नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं जो भारत सरकार की एक योजना से सम्बंधित है | वैसे तो आपने PPF योजना का नाम कई बार सुना होगा, लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि PPF क्या है | PPF Full From | PPF Meaning | PPF अकाउंट कहाँ खुलवाएं |
PPF Full From in Hindi (Full Form of PPF)
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें PPF तीन अंग्रेजी के शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है| जिसमें पहले P का मतलब Public, दूसरे p का मतलब provident और F का मतलब Fund होता है | इस प्रकार PPF की फुल फॉर्म होती है “Public Provident Fund” (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड) और हिंदी में इसे “PPF क्या है” कहते हैं |
PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड हमारे देश में सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स या बचत योजनाओं में से एक है |
PPF क्या है (PPF Meaning in Hindi)
PPF एक ऐसी योजना है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें हम अपने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं|
यह एक कर मुफ्त बचत योजना है इसके तहत PPF खाते में आए हुए ब्याज पर किसी भी तरह का कर नहीं लगता आप PPF के तहत अपने पैसे एक निश्चित समय के लिए जमा कर सकते हैं और अपने पैसे पर ब्याज पा सकते हैं|
PPF स्कीम को सरकार अपने पोस्ट ऑफिस और बैंकों के जरिए चलाती है | PPF अकाउंट खुलने के 7 साल बाद आप अपने PPF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं बीच में अगर आपको पैसे की जरूरत हो तो आप PPF अकाउंट से लोन ले सकते हैं|
PPF में किए गए निवेश से निवेशकों को लंबी अवधि के लिए छोटी बचत करने में मदद मिलती है PPF निवेश जोखिम मुक्त है इस योजना की शुरुआत सन 1968 में वित्त मंत्रालय द्वारा की गई थी भारत सरकार का उद्देश्य था कि आम लोग भी अपने भविष्य को Safe कर सके और पैसे बचा सके|
PPF ब्याज दर (PPF Interest Rate)
आपको यह जानकारी जरुर होनी चाहिए की PPF के लिए ब्याज दर हर तिमाही में सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। जैसे कि वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी पहली अप्रैल से 30 जून 2021 तक PPF की ब्याज दर 7.1% तय की गई है।
PPF अकाउंट कहाँ खुलवाएं (PPF Account Opening)
लंबे निवेश को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा PPF अकाउंट को प्रोत्साहन दिया गया है | इसका खाता आप पोस्ट ऑफिस और बैंक में खोल सकते हैं | पहले यह खाता सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक में ही खुल सकता था, लेकिन अब अन्य बैंकों को PPF खाते के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है|
PPF खाते में जमा रकम पर आप हर साल ब्याज पाते हैं| PPF पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है खाता खुलवाने के बाद तीसरे साल से आप लोन ले सकते हैं PPF लोन की ब्याज दर काफी कम होती है| PPF भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना होने से यह एक सुरक्षित निवेश माना जाता है|
PPF खाता खोलने के लिए दस्तावेज़ (PPF Account Documents)
अगर आप PPF का खाता खोलने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं | जिनकी लिस्ट यहाँ दी गई है |
- PPF खाता खोलने के लिए फॉर्म- जिसे फॉर्म A कहा जाता है | यह फॉर्म आपको किसी भी बैंक में मिल जाता है जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत हैं)
- KYC दस्तावेज – अपनी पहचान को वैरिफाई करने के लिए आपको KYC की जरुरत होती है | इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं |
- ऐड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर आईडी व् अन्य |
- पैन कार्ड तो आजकल कोई भी खाता खोलने के लिए बहुत जरुरी है |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- नॉमिनी फॉर्म – आपको अपने खाते में नॉमिनी भी बनाना होता है | जिसके लिए फॉर्म E भरना पढता है | यह फॉर्म भी किसी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है जो कि PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत है)
निष्कर्ष : PPF Full From in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि PPF क्या है | PPF Full From | PPF Details In Hindi | PPF अकाउंट कहाँ खुलवाएं आदि तो चलिए शुरू करते हैं |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी देखें :