PUC Full Form (Full form of PUCC)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin


ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आज हम आपको PUC Full Form कि जानकारी देने जा रहे हैं. दोस्तों जैसे की आपकों पता ही है की हम अपने आर्टिकल में आपकों कई सारे फुल फॉर्म के बारें में जानकारी देते रहते हैं और आज भी हम एक नए फूल फॉर्म के बारें में आपकों बताएंगे जो आपके बहुत काम आने वाली हैं । PUC क्या होता है, PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाये, PUC सर्टिफिकेट बनाने मैं कितने रुपये लगते है और PUC सर्टिफिकेट को हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आइए जानते हैं PUC सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी।

full form of pucc

PUC का फुल फॉर्म (PUC Full Form Hindi)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि PUC का फुल फॉर्म होता है “POLLUTION UNDER CONTROL“। और हिन्दी में इसका मतलब होता है “नियंत्रण के तहत प्रदूषण” होता है।

PUCC Kya Hota Hai (PUCC Full Form in Hindi)

और प्रदुषण के लिए एक प्रमाण पत्र दिया जाता है और इसके साथ एक और शब्द का उपयोग किया जाता है PUCC. यहाँ PUCC का फुल फॉर्म होता है “Pollution Under Control Certificate” और इसका हिंदी में अर्थ होता है “प्रदुषण नियन्त्रण प्रमाणपत्र” होता है

PUC सभी तरह के वाहनों जैसे- दुपहिया वाहन,चार पहिया वाहन और सभी तरह के कमर्शियल वाहनों के लिये जरूरी होता है।
जिन लोगों के पास भी PUC सर्टिफ़िकेट नही है उन्हें ये सर्टिफ़िकेट बनाना जरूरी है नही तो आपकी गाड़ी का चालान भी हो सकता है और आपने इसे बनाने में देर भी किया तो आपकों इसका जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

PUC सर्टिफ़िकेट क्या है (PUC Certificate Kya Hota Hai)

दोस्तों आपकों तो पता ही है की आज हमारे वातावरण में सबसे ज्यादा जिसने प्रदूषण्ं फैलाया है वो हमारी गाड़ियों से निकलने वाला धूआ हैं जिसके कारण आज हर गाड़ी चालक को PUC सर्टिफ़िकेट बनाना जरूरी हो गया है ताकि PUC सर्टिफ़िकेट से पता चल सके की हम लोग अपने गाड़ी की समय समय पर प्रदूषण की जांच करा रहें हैं की नही या हमारे गाड़ी से ज्यादा प्रदूषण तो नही हो रहा है।

PUC सर्टिफ़िकेट वायू प्रदूषण को कम करने के लिये ही सभी गाड़ियों का PUC सर्टिफ़िकेट होना अनिवार्य हो गया है।
PUC सर्टिफ़िकेट आपका तभी बनता है जब आपकी गाड़ी की पूरी तरह से जॉंच की जाती है और ये देखा जाता है की गाड़ी तय मानक से ज्यादा प्रदूषण तो नही कर रही है । पूरी तरह और सही जांच होने के बाद ही आपका PUC सर्टिफ़िकेट जारी कर दिया जाता है।

अगर आपकी गाड़ी ज्यादा प्रदूषण कर रही हैं और आपकों अर्जेंट PUC सर्टिफ़िकेट बनाना ही है तो आप ये सर्टिफ़िकेट बनवा सकते हो परंतु ये सर्टिफ़िकेट सिर्फ 24 घंटे के लिये ही मान्य होगा। इसके बाद आपकों गाड़ी की सेर्विस कराने के बाद ही PUC सर्टिफ़िकेट बनाना पड़ेगा।

PUC सर्टिफ़िकेट कैसे बनवाये (PUCC Certificate Kaise Banaye)

जैसे की हमने आपको बताया की ये सर्टिफ़िकेट अनिवार्य हो गया है तो अब आप ये सर्टिफ़िकेट कैसे और कहाँ से बनवा सकतें हैं । दोस्तों लगभग हर राज्य के पैट्रोल पम्प में प्रदूषण जाँच केन्द्र खुले ही होते है ऐसे में आप आसानी से PUC सर्टिफ़िकेट प्राप्त कर सकते हैं । ये प्रदूषण जांच केन्द्र हर राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से अथॉराइज्ड होता है। और आप इसको किसी भी शहर से बनाये, इसका सर्टिफ़िकेट हर राज्य में मान्य होगा। आपने जिस भी राज्य से बनाया होगा सर्टिफ़िकेट पर उस राज्य का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का नाम,केन्द्र का कोड और पता भी होगा। जिस से उन्हे पता चल जाएगा की आपने ये कहाँ से बनवाया है।

PUC सर्टिफ़िकेट बनाने में कितने रूपये लगते है (Cost of PUC Certificate)

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की इस सर्टिफ़िकेट को बनाने में कितने रुपय लग जाते होंगे।
दोस्तों इसे बनाने में ज्यादा नही सिर्फ 50 से 100 रुपय तक लग जाते है।
और ये हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है।
PUC सर्टिफ़िकेट बनाने के बाद आपके मोबाइल में इसका एक मैसेज भी आता है जिसमें आपकी गाड़ी से सम्बंधित जानकारी और शुल्क सब लिखा हुआ होता है।

PUC सर्टिफ़िकेट के लिये क्या-क्या जरूरी है (PUC Certificate Kyo Jaruri Hai)

जब भी आप अपनी गाड़ी का PUC सर्टिफ़िकेट बनाये तो अपने साथ हमेशा RC और पिछ्ला PUC सर्टिफ़िकेट ले कर जायें ।
और साथ में अपना मोबाइल भी लेकर जाये क्योकिं जांच कराते समय आपके नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपकों PUC बनाने वाले व्यक्ति को बताना होता है। और याद रखे की पिछ्ले PUC सर्टिफ़िकेट की तय अवधी खत्म होने से पहले ही करवा ले नही तो अवधि खत्म होने पर आपकों इसका जुर्माना भरना पड़ेगा।

PUC सर्टिफ़िकेट कैसे डाउनलोड करे (Pollution Certificate Download)

दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं की हम PUC सर्टिफ़िकेट को भूल जाते है या कभी गलती से गुम जाता है तो घबराये नहीं आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आप निम्न दिए गये स्टेप्स को फोल्लॉ कीजिये।

• आपकों सबसे पहले parivahan.gov.in पर जायें ।
• आपके सामने मेनू की लिस्ट खुल जाएगी जिस पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज (online services)पर क्लिक के बाद PUCC का चयन करना है।
• इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, इसमें आपको PUC सर्टिफ़िकेट को चुनना है।
• इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
• इस पेज में आपकों सर्टिफ़िकेट का REGISTRATION NUMBER,CHASSIS NUMBER,(LAST 5 CHARACTER) और दिए गए सिक्योरिटी कोड को डाल दे।
• इतने करने के बाद आप PUC DETAILS पर क्लिक कर दे ।
• आपके सामने PUC सर्टिफ़िकेट खुल जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते है।

PUC सर्टिफ़िकेट में क्या-क्या जानकारी मौजूद होती है (PUCC Me Kya Hota Hai)

PUC सर्टिफ़िकेट में आपके वाहन की पूरी जानकारी लिखी होती है जैसे-
• सर्टिफ़िकेट नंबर
• इंजन नंबर
• क्लास ऑफ़ व्हीकल
• रेजिस्टेंरेशन नंबर
• मालिक का नाम
• Chassis नम्बर
• मॉडल नंबर

सर्टिफ़िकेट के दाई तरफ जाँच की सारी जानकारी लिखी होती है जिसमें-
• इंधन
• निर्धारित मानक (Prescribed Standard CO &HC)
• और साथ में इसकी वेलीडीटी भी लिखी होती है।

निष्कर्ष : PUC Full Form (Full Form of PUCC)

दोस्तों आज की पोस्ट “PUC सर्टिफिकेट क्या होता हैं | PUC Full Form” में हमने आपको वाहन के प्रदुषण से सम्बंधित इ महत्वपूर्ण जानकारी दी है. आज की पोस्ट पढने के बाद आपने जाना है कि PUC क्या होता है, PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाये, PUC सर्टिफिकेट बनाने मैं कितने रुपये लगते है और PUC सर्टिफिकेट को हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ is पोस्ट को जरुर शेयर करें. और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कोमेंट बॉक्स में जरुर लिखें .

और ऐसी ही शानदार जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें.

जय हिन्द- जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *