WWW क्या होता है : WWW Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट में इस्तेमाल होने वाले सबसे महत्वपूर्ण शब्द www की शानदारी जानकारी लेकर आये हैं | WWW के बारे में आपने कई बार सुना होगा, पढ़ा होगा और देखा होगा | कोई भी वेबसाइट खोलने सेपहलेहम WWW का इस्तेमाल करते हैं |  आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन आपको WWW के बारे में अधिक जानकारी नही पता होगी और न ही इसका पूरा नाम । आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि WWW kya hai (what is www) | WWW Full Form in Hindi (www ka full form) | WWW का इतिहास क्या है | WWW के लाभ क्या है |

WWW Full Form

यह भी पढ़ें :

आजकल सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। कोई गूगल चलाता है तो कोई फ़ेसबुक और बहुत से ऐप का इस्तेमाल करते है । यहाँ तक कि हमारी वेबसाइट  www.onlinejobalert.co.in/ के पहले भी www लगा हुआ दिखाई देता होगा | जब कभी भी हम गूगल खोलते है तो आपने वेबसाइट की जगह में WWW तो जरूर देखा होगा और आपने यह भी सोचा होगा की ये WWW होता क्या है यह हर जगह क्यू दिखता है। WWW के कारण ही हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है।

WWW Kya Hai (WWW Ka Full Form in Computer)

WWW का फुल फॉर्म होता है  वर्ल्ड वाईड वेब (world wide web) । WWW में दुनिया भर की वेबसाइट्स का कलेक्शन होता है। इसके कारण ही हर वेबसाइट्स को उसके नाम से जाना जाता है जिसे URL कहते है ।

WWW के कारण ही दुनिया भर के सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े होते है। आप दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर कोई भी इन्फर्मेशन का पता लगा सकते है। WWW के वजह से ही हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

WWW का इतिहास क्या है (History of WWW)

अब हमारे लिए यह जानना भी जरूरी है की WWW का इतिहास क्या था। तो चलिए आपको बताते है। WWW का आविष्कार 1989 में ब्रिटिश टीम बर्नर्स ली(Tim Berners Lee) ने किया था। टीम बर्नर्स ली और सीईआरएन की 1700 से अधिक वैज्ञानिको की टीम थी जो 100 देशो में थी। तो यह लोग अपनी जानकारी एक दूसरे तक नही पहुँचा पाते थे। इसलिए इनको एक ऐसा माध्यम चहिए था, जिससे वो अपनी जानकारी एक दूसरे को पहुँचा सके। तब टीम बर्नर्स ली ने WWW का आविष्कार किया।

WWW के लाभ क्या है (Advantage of WWW)

WWW के बहुत लाभ है लेकिन हम आपको कुछ खाश विशेषताएँ बताएंगे।

  1. WWW की वजह से ही हम इंटेरनेट का इस्तेमाल कर सकते है ।
  2. हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर इन्फर्मेशन प्राप्त कर सकते है।
  3. हम कोई भी जानकारी मीनटो में पा सकते है सिर्फ WWW के कारण।
  4. हम ऑनलाइन पढ़ाई, शॉपिंग, पेमेंट्स, और भी काम ऑनलाइन कर सकते है और यह सब काम सिर्फ WWW की वजह से होता है ।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको इन्टरनेट से सम्बंधित एक शब्द की उपयोगी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि WWW kya hai (what is www) | WWW Full Form (www ka full form) | WWW का इतिहास क्या है | WWW के लाभ क्या है | अगर आप इन्टरनेट  के अच्छी तरह समझना चाहते हैं तो आपको www के बारे माँ जरुर जान लें  |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *