नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज आपको नागरिकता से जुड़े शब्द PIO के बारे में बताया जा रहा है | जो लोग भारत से बाहर आते जाते रहते हैं उन्हें इसकी जानकरी जरुर होगी | लेकिन जो लोग नए हैं उनको आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि PIO क्या होता है | P I O Ka Full Form) | भारतीय नागरिकता की शर्ते, PIO कौन प्राप्त कर सकता है | PIO शुल्क | PIO का फायदा, आदि |
PIO Meaning in Hindi (PIO Ka Full Form)
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि PIO का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Person Of Indian Origin” | और हिंदी में PIO का अर्थ होता है “भारतीय मूल का व्यक्ति” |
PIO क्या है in Hindi (PIO Kya Hai)
एक ऐसा व्यक्ति जो कभी भारत से जुड़ा हुआ हैं परंतु अब विदेश की नागरिकता कों प्राप्त करके वही बस गया हो ।
भारत में आने के लिए कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें भारत में PIO कार्ड नही दिया जाता हैं जैसे-
• पकिस्तान
• अफगानिस्तान
• भूटान
• चीन
• ईरान
• श्री लंका
• नेपाल
• बांग्लादेश आदि ।
जो ऊपर लिखे देशो में रहते हैं और वहाँ की नागरिकता उनको प्राप्त हैं तो उनको PIO कार्ड नही दिया जाता हैं ।
भारतीय नागरिकता की शर्ते (Indian Citizens Rules)
भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत,भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए 5 ऐसे शर्ते हैं जैसे –
• जन्म
• पंजीकरण
• प्राकृतिक
• वंशानुगत एवं किसी क्षेत्र के भारत में शामिल होने के आधार पर ।
PIO कार्ड धारक कब से शुरू किया गया हैं?
19 सितंबर 2002 से
इस कार्ड कों कौन प्राप्त कर सकता हैं | Eligibility of PIO Card
इस कार्ड कों वो व्यक्ति प्राप्त कर सकता हैं जैसे-
• जिसके पास भारत का पासपोर्ट हो ।
• वह या उसके माता पिता व दादा 1935 से पूर्व भारत के नागरिक रेह चुके हो ।
किन देशो कों PIO कार्ड जारी किया जाता हैं
• अफगानिस्तान, पकिस्तान,भूटान चीन, ईरान ,श्री लंका,नेपाल, बांग्लादेश कों छोड़कर अन्य सभी देशो कों PIO कार्ड दिया जाता हैं ।
PIO कार्ड का कितना शुल्क लगता हैं | Fees for PIO Card
18 वर्ष के कम उम्र वालों के लिए 7500 रुपए और इससे ऊपर उम्र वालो के लिए 15000 रुपए लिया जाता हैं
PIO कार्ड धारकों कों क्या फायदा हैं (PIO Card Benefits)
- PIO कार्ड धारक व्यक्ति कों इससे य़े फायदा हैं की उन्हें कोई भी भारत की यात्रा के लिए उनको अलग से कोई भी वीजा की जरूरत नही पड़ती हैं
- एक बार में भारत में 180 दिनों तक रह सकते हैं ।
- PIO कार्ड के तारीख के जारी होने से आने वाले 15 वर्षो तक बिना वीजा के भारत यात्रा कर सकते हैं ।
- भारत में कार्य कर सकता हैं जैसे रिसर्च, मिशनरी, पर्वतारोहण, एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों कों छोड़कर सभी कार्य कर सकते हैं ।
एक अहम बात यहां हैं की प्रधानमंत्री मोदी नें PIO कार्ड धारकों कों वीजा लेने में हो रही परेशानियों का सामना अथवा लंबे समय से रेह रहे भारत में लोगों कों बार बार पुलिस स्टेशन जाना पड़ता हैं इन सबको देखते हुऐ उन्होने 9 जनवरी 2015 से यहां घोषणा करी थी की इन लोगों कों भी पूरी जिंदगी OCI कार्ड की तरह वीजा दिया जायेगा । इस तरह PIO कार्ड कों OCI में बदल दिया गया हैं ।
निष्कर्ष : PIO फुल फॉर्म
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको नागरिकता से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि PIO क्या होता है | PIO Ka Full Form) | भारतीय नागरिकता की शर्ते, PIO कौन प्राप्त कर सकता है | PIO शुल्क | PIO का फायदा | , आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :