ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक और उपयोगी शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं. देश की सरकार लोगों से कई प्रकार के टैक्स वसूलती है. जिनकी सही जानकारी हम सभी को होनी चाहिए. आज की पोस्ट “टीडीएस क्या है- TDS Full Form in Hindi” में हम आपको एक ऐसे ही टैक्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है. आज हम आपको बतायंगे की टीडीएस क्या है | और TDS Full Form in Hindi क्या है . और इसके क्या फायदे हैं .
TDS फुल फॉर्म इन हिंदी (TDS Full Form)
टीडीएस एक प्रकार का कर है जो हमारे द्वारा सरकार को चुकाया जाता है लेकिन हम यह टेक्स कुछ अलग प्रकार से चुकाते है
जब कोई रुपयों में भुगतान करता है जैसे – किराया (TDS on Rent), वेतन, ब्याज (TDS on Interest) आदि तब उस भुगतान में से कुछ प्रतिशत राशि कर के तौर पर काटनी होती है उस कटी हुई राशि को टीडीएस (TDS) कहा जाता है |
TDS की फुल फॉर्म होती है Tax Deducted At Source. और टीडीएस का हिंदी में अर्थ होता है “स्रोत पर कटौती” |
जो रिसीवर होता है उसे अपनी कमाई में से इनकम टैक्स/आयकर भरना होता है और स्त्रोत पर कर कटौती प्रावधान यह निश्चित करता है कि यह कर भुगतान के दौरान ही काट लिया जाए|
जो रिसीवर होता है उसको वही राशि मिलती है जिसमें से टीडीएस कट चुका हो इसलिए इस टैक्स को ‘स्त्रोत पर कटौती’ कहा गया है | आयकर विभाग ने इसके लिए एक सीमा तय की है अगर किसी व्यक्ति कर योग्य आयकर योग्य कर सीमा से कम है तो उस व्यक्ति को कर नहीं भरना होगा | जो कर स्त्रोत पर कटता है वह उस महीने के सातवें दिन तक सरकार को जमा हो जाना चाहिए |
TDS के फायदे | T D S Benefits | About TDS in Hindi
आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार TDS रिटर्न अनिवार्य है | और टीडीएस के कुछ फायदे भी होते है |
- यह टैक्स को नियमित रूप से एकत्रित करने में मदद करता है.
- सरकार के लिए TDS एक नियमित आय का स्त्रोत है |
- TDS के माध्यम से आप एक समय में अधिक राशि के टैक्स भुगतान के बोझ से बच सकते हैं और हर महीने TDS का भुगतान कर आपको आसानी रहती है |
- करदाता को कर भुगतान का एक आसान तरीका प्रदान करता है |
निष्कर्ष – TDS Ki Ful Form Kya Hai
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको सरकार द्वारा लिया जाने वाले टीडीएस ता के बारे में बताया. आज की पोस्ट में आपने जाना की टीडीएस क्या है और T D S Full Form क्या है . टीडीएस देकर आप देश चलाने के लिए सरकार की मदद करते हैं इसीलिए आपको टीडीएस भरते समय गर्व होना चाहिए.
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :