PCC Kya Hota Hai (PCC Full Form in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों | ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण शब्द PCC की शानदार जानकारी लेकर आये हैं | आज हम आपको बतायंगे कि PCC Certificate Kya Hota Hai | PCC Full Form in Passport | PCC कैसे बनता है | PCC के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए | PCC की फीस कितनी होती है, आदि | अगर आपको भी देश-विदेश में आना जाना होता है तो आपके लिए आज की पोस्ट बहुत काम आ सकती है |

PCC Full Form HINDI

पीसीसी फुल फॉर्म (Full Form of PCC)

सबसे पहले आपको बता दें कि PCC की फुल फॉर्म होती है “Police Clearance Certificate” (पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) | और हिंदी में PCC का मतलब होता है | पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र” |

यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट डिवीज़न द्वारा जारी किया जाता है। पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र यानि की केवल उन्हीं लोगों को प्रदान‌ किया जाता है जिनके पास भारतीय पासपोर्ट पहले से होता है।‌ यह पीसीसी प्रमाण पत्र भारतीय पासपोर्ट धारकों को तभी प्रदान किया जाता है जब उन्हें कहीं विदेश में लंबे समय तक रहने के लिए या रोजगार के लिए वीजा चाहिये होता है | इसके अतिरिक्त विदेश में निवास स्थान में परिवर्तन आदि के लिए अपील‌ की आवश्यकता होती है।

पीसीसी का सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होता है कि देश के नागरिक का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।‌ यह केवल भारत से विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले या लंबे समय तक विदेश में रहने के लिए प्रदान किया जाता है। भारत से किसी भी विदेशी यात्रा हेतु इसे जारी नहीं किया जाता है।

पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र (PCC) पाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों में भारी भीड़ लगा करती थी | और इसे लेने वाले आवेदकों को इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन भारत सरकार ने जनता की इस समस्या को दूर करने के लिए इसकी प्रक्रिया को अब आनलाईन वेबसाइट द्वारा सुनिश्चित कर दिया है। अब PCC के लिए जनता अपने आप या किसी भी निजी साइबर कैफे से आवेदन कर सकती हैं।

पुलिस अनुमति प्रमाण (PCC) की वैधता या समय सीमा इस सर्टिफिकेट के जारी होने की दिनांक से लेकर 1 साल के लिए रहती है।

पीसीसी अपॉइंटमेंट का क्या मतलब है (PCC Appointment Means)

जब कोई व्यक्ति PCC के लिए आवेदन करता है, तो उसे अपने निवास स्थान की पुलिस अधिकारी से मिलने के लिए एक समय स्लॉट बुक करना होता है, जिसे “PCC Appointment” कहते हैं । इस समय पर, व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जानकारी को सत्यापित करने के लिए पुलिस द्वारा जांच की जाती है, और फिर उसे पुलिस पारिश्रमिक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, जो उसकी अच्छी चरित्र प्रमाणित करता है।

पीसीसी के लिए कौन-से दस्तावेज होने चाहिए (Application Type PCC Documents)

Police Clearance Certificate (Pcc) के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित मुख्य दस्तावेज होने चाहिए -:

  • आवेदनकर्ता का भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
  • पते का या निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। जैसे आधार कर्दम वोटर आईडी, आदि .

ऑनलाइन पीसीसी का फॉर्म भरते समय तो आपके पास पासपोर्ट की कोपी और पते के प्रूफ की कोपी होगी तब भी फॉर्म भर जायगा | लेकिन बाद में आपको निचे दीये गए दस्तावेज भी चाहिए होंगे :-

  • मान्य वीजा (VISA) की कॉपी होनी चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पत्र के प्रूफ में आप इनमे से किसी एक को लगा सकते हैं – जन्म प्रमाण पत्र , 10TH (मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट) , आधार कार्ड या , पैन कार्ड।
  • एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी। Employment Contract Self Attested Copy
  • मान्य वीज़ा की कॉपी।

पासपोर्ट पीसीसी ऑनलाइन आवेदन (Police clearance certificate Online Application)

Pcc के लिए आवेदन करना अब बहुत ही आसान हो गया है | अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो अपने घर बैठे ही यह काम कर सकते हो | या आप किसी साइबर कैफ़े या जन सेवा केंद्र में भी इसके लिए आवेदन कर सकते हो |

PCC FORM ONLINE

ऑनलाइन पीसीसी आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें (Apply for PCC India)

  • सबसे पहले आपको भारतीय पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल https://www.passportindia.gov.in  पर जाना होगा। आप इसे गूगल से आसानी से ओपन कर सकते हैं |
  • इसके बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जहाँ बाए हाथ की और आपको New User Registration, Existing User Login जैसे विकल्प दिखाई देंगे |
  • अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले कभी भी पंजीकरण नहीं किया है तो New User Registration फार्म पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे पीसीसी आवेदन करता की जानकारी भरनी होती है । जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, तथा एक पासवर्ड भी बनाना होता है |
  • इसके बाद आपके लिखे ईमेल पर एक्लिंक आता है जिसपर क्लिक करके आप इस फॉर्म को एक्टिव कर सकते हैं और इसके बाद ही आप अपना pcc का फॉर्म पूरा कर सकते हैं |
  • अगर आपने कभी भी इस वेबसाइट पर कोई फॉर्म भरा हुआ है तो आपको “Existing User” के विकल्प पर क्लिक करना होता है और लॉग-इन करके अपना आगे का फॉर्म भरना होता है ।
  • इसके बाद Apply For Police Clearance Certificate विकल्प पर क्लिक करें।‌
  • इसके बाद आपके सामने एक फार्म आ जाएगा इस फार्म पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी जैसे नाम, जिला और राज्य, पासपोर्ट की जानकारी, पता, लिंग, जन्मतिथि, नागरिकता, पहचान पत्र या आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड, शैक्षणिक जानकारी तथा पारिवारिक जानकारी आदि लिखनी होती है ।
  • इसके बाद आप फॉर्म को Submit कर दें ।‌
  • इसके बाद आपको पीसीसी के आवेदन की फीस भरनी है | इसके लिए पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें तथा फीस के 500 रूपये की राशि को‌ डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सहायता से जमा करा दें।
  • अब आपको PCC के लिए अपॉइंटमेंट के लिए भी डेट तय करनी होती है ।
  • इस प्रकार PCC आवेदन हेतु आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा। ‌‌

पीसीसी के आवेदन करते समय याद रखे ये बाते

अगर आप पीसीसी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए | क्योंकि फॉर्म भरते समय और भरने के बाद आपको समस्या आ सकती है | और आपका समय भी खराब हो सकता है | इसीलिए निचे दिए गए बिन्दुओं का ध्यान रखें :-

  • पीसीसी का फॉर्म भरने से पहले आपको उसके अपॉइंटमेंट की जानकारी लेनी चाहिए | क्योंकि जब आप पासपोर्ट या पीसीसी के लिए “Appointment Availability” चेक करते हैं तो आपको वहां पासपोर्ट के लिए तारिख अलग दिखाता है और पीसीसी के लिए अलग | इसीलिए आपको पीसीसी वाली तारिख देखनी है की कब मिल रही है | उसी के बाद आपको अपना फॉर्म भरना है |

PCC स्टेटस कैसे चेक करें (PCC Status Online)

जब आप पीसीसी की सारी प्रक्रिया दूर कर लेते हैं और अपॉइंटमेंट पर भी हो आते हैं तो आपको अपने फॉर्म की स्थिति देखनी होती है | उसके लिए यह स्टेप फॉलो करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आप पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें । सीधे लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • अब आपको एक पेज दिखाई देगा । यहाँ आपको बांयी तरफ “T rack Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा। यहं पर select application type” में ड्राप डाउन मेनू से “Passport/PCC/IC/GEP को क्लिक करना है।
  • इसके बाद पीसीसी फॉर्म का “File Number” और “Date of Birth” को भरें।
  • इसके बाद “CHECK STATUS” पर क्लिक कर दें ।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपको आपके एप्लीकेशन का स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

निष्कर्ष – पीसीसी फुल फॉर्म (P C C Full Form in Hindi)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक और महत्वपूर्ण शब्द PCC के उपयोगी जानकारी दी है | आज हमने आपको बताया है कि PCC क्या है | PCC फुल फॉर्म | PCC कैसे बनताहै | PCC के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए | PCC की फीस कितनी होती है, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें | और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर करें |

हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही शब्दों के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग की जानकरी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट को सब्सक्राइब जरुर करें |

जय हिंदी – जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *