यूनिसेफ का फुल फॉर्म (UNICEF Full Form in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको UNICEF के सम्बन्ध में शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | वैसे तो आपने दुनियां के बड़े बड़े संघटनो के बारे में पहले भी कई बार सुना होगा | और हो सकता है UNICEF के बारे में भी सुना हो | लेकिन अगर आप इसके सम्बन्ध में अधिक नहीं जानते तो आज की पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि UNICEF क्या है | Full Form of U N I C E F क्या है | यूनिसेफ फुल फॉर्म | इसका कार्य, स्थापना और मुख्यालय कहाँ है आदि |

UNICEF Full Form in Hindi

यूनिसेफ फुल फॉर्म इन हिंदी (UNICEF Ka Full Form)

दोस्तों यूनिसेफ फुल फॉर्म जनाने से पहले आपको बता दें की इसके सभी शब्दों का अलग अलग मतलब का होता है |

  • U- United
  • N- nation
  • I- International
  • C- Children
  • E- Emergency
  • F- fund

अब इन सभी शब्दों को एक करके देखेंगे तो UNICEF Ka Ful Formर्म होती है  “United Nation International Children Emergency Fund” (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन एमर्जेन्सी फंड) । और हिंदी में UNICEF का मतलब होता है  “संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात निधि” ।

UNICEF क्या है (U N I C E F Kya Hai)

यूनिसेफ (UNICEF) एक ऐसी संस्था, NGO  या संगठन है जो विश्व के बच्चों लिए खाना, शिक्षा और स्वास्थ संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने का कार्य करता है। इस संस्जथा का निर्बमाण तब किया गया था जब दुनियां में द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था, और उस समय विश्व में बहुत तबाही हुई थी और बहुत मात्रा में जनहानि हुई थी। इस युद्ध के चलते लाखों बच्चों के लिए बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी | इन्ही समस्याओं को खत्म करने के लिए UNICEF का निर्माण किया गया।

UNICEF की स्थापना कब हुई

UNICEF की स्थापना 11 दिस्मबर 1946 में हुई हैं। इसकी स्थापना युनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के द्वारा की गयी थी ।

परंतु 1953 में इसे युनाइटेड नेशन सिस्टम का पेर्मानेन्ट पार्ट घोषित कर दिया गया था। इंटरनेशनल और एमर्जेन्सी शब्दो को हटाकर इसे united nation children fund बना दिया गया ।

UNICEF की स्थापना का उद्देश्य उन  सभी बच्चों और माताओं के खाने और स्वस्थ से जुड़े बीमारियों से संबंधित सुविधाओ को उन तक पहुचाने का हैं ।

UNICEF का हैड क्वाटर (UNICEF and Headquarters)

 UNICEF का हैड क्वाटर New York सिटी America में स्तिथ हैं । इसका संचालन एग्ज़िक्युटिव बोर्ड के द्वारा किया जाता हैं ।जिनमे 36 सदस्य जुड़े हैं और इनका चयन united nation economic And social council के द्वारा किया जाता हैं ।

इन.सदस्यों का कार्यकाल 3 साल का होता हैं

पूरी दुनिया में UNICEF, क्षेत्र के अनुसार काम बाँटा हुआ हैं यही 36 सद्स्य ही इन अलग अलग क्षेत्रो में काम करते हैं ।

UNICEF फंड (U N I S E F Fund)

इस संस्था में जो फंड होता हैं वो पूरी तरीके से देश के सरकार और  प्राइवेट दानदाताओ ( यानी की जो आमिर हैं और जो पैसे दान करते हैं ) उन पर निर्भर होता हैं ।UNICEF में जो देश का कोई भी व्यक्ति पैसे दान कर सकता हैं । यही पैसा UNICEF बच्चों और माताओं को प्रदान करती हैं ।

साथ ही जो जिनके पास घर नही हैं अनाथ हैं उनको रहने के लिए शेल्टर प्रदान करती हैं ।वहाँ उनके सारे खाना पीने का इन्तेजाम करा होता हैं ।

वर्तमान समय में UNICEF इस बोर्ड को दुनियाभर के 190 देशो में  चला रहा हैं

UNICEF के कार्य (Work of U N I C E F)

UNICEF (यूनिसेफ) बहुत से समाज सेवा के कार्य करता है|  लेकिन उनमें से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बता रहे हैं ।

  • यूनिसेफ पूरे विश्व में बच्चों की भोजन, शिक्षा और स्वास्थ संबंधी व् अन्य समस्याओं को दूर करने का कार्य करता है।
  • यूनिसेफ की स्थापना के समय इसका मुख्य काम द्वितीय विश्व युद्ध के कारण उत्पन्न समस्याओं में आये बच्चों की सुरक्षा करना था, लेकिन अब UNICEF पूरे विश्व के बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ पर ध्यान देता है। और दुनिया का सबसे बड़ा संघन बन चूका है |
  • यूनिसेफ पूरी दुनियां में बच्चों को बिमारियों से दूर करने के लिए और उसके टीका करण के लिए 3 बिलियन टिके पहुँचाता है।
  • यूनिसेफ भारत जैसे बहुत से देशों में HIV/Aids की जागरूकता फैलाने और इससे बचने के लिए बहुत से कार्य कर रहा है।
  • UNICEF एक ऐसा बोर्ड हैं जो शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान करता हैं और उन बच्चों का समर्थन करना जो किसी भी तरह से उनका शोषण हुआ हैं ।

निष्कर्ष : UNICEF Ka Ful Form (UNICEF Ful Form in Hindi)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको दुनियां के सबसे बड़े संगठन के सम्बन्ध में बताया है जो बच्चों और महिलाओं के लिए काम करता है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि UNICEF क्या है | UNICEF Full Form क्या है | इसका कार्य, स्थापना और मुख्यालय कहाँ है आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *