लोग भारत छोड़ने के बाद भारत के आने के लिए वीजा लेना पड़ता हैं इसलिए ऐसे लोगों कों लिए सरकार नें 2003 में भारत सरकार नें PIO कार्ड का संचालन किया था यह कार्ड वीजा की तरह काम करता हैं जिसे 10 साल तक के लिए जारी किया जाता था ।
इसके बाद सरकार नें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर 2006 में हैदराबाद में OCI कार्ड देने की घोषणा करी हैं । पहले PIO कार्ड कों महत्व दिया जाता था परंतु अब PIO कार्ड की प्रवधान कों खत्म करके OCI कार्ड का चलन रखने की घोषणा करी हैं ।
OCI कौन प्राप्त कर सकता हैं
ऐसा व्यक्ति जो पहले कभी भारत से जुड़ा हुआ हो जैसे उसके माता,पिता पहले 1935 से पूर्व भारत के नागरिक रहे हो ।
और अफगानिस्तान, पकिस्तान,भूटान चीन, ईरान ,श्री लंका,नेपाल, बांग्लादेश कुछ ऐसे देश हैं जहाँ भारतीय मूल के लोगों कों इसकी सेवा नही मिल सकती हैं ।
OCI कार्ड के फायदे
OCI कार्ड भारत में जीवन भर रहने, काम करने और सभी तरह के आर्थिक लेन देन की सुविधा प्रदान करता हैं OCI कार्ड धारक व्यक्ति बिना वीजा के भारत में आ सकता हैं और य़े जीवन भर के लिए मान्य हैं ।
OCI कार्ड धारकों कों ध्यान देने योग्य बातें
भारतीय गृह मंत्रालय वेबसाइट के द्वारा OCI कार्ड धारकों कों भारतीय नागरिक की तरह सब सुविधाएँ प्रदान हैं परंतु कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनको करने से मना किया जाता हैं जैसे-
• चुनाव में लड़ नही सकते हैं ।
• किसी भी सरकारी और संवैधानिक पद पर नही ले सकते हैं ।
• खेती वाली जमीन नही खरीद सकते हैं
• वोट नही दें सकते हैं ।
विदेशों से आने वालो लोगों कों 90 दिन के बाद पुलिस स्टेशन रजिस्ट्ररेशन कराना पड़ता था लेकिन अब OCI कार्ड से इनको य़े छूट मिल चूकि हैं
निष्कर्ष : OCI Full Form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको नागरिकता से सम्बंधित एक और शब्द की महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि OCI क्या होता है | OCI Full Form in Hindi | OCI Ka Full Form | OCI कौन प्राप्त कर सकता है | OCI का फायदा | ध्यान देने योग्य , आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :