नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है | आज हम आपके लिए एक और उपयोगी शब्द WEF या W.E.F की जानकारी लेकर आये हैं | आपने इंग्लिश के पाठ या आर्टिकल पढ़ते समय इस शब्द को कई बार देखा होगा | कुछ लोग इसका मतलब जानते भी होंगे लेकिन बहुत से लोग अभी WEF के बारे में नहीं जानते | इसीलिए आज हम आपको इसकी जानकारी बता रहे हैं | आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि W.E.F क्या होता है | W.E.F Full Form (WEF ka full form) क्या होती है | WEF का मुख्यालय | WEF की स्थापना, आदि |
W.E.F Full form in Hindi (W.E.F Full Form in Notice)
दोस्तों किसी भी शब्द की जानकारी लेने से पहले उसका पूरा मतलब जान लेना अच्छा होता है | तो आपको बता दें कि WEF शब्द के दो मतलब या फुल फॉर्म (WEF Meaning) होते हैं |
- पहला- World Economic Forum
- दूसरा- With Effect From (WEF Full form in Banking)
तो आइये एक एक करके जानते हैं आखिर यह शब्द क्या हैं |
W.E.F Meaning in Hindi (WEF Meaning in Hindi)
ये एक ऐसी अंतराष्ट्रीय संस्था है जो विश्व आर्थिक मंच ,निजी और सार्वजनिक सहयोग के लिए काम करती है ये एक गैर लाभकारी संस्था है
WEF मुख्यालय कहाँ है | WEF HQ
इसका मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है । इसका मिशन है विश्व के व्यवसाय , शैक्षिक, राजनीति।और अन्य क्षेत्रो में अग्रिण लोगो के साथ लाकर क्षेत्रीय, औद्योगिक दिशा तय करना है ।
WEF स्थापना कब हुई
शुरुवात में इसका नाम European Management forum था जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी ।
परंतु बाद में इसने अपना नाम 1987 में बदलकर world econmic forum कर दिया ।
w.e.f को 1971 में नोट फॉर प्रॉफिट फाउंडेशन के रूप में स्थापित कर दिया गया ।
ये संस्था किसी भी एक व्यक्ति और निजी लोगो के फायदों को सोच कर काम नही करता है ये सब लोगो के फायदे और लाभ को सोचकर काम करता है जों सबके लिए बराबर होता है ।
इनका मुख्य रूप में ये काम होता है की सबको एक समान और सबके हित में लेकर काम करना।
क्योकि किसी भी एक व्यक्ति और एक समाज से विश्व आगे नही बढ़ता बल्कि सब को साथ में लेकर चलने में देश,समाज और विश्व की तरक्की होती है ।
इस संस्था के पहल क्या थी?
इस संस्था ने सन 2002 में स्वास्थ्य संस्था पहल के अन्तर्गत से निजी सार्वजनिक निजी क्षेत्रों के मदद से एच.आई.वी /एड्स और टी.बी जैसी बीमारियों को दूर करने के लिये पहली कोशिश करी थी ।
W.E.F का मीनिंग
इसका अर्थ यह होता है किसी चीज को किसी तारीख से जोड़ कर शुरू करना या फिर उसे उस तारीख से उस काम को प्रभाव में लाना । जैसे हम इसको एक उदहारण से समझते है-
जैसे मान लीजिए की आप दुकान के मालिक हो और आप कुछ चीजों की कीमत बढ़ाना चाहते हो क्योकि उसकी चीज की मार्केट वेल्यू बढ़ चुकी है तब आप अपने नोटिस बोर्ड में लिखते हो की हम अपनी इन चीजों की कीमत बढ़ाने जा रहे है और ये w.e.f या इन तारीख से प्रभावी ढ़ग से लागू हो जाऐगा। इससे आपके रोज आने वाले ग्राहक को पता चलता है की किस चीज की कीमत आपके यहाँ कबसे और कितनी बढ़ रही है ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको W.E.F शब्द की जानकारी दी है , जिसके दो अर्थ निकलते हैं | आज की पोस्ट में हमने जाना कि W.E.F क्या होता है | W. E. F. Full form in Hindi (WEF ka full form) क्या होती है | WEF का मुख्यालय | WEF की स्थापना, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :